hdfc personal loan intetrest rates
hdfc bank personal loan interest rates, hdfc personal loan emi calculator, hdfc bank processing fees

HDFC Personal Loan 2023 | एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कैसे ले ? ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया

2/5 - (14 votes)

इस article में हम आपको HDFC Bank Personal loan के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे |
इस article में हम आपको बताएँगे कि आप किस प्रकार से HDFC Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है , आवेदन करने के लिए  कौन कौन से documents/ दस्तावेज चाहिए होते हैं ?  पर्सनल लोन की eligibility क्या है ? व्यक्तिगत ऋण का Interest Rate/ब्याज दर क्या है ?  HDFC personal loan लेने की प्रक्रिया क्या है ?
  उपरोक्त एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन से जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर की जानकारी इस लेख में हम आपको देंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

Table of Contents

HDFC Personal Loan in Hindi

अन्य सभी बैंकों की तरह ही भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक HDFC बैंक सभी पात्रों को एचडीएफसी पर्सनल लोन देती हैं |

पर्सनल लोन आप अपने व्यक्तिगत कार्य जैसे शिक्षा, शादी, घूमने, घर बनवाने, मेडिकल खर्च या कोई गैजेट आदि खरीदने के लिए कर सकते हैं, इसके आलावा आप अपने अन्य किसी भी व्यक्तिगत खर्चे के लिये इस्तेमाल कर सकते हैं |
HDFC Bank द्वारा अपने अकाउंट होल्डर्स को मात्र 10 सेकंड में Personal Loan देने का दावा किया जा रहा हैं, मात्र 10 सेकंड में लोन देने की प्रक्रिया hdfc में सभी प्रतिद्वंदी बैंकों से तेज हैं |
इसके साथ ही यदि पर्सनल लोन लेने वाले व्यक्ति का अकाउंट एचडीएफसी बैंक में नहीं हैं तो उसे बैंक द्वारा व्यक्तिगत ऋण अधिकतम 4 घंटे में दिया जायेगा |
एचडीएफसी बैंक लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई गिरवी या सुरक्षा (security) देने की जरूरत नहीं है |
हालाँकि व्यक्तिगत ऋण ग्राहक की क्रेडिट रेटिंग व् हिस्ट्री को देख कर दिया जाता हैं | HDFC बैंक द्वारा अपने प्रीमियम अकाउंट होल्डर्स के लिए Instant Personal Loan व् Pre Approved Personal Loan जैसे ऑफर दिये जाते हैं, जिनमे लोन बिना किसी डाक्यूमेंट्स व् कम ब्याज दर पर दिया जाता हैं |

HDFC Personal Loan Summary

लोन का नामएचडीएफसी पर्सनल लोन 2023
बैंक का नामएचडीएफसी
लोन चुकाने का समय12 से 60 महीने
लोन की राशी50,000 रूपये से 40 लाख रूपये तक
interest rate11.00% to 21.00% प्रतिवर्ष
प्रोसेसिंग फीसऋण राशि का 2.50% (न्यूनतम रु. 2,999 और अधिकतम रु. 25,000)
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.hdfcbank.com/
hdfc personal laon summary

एचडीएफसी पर्सनल लोन की मुख्य विशेषताएं

  1. एचडीएफसी पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी मोड पर ले सकते हैं। ऐसे में जिस मोड से आप ज्यादा उपयोग करते हैं उसे लोन लेने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।
  2. एचडीएफसी पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जिसमें आप HDFC Pre Approved Personal Loan  सिर्फ 10 सेकेंड के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं |
  3. सामान्य तरीके से hdfc personal loan लेने में अधिकतम 4 दिन का समय लगता हैं |
  4. आप किसी अन्य बैंक से पर्सनल लोन hdfc बैंक में आसानी ट्रान्सफर करा सकते हैं |
  5. जब भी आप एचडीएफसी के माध्यम से पर्सनल लोन लेते हैं,  तो आपको बहुत ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती इसमें बहुत कम डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती हैं ।
  6. यह एक ऐसा पर्सनल लोन है जिसका उपयोग आप अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं चाहे वह आपका पर्सनल काम हो या फिर प्रोफेशनल।
  7. HDFC बैंक से Personal Loan लेने पर आपके लोन की राशि को बहुत ही कम चार्जेज में Insurence Protection Cover दिया जाता हैं , जिसमे लोन की राशि के अतिरिक्त रु. 8 लाख तक का Accidental Hospitilization कवर व् रु. 1 लाख तक Death/ Permanent Disability कवर दिया जाता हैं |
  8. HDFC Personal Loan के लिये आप ऑनलाइन व् ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |

इसे भी देखें – Axis Bank Personal Loan

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन योजनाएँ

HDFC Bank Personal Loan Pre Approved Personal Loan

बैंक द्वारा समय समय पर अपने मौजूदा ग्राहकों को प्री एप्रूव्ड लोन दिया जाता हैं, इस प्रकार के लोन में hdfc बैंक किसी भी प्रकार का डाक्यूमेंट्स नहीं मांगती हैं, सिर्फ सिंगल क्लिक पर लोन की राशि आपके बैंक खाते में आ जाती हैं |
एचडीएफसी बैंक के प्री एप्रूव्ड लोन में ब्याज दर सामान्य से अधिक होता हैं |

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर

आपने किसी NBFCs या अन्य किसी बैंक से व्यक्तिगत ऋण ज्यादा ब्याज दर पर लिया हैं तो आप उस लोन को एचडीएफसी बैंक में मौजूदा ब्याज दर पर आसानी से लोन को ट्रांसफर कर सकते हैं |
एचडीएफसी बैंक द्वारा बैलेंस ट्रांसफर पर प्रोसेसिंग फीस व् अन्य चार्जेज पर कुछ छूट भी दी जाती हैं |

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन टॉप अप

आपके ऋण पर टॉप-अप सुविधा जिसमे आप अपने मौजूदा पर्सनल लोन पर बैंक से अतिरिक्त राशि ले सकते हैं, hdfc bank personal loan में यदि आपने बिना किसी विलंब के कम से कम छह नियमित ईएमआई का भुगतान किया है तो एचडीएफसीबैंक आपको इस सुविधा का लाभ उठाने देता है। आपको न्यूनतम रूपये 50,000 का टॉप-अप और अतिरिक्त स्वीकृत ऋण राशि का हिस्सा मिलेगा।

एचडीएफसी पर्सनल लोन पात्रता | Eligibilty

अगर आप एचडीएफसी बैंक के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो

  1. आपकी मासिक आय रु 25,000/- से अधिक होना चाहिए |
  2. आप किसी सरकारी, गैर सरकारी,  पब्लिक सेक्टर उपक्रम या किसी भी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत होना चाहिए |
  3. आपका सर्विस में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव व् लगातार 1 वर्ष से अपनी कंपनी में कार्यरत होना चाहिए |
  4. पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होना चाहिये ।

एचडीएफसी पर्सनल लोन राशि

अगर आप एचडीएफसी पर्सनल आपको  कम से कम ₹50000 से लेकर अधिक से अधिक 40 लाख रुपय तक की राशि पर्सनल लोन के लिये देता हैं |

SBI Bank Personal Loan in Hindi All Details

एचडीएफसी पर्सनल लोन ब्याज दर | HDFC Bank Personal Loan Interest Rate 2022

 HDFC बैंक पर्सनल लोन वर्तमान में 11% से लेकर 21% वार्षिक ब्याज पर मिलता हैं, बैंक की ब्याज दर समय समय पर बदलती रहती है , ब्याज दर जानने के लिए आपको आप सभी बैंकों के पर्सनल लोन ब्याज दर -2022 देख सकते हैं |
पर्सनल लोन की बायज दर आपके लोन रीपेमेंट कैपिसिटी, CIBIL स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री पर भी निर्भर करता हैं |

एचडीएफसी पर्सनल लोन कैलकुलेटर

hdfc personal loan emi calculator

एचडीएफसी पर्सनल लोन में आवश्यक दस्तावेज

अगर आप भी अच्छी पर्सनल लोन के माध्यम से कुछ मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसके माध्यम से आप आगे की प्रोसेस कर सकें

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. 3 महीने का सैलरी स्लिप
  4. पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
  5. Latest Form 16 or Previous Year ITR.
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

HDFC Bank Personal Loan for Businessman or Self Employed

एचडीएफसी बैंक द्वारा बिजनेसमैन एवं सेल्फ एम्प्लोयेड लोगों को भी पर्सनल लोन दिया जाता हैं, जिसके लिये निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती हैं –

  • पिछले 2 वर्ष का इनकम टैक्स फाइल रिटर्न.
  • 1 वर्ष का बैंक स्टेटमेंट जिससे बिज़नेस का लेन देन होता हैं.
  • फर्म का कोई भी रजिस्ट्रेशन या GST डाक्यूमेंट्स.
  • एड्रेस प्रूफ डाक्यूमेंट्स.
  • फोटो आई डी डाक्यूमेंट्स.

एचडीएफसी पर्सनल लोन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन

अगर आप HDFC के माध्यम से पर्सनल लोन ऑनलाइन माध्यम से लेना चाहे तो यह आपके लिए बहुत ही कारगर प्रक्रिया होगी क्योंकि इसके माध्यम से आप घर बैठे ही पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको एचडीएफसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.hdfcbank.com पर क्लिक करना होगा।
  2. जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने होम पेज खुलता है जहां पर आपको “लोन” का विकल्प दिखाई देता है।
  3. जैसे ही आप “लोन” के विकल्पों पर जाते हैं तो आपके सामने “पर्सनल लोन” का विकल्प दिखाई पड़ता है।
  4. उस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाता है।
  5. उस फार्म में आपको सभी आवश्यक जानकारी को भरना होगा जिसके अंतर्गत नाम, पिता का नाम, पता, आयु लोन का प्रकार, लोन की अवधि जैसे विकल्प दिखाई देंगे।
  6. जब आप सही तरीके से सारे विकल्प को भर लेते हैं उसके बाद सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
  7. उसके बाद ही आप को “सबमिट” का बटन दिखाई देता है जिसे क्लिक करते ही आपका ऑनलाइन पर्सनल लोन का फॉर्म सबमिट हो जाता है।
  8. उसके कुछ ही घंटों में आपको आपकी पर्सनल लोन की धनराशि आपके अकाउंट में प्राप्त हो जाती है जिसे आप अपने मन के हिसाब से निकालकर उपयोग कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिये ऑफलाइन आवेदन

अगर आप किसी कारणवश ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते हो तो ऐसी स्थिति में आप ऑफलाइन आवेदन करने के लिए भी सक्षम है।

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक की शाखा में जाना होगा।
  2. जैसे ही आप बैंक की शाखा में जाएंगे तो आपको अधिकारियों के द्वारा पर्सनल लोन से संबंधित सारी जानकारियां दी जाती हैं ।
  3. इसके बाद आपको एक फार्म दिया जाता है जिसमें सभी जानकारियों को निश्चित रूप से भरना होगा। यहां पर यह बात ध्यान देने योग्य है कि आपको सभी जानकारियों को बिल्कुल सही भरना होगा।
  4. इसके बाद उस फार्म के साथ सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा।
  5. फिर  सभी दस्तावेजों को एक साथ करके बैंक में जमा करना होगा।
  6. जैसे ही आप बैंक में जमा करेंगे उसके कुछ ही घंटों में आपको लोन राशि प्राप्त हो जाती है और आप सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

इसे भी देखें – hdfc बैंक गोल्ड लोन

एचडीएफसी पर्सनल लोन को ट्रैक करने की प्रक्रिया

अगर आपने एचडीएफसी के माध्यम से पर्सनल लोन लिया हो तो आप अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं जिसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और “एप्लीकेशन ट्रेक” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही आप क्लिक करते हैं, तो आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को भरना होगा जिसके बाद ही आपको सारी जानकारी प्राप्त हो जाती है और अगर आपका लोन अप्रूव नहीं होगा तो फिर इस बात की भी जानकारी मिल जाती है कि अभी तक प्रक्रिया चल रही है।
इस सुविधा के माध्यम से आप आवेदन किए गए एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं साथ ही साथ किसी प्रकार की दिक्कत होने पर आप बैंक से जाकर कांटेक्ट भी कर सकते हैं।

एचडीएफसी पर्सनल लोन को चुकाने का समय

 HDFC Personal Loan 1 वर्ष से लेकर अधिकतम 5 वर्ष के लिये दिया जाता हैं | यह एक प्रकार का टर्म लोन हैं, इसे आप मासिक EMI के माध्यम से भर सकते हैं |
लोन की किश्त से अधिक राशि जमा व् लोन को समय से पहले जमा करने के लिये आप इसके चार्जेज जान लो, जो हमने इसी आर्टिकल में लिखे हैं |

HDFC Personal Loan Processing Fees | प्रोसेसिंग फीस

hdfc बैंक से पर्सनल लोन लेने पर लोन की राशि का 2.5 % प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती हैं, जो न्यूनतम रु.2,999/- व् अधिकतम रु.25,000/- होता हैं |

HDFC Personal Loan Other Charges

आप निम्न सारणी के आधार पर एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के अन्य शुल्क देख सकते है :

प्री-पेमेंट या पूरा भुगतान12 EMI के पुनर्भुगतान तक प्री-पेमेंट या पूर्व भुगतान की अनुमति नही है |
बकाया लोन राशि का 25% तक ही EMI के अलावा कुछ
अन्य भागों में चुकाया जा सकता है |
प्रीपेमेंट फीस
(मूल बकाया पर)
13-24 महीने – लोन मूलधन का 4% बकाया
25-36 महीने – लोन मूलधन का 3% बकाया
36 महीने से अधिक – लोन बकाया का 2%
Overdue EMI ब्याज2% प्रति माह EMI राशि सरप्लस पर
फ्लोटिंग रेटलागू नहीं
फ्लोटिंग रेट से फिक्स्ड रेट ब्याज़ दर में
बदलने पर शुल्क
लागू नहीं
कानूनी / आकस्मिक शुल्कवास्तविक के अनुसार
स्टाम्प चार्जेज और अन्य वैधानिक
चार्जेज
राज्य के कानूनों के नियमो के अनुसार
चेक बाउंस शुल्क₹ 550/- प्रति चेक बाउंस + GST
चेक स्वैपिंग शुल्क500 रुपए + GST
अमोरटाइज़ेशन शेड्यूल शुल्क200 रुपए + GST
लोन रद्द कराने का शुल्कशुन्य 
HDFC Personal Loan Other Charges

ICICI Bank Personal Loan in Hindi All Details

एचडीएफसी पर्सनल लोन का मुख्य उपयोग

अगर आप एचडीएफसी बैंक के माध्यम से लोन लेते हैं तो उसका उपयोग करना आपके लिए आसान हो जाता है।

  1. अगर आप खुद का घर बनाना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति की वजह से आप घर को सही तरीके से पूरा नहीं कर पा रहे हैं ऐसी स्थिति में आप एचडीएफसी पर्सनल लोन का उपयोग करते हुए लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  2. आप अपनी शादी व् घर में किसी की भी शादी विवाह के लिये HDFC personal loan ले सकते हैं |
  3. इसके अतिरिक्त अगर आप खुद की कोई दुकान खोलना चाहते हैं लेकिन आपके पास कोई सहारा नहीं है, तो ऐसी स्थिति में एचडीएफसी बैंक आपका सहारा बनकर आता है और आपको आपकी दुकान के लिए पर्सनल लोन उपलब्ध कराता है।
  4. इसके अलावा युवा वर्ग का निश्चित रूप से ही बाहर जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का चलन ट्रेंड में है जहां बाहर पढ़ाई करने में लाखों रुपए खर्च होते हैं। लेकिन अगर आपके बच्चे को बाहर जाकर बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं तो ऐसी स्थिति में आप एचडीएफसी के माध्यम से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  5. अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और अपना सही तरीके से इलाज नहीं करवा पा रहे हैं, तो आप पर्सनल लोन लेकर ही सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
  6. घर या बाहर की किसी भी प्रकार की भौतिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आप निश्चित रूप से ही एचडीएफसी पर्सनल लोन का उपयोग करते हैं और लाभ लेते हैं।
  7. अगर आप पिछले कुछ दिनों से बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं पैसों की अड़चन की वजह से वह प्लान पूरा नहीं हो पाता है, तो भी आप अपना लोन लेकर अपना प्लान पूरा कर सकते हैं।
  8. किसी प्रकार की जरूरत को पूरा करने के लिए एचडीएफसी पर्सनल बैंक हमेशा बाध्य हैं ताकि आपको वह आपको सुरक्षा दे सके।

Compare HDFC Personal Loan with Other Banks

एचडीएफसी बैंकICICI बैंकऐक्सिस बैंकसिटी बैंकबजाज फिनसर्व
लोन राशि40 लाख रूपये तक20 लाख रु. तक50,000 से ₹ 15 लाख रु. तक 30 लाख रु. तक15 लाख  रु. तक
अवधि1 से 5 साल तक12 से 60 महीने12 से 60 महीने12 से 60 महीने12 से 60 महीने
ब्याज दर11.00% to 21.00%10.75% से 19%12% से 23%9.99% से शुरू11.49% से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्कलोन राशि का 2.50% तकलोन राशि का 2.25% तक GSTलोन राशि का 2% तक GSTलोन राशि का 3% तकलोन राशि का 4.13% तक
Compare HDFC Personal Loan with Other Banks

एचडीएफसी पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर

यहां पर एक बात ध्यान रखना आवश्यक है कि अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा होता है ऐसी स्थिति में ही आप सही तरीके से लोन के हकदार होते हैं। कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग ज्यादा से ज्यादा लोन ले लेते हैं और इस वजह से उनका सिविल स्कोर खराब हो जाता है। अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से ऊपर हो तो ऐसी स्थिति में आप आसानी से ही लोन ले सकते हैं और अपनी सुविधा ले सकते हैं।

एचडीएफसी पर्सनल लोन कस्टमर केयर

  • Toll Free 1800 202 6161 / 1860 267 6161 (accessible across India)
  • HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चैट बोट EVA से भी मदद ले सकते हैं |

संबंधित प्रश्न ( FAQ) –

A-HDFC पर्सनल लोन कितना मिल सकता हैं ?

एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन अधिकतम रुपए 40 लाख तक मिल सकता हैं |

B- 10000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता हैं ?

10000 की सैलरी पर बैंक द्वारा पर्सनल लोन नहीं दिया जायेगा, hdfc बैंक से पर्सनल लोन के लिए कम से कम रु. 25000 की सैलरी होना जरूरी हैं |

C- 40000 की सैलरी पर कितना पर्सनल लोन मिल सकता हैं ?

आपकी 40000 सैलरी का 40% काट कर रु.24000 बचता हैं, जिससे आप लोन की अधिकतम EMI का भुगतान कर सकते हैं , ब्याज दर 11% के हिसाब से आप 5 वर्ष के लिये लगभग रु.26 लाख तक का लोन ले सकते हैं |

D- पर्सनल लोन के लिये सैलरी कितनी होनी चाहिए ?

व्यक्तिगत ऋण के लिये सैलरी का सभी बैंकों का अलग अलग तरीका हैं, hdfc बैंक में न्यूनतम सैलरी रु.25000 होना चाहिए |

E – HDFC बैंक पर्सनल लोन राशि अकाउंट में ट्रान्सफर होने में कितना समय लेता है?

यदि पर्सनल लोन Pre Approved हैं तो आपको सिंगल क्लिक पर मात्र 10 सेकंड में लोन राशि अकाउंट में आ जाएगी, अन्य तरीको से व्यक्तिगत ऋण की धनराशि अधिकतम 4 दिनों में खाते में पहुँच जाएगी |

F- एचडीएफसी बैंक में सैलरी अकाउंट होने पर पर्सनल लोन प्राप्त करने में कैसे मदद मिलती है?

आपको hdfc pre approved loan जल्दी स्वीकृत हो सकता हैं , इसके अलावा को समय समय पर मिलने वाले पर्सनल लोन के ऑफर जैसे कम ब्याज दर व् प्रोसेसिंग फीस भी आसानी से मिल सकते हैं |

G- एचडीएफसी पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ कैसे करता है?

आप ऊपरआर्टिकल में बताये गए फॉरक्लोज़र foreclosure चार्जेज के साथ कभी भी लोन बंद कर सकते हैं |

H- What is the interest for 5 lakh loan in HDFC Bank ?

For Interest Rates 11%, Loan Amount – Rs.5 lakh,Tenure- 60 Months then EMI will be Rs.10871/- Total Interest for 5 Year is Rs.152273/-.

I- What is the minimum personal loan amount in HDFC Bank?

Hdfc personal loan minimum amount is Rs.50000.

J- What is the EMI for 3 lakhs personal loan?

For Interest Rates 11%, Loan Amount – Rs. 3 lakh,Tenure- 60 Months then EMI will be Rs.6523/- Total Interest for 5 Year is Rs.91364/-.

K- सबसे तेज पर्सनल लोन कौन बैंक देती हैं ?

hdfc बैंक ये दावा करती हैं कि मात्र 10 सेकंड में पर्सनल लोन देती हैं, इतने कम समय में पर्सनल लोन देनी की वजह से HDFC पर्सनल लोन देने वाली सबसे तेज बैंक हैं

इन्हें भी पढ़े –

Check Also

Bank of Baroda Personal Loan | Bank of Baroda Personal Loan Details | Bank of Baroda personal loan eligibility| Bank of Baroda Personal Loan Application Form | Bank of Baroda Personal Loan Interest Rates

Bank of Baroda Personal Loan,Rate of Interest, Eligibility Criteria, Apply Online -2023

Bank of Baroda Personal Loan | Bank of Baroda Personal Loan Details | Bank of …

4 comments

  1. CERAMAX TlLES Salary28500 3 sal ke liye 300000 loan

  2. AMARSLNGH BAGHEL loan 300000 teen saal ke liye salary 28500

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *