Axis Bank Personal Loan, Axis Bank Personal Loan in Hindi, Latest Axis Bank Interest Rates, Processing Charges, Online Loan Apply, axis bank personal loan customer care, axis bank personal loan status
Axis Bank Personal Loan, Axis Bank Personal Loan in Hindi, Latest Axis Bank Interest Rates, Processing Charges, Online Loan Apply, axis bank personal loan customer care, axis bank personal loan status

Axis Bank Personal Loan 2023: एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कैसे ले ? ब्याज दर, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

4.7/5 - (3 votes)

एक्सिस बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक हैं, इसका पुराना नाम यू टी आई बैंक था, इस बैंक का केंद्रीय कार्यालय मुंबई में स्थित हैं | वर्तमान में Axis Bank की 5000 से भी अधिक शाखाएं हैं, ये  व्यक्तिगत ऋण देने में देश के प्राइवेट बैंक में अग्रणी स्थान पर हैं |
इस article में हम आपको Axis Bank Personal Loan के  बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, हम जानेगे एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 2022, एक्सिस बैंक व्यक्तिगत ऋण की पात्रता व् Axis Bank Personal Loan Customer Care आदि की जानकारी के बारे में विस्तृत रूप से जानेगे |

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन | Axis Bank Personal Loan

आज के समय में हमारी कई छोटी बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिये बैंकों द्वारा हमारी मासिक आय या सालाना इनकम पर व्यक्तिगत ऋण या Personal Loan दिया जा रहा हैं |
पर्सनल लोन एक प्रकार का अनसिक्योर्ड लोन हैं, इस लोन के लिये आपको किसी भी प्रकार का गारंटर, सिक्यूरिटी (Security) व् अन्य कोई बंधक नहीं बनाना हैं |
अन्य सभी बैंकों की तरह Axis Bank भी Personal Loan अपने सभी ग्राहकों को दे रही हैं |
पर्सनल लोन आप अपने सभी पर्सनल कार्य जैसे एजुकेशन, शादी, घूमने, घर बनवाने व् मरम्मत आदि, मेडिकल खर्च, इमरजेंसी खर्चे, फर्नीचर, कोई गैजेट या अन्य कोई निजी कार्य आदि के लिए कर सकते हैं, इसके आलावा आप अपने अन्य किसी भी व्यक्तिगत खर्चे के लिये इस्तेमाल कर सकते हैं |
एक्सिस बैंक कभी आपसे आपके खर्चे के बारे में नहीं पूछता हैं | एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान हैं,  Axis Bank Personal bank apply करने की प्रक्रिया आगे इस article में बताया जायेगा |

Axis Bank Personal Loan Highlights

लोन का नामएक्सिस बैंक पर्सनल लोन
बैंकएक्सिस बैंक
लोन की राशी50000 से 40 लाख रूपये तक
ब्याज दर12% – 21% (3 वर्ष के लिये), 12% से 23% (3 वर्ष से अधिक)
आयु सीमा21 से 60 वर्ष
लोन चुकाने का समय12 से 60 महिना
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
axis bank personal loan highlights

Axis Bank Personal Loan Amount

एक्सिस बैंक रुपए 5000 से लेकर रुपए 40 लाख तक की धनराशि पर्सनल लोन के लिये देता हैं,
बैंक से आप मिनिमम Rs.50000 और मैक्सिमम Rs.40 लाख तक का ऋण ले सकते हैं, लोन की राशि एक्सिस बैंक की सभी शाखाओं के लिये एक समान हैं |
Axis Bank Personal Loan Amount की अधिकतम राशि लोन लेने वाले व्यक्ति की CIBIL Score, Risk Assesment Ratings और Loan Repayment Capicity पर निर्भर करता हैं |

SBI Bank Personal Loan in Hindi All Details

Axis bank personal loan interest rate 2023

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर बैंक के आतंरिक 1 साल का एमसीएलआर, 1 साल का स्प्रेड ऑवर एमसीएलआर का जोड़ होता हैं |
तीन या इससे कम वर्ष से कम के लिये एक्सिस बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट्स 12% से 21 % तक हैं व् तीन वर्ष से अधिक के लिए एक्सिस बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर 12 % से 23 % तक हैं |
आप सभी बैंकों के पर्सनल लोन ब्याज दर -2022 देख सकते हैं |

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर 2023

व्यक्तिगत ऋण की emi तीन कारको पर निर्भर करता हैं –

  • क्रेडिट स्कोर.
  • लोन राशि
  • लोन अवधि
    आप नीचे लिंक पर क्लिक करके emi कैलकुलेट कर सकते हैं –

Axis Bank Personal Loan EMI Calculator

Axis Bank Personal Loan Duration | अवधि

एक्सिस बैंक द्वारा पर्सनल लोन 12 से 60 महीनों (1 वर्ष से 5 वर्ष ) के लिये दिया जाता हैं, इस अवधि में आप अपने व्यतिगत ऋण को चुका सकते हैं |

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन भुगतान के नियम

पर्सनल लोन को आप equated monthly installments (EMI) के माध्यम से हर माह axis bank personal loan का भुगतान कर सकते हैं |

इसे भी देखें – Axis Bank Gold Loan, सभी जानकारी-2022

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएँ

Axis Bank Personal Loan in Hindi की विशेषताओं के बारे में जानेगे –

  • 21 से 60 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति Axis bank personal loan apply कर सकता है |
  • अगर आपको पैसो की तुरंत जरूरत है और आपको अभी चाहिए तो आप axis बैंक के instant personal loan के लिए online apply भी कर सकते हो |
  • Axis Bank से आप 50 हजार रुपए से 40 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है |
  • एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है  जो अधिकतम 23 % प्रतिवर्ष तक हो सकती हैं |
  • Axis Bank Personal Loan  को चुकाने के लिए आपको 1 साल से 5 साल तक का समय मिलता है |
  • Personal Loan को चुकाने के लिए सिर्फ EMI के माध्यम से भुगतान हर माह कर सकते हैं |
  • आपकी EMI की राशि आपके लोन की राशि व् लोन की अवधि पर निर्भर करती हैं |
  • एक्सिस बैंक द्वारा व्यक्तिगत ऋण लेने वाले लोगो को दो श्रेणी में विभाजित किया जाता है | axis बैंक के ग्राहक (existing customer) है और जिनका account axis bank में नहीं है |
  • किसी ऑफर व् स्कीम के तहत existing customer को axis bank personal loan  थोड़े कम interest rate पर मिल जाता हैं |
  • अन्य किसी बैंक और NBFCs के द्वारा लिये गए High Interest Personal Loan को axis bank में बहुत ही आसान तरीके से ट्रान्सफर कर सकते है |
  • Axis bank personal loan के लिए apply करने वाला व्यक्ति salaried person होना यानि की लोन लेने वाले व्यक्ति की रेगुलर मासिक आय होनी चाहिए |
  • axis bank के पर्सनल लोन की प्रक्रिया में 7 दिन तक का समय लग सकता है |

Axis Bank Personal Loan Eligibility | पात्रता

व्यक्तिगत ऋण आवेदन करने से पहले आपको axis बैंक के personal loan की eligibility पता होना चाहिये, लोन के लिये निम्न पात्रता होना चाहिए :

  • आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • आप वैतनिक (salaried) होना चाहिए, जिससे आपको एक रेगुलर इनकम आना चहिये |
  • नौकरीपेशा व्यक्ति अपने इनकम टैक्स प्रूफ के साथ लोन के लिये आवेदन कर सकते हैं |
  • आपकी मासिक आय कम से कम 15000 रूपये होना चाहिए |

Axis bank personal loan documents

Axis bank personal loan apply करने के लिये आपको निम्न documents की जरूरत होगी :

  • KYC documents (आइडेंटी प्रूफ / एड्रेस प्रूफ)
  • income proof (पिछले तीन महीने का सैलरी स्लिप दे सकते है)
  • पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट, जिसमे आपकी सैलरी आती हैं |
  • Personal Loan Duly filled application form.
  • Duly filled loan agreement & other required form with ECS mandate.

इसे भी देखें – HDFC Bank Personal Loan, सभी जानकारी-2023

ऐक्सिस बैंक पर्सनल लोन योजनाएँ

Axis Bank Personal Loan Pre Approved Personal Loan

बैंक द्वारा समय समय पर अपने मौजूदा ग्राहकों को प्री एप्रूव्ड लोन दिया जाता हैं, इस प्रकार के लोन में एक्सिस बैंक किसी भी प्रकार का डाक्यूमेंट्स नहीं मांगती हैं, सिर्फ सिंगल क्लिक पर लोन की राशि आपके बैंक खाते में आ जाती हैं |
सभी प्रकार के प्री एप्रूव्ड लोन में ब्याज दर सामान्य से अधिक होता हैं |

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर

आपने किसी NBFCs या अन्य किसी बैंक से व्यक्तिगत ऋण ज्यादा ब्याज दर पर लिया हैं तो आप उस लोन को एक्सिस बैंक में मौजूदा ब्याज दर पर आसानी से लोन को ट्रांसफर कर सकते हैं |
बैंक द्वारा बैलेंस ट्रांसफर पर प्रोसेसिंग फीस व् अन्य चार्जेज पर कुछ रियायते भी दी जाती हैं |

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन टॉप अप

आपके ऋण पर टॉप-अप सुविधा जिसमे आप अपने मौजूदा पर्सनल लोन पर बैंक से अतिरिक्त राशि ले सकते हैं, axis bank personal loan में यदि आपने बिना किसी विलंब के कम से कम नौ नियमित ईएमआई का भुगतान किया है तो एक्सिस बैंक आपको इस सुविधा का लाभ उठाने देता है। आपको न्यूनतम रूपये 50,000 का टॉप-अप और पहले से स्वीकृत ऋण राशि का हिस्सा मिलेगा।

Axis bank personal loan apply

Axis Bank Personal Loan in Hindi के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर ली है | अब हम जानेगे की हम पर्सनल लोन के लिए किस प्रकार से ऑनलाइन व् ऑफलाइन आवेदन कर सकते है | आवेदन की पूरी प्रक्रिया आप यहाँ से समझ सकते है |

Step #1: सबसे पहले आपको लोन की राशि का चयन करना होगा की आप कितने अमाउंट का लोन apply करना चाहते है |

Step #2: उसके बाद आपको यह देखना है की आप हर महीने कितना पैसा emi में दे सकते  है | इसके लिए आपको एक निश्चित राशि निर्धारित करनी होगी | इसके लिये आप पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते है |

Step #3: अगर आप axis बैंक के ग्राहक है तो आप Axis bank mobile app या internet banking के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए apply कर सकते है | इस लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Step #4: अगर आप axis बैंक के ग्राहक नहीं है तो आप बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर ऋण के लिये आवेदन कर सकते है | 

Step #5:  शाखा में आने के बाद आपको सबसे पहले Axis bank personal loan application form प्राप्त करना होगा | आप axis bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी यह form डाउनलोड कर सकते है |

Step #6: फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें, अपने दस्तावेज के साथ इस फॉर्म को बैंक में जमा करवा दे |

Step #7: बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा और लोन को मंजूरी के बारे में बताया जायेगा |

Step #8: ये सारी प्रक्रिया होने के बाद धन राशी आपके account में ट्रान्सफर कर दी जाती है | ये सारी प्रक्रिया होने में 7 दिन तक का समय लग सकता है |

ICICI Bank Personal Loan in Hindi All Details

Axis Bank Personal Loan Processing Fees & Charges

पर्सनल लोन के तहत आपको निम्न शुल्क व् चार्जेज देने पड़ते हैं –

चुकौती (रिपेमेंट) निर्देश / साधन वापसी शुल्कचेक / एसआई / ईसीएस / एनएएसी डेबिट निर्देश के अनादर के लिए प्रति उदाहरण ₹500 /- + जीएसटी लागू
स्वैप शुल्क (चेक / साधन)प्रति उदाहरण ₹500 /- + जीएसटी लागू
दंड ब्याज@ 24% प्रति वर्ष यानि 2% प्रति माह ओवरड्यू किस्त पर।
डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्कप्रति सेट प्रति उदाहरण ₹250 /- + जीएसटी लागू 
डुप्लिकेट परिशोधन शेड्यूल जारी करने का शुल्कप्रति सेट प्रति उदाहरण ₹250 /- + जीएसटी लागू 
लोन समझौते / दस्तावेजों की फोटोकॉपी का फिर से जारी करना प्रति सेट प्रति उदाहरण ₹250 /- + जीएसटी लागू
क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनीज (CIC) रिपोर्ट जारी करने का चार्ज प्रति सेट प्रति उदाहरण ₹50 /- + जीएसटी लागू 
डुप्लीकेट एनओसीप्रति सेट प्रति उदाहरण ₹500 /- + जीएसटी लागू
स्टैंप ड्यूटी शुल्कराज्य स्टाम्प अधिनियम के अनुसार 
फ़ॉरक्लोज़र शुल्क5% – 0 से 12 माह तक
4% – 13 से 24 माह तक
3% – 25 से 36 माह तक
2% – 36 माह के बाद
Axis Bank Personal Loan Processing Fees & Charges

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन बैंकिंग केंद्र  

बैंक में पर्सनल लोन टीयर आधारित हैं, एक्सिस बैंक पर्सनल लोन केवल निचे दिए गए स्थानों पर ही उपलब्ध है |

टीयर 1बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद
टीयर 2पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता
टीयर 3कोयम्बटूर, कोच्चि, जयपुर, लखनऊ, पटना, जमशेदपुर, वडोदरा, त्रिवेंद्रम, विशाखापत्तनम,
भुवनेश्वर, त्रिची, सूरत, नासिक, औरंगाबाद, गोवा, गुवाहाटी, नागपुर, चंडीगढ़
टीयर 4भोपाल, कालीकट, जोधपुर, मैसूर, पांडिचेरी, रायपुर, राजकोट, दुर्गापुर, देहरादून, हुबली, जालंधर, कोल्हापुर, लुधियाना, मदुरै, मैंगलोर, पटियाला, सिलीगुड़ी, रांची, तिरुनेलवेली, उदयपुर, विजयवाड़ा, इंदौर, अजमेर, इलाहाबाद, भटिंडा बेलगाम, भावनगर, भीलवाड़ा, जामनगर, कानपुर, कोटा, सलेम, उज्जैन, वारंगल, मेहसाणा
axis bank personal loan center

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक करें ?

Axis Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करने के बाद Loan Application Status का एक फॉर्म ओपन होगा |
इस फॉर्म में आपको Application ID , DOB और केप्चा कोड दर्ज करके Enquiry के आप्शन पर क्लिक करना है |
क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके लोन का status आ जायेगा |

Axis Bank Personal Loan Compare with Other Banks

अगर आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो आप एक बैंक के व्यक्तिगत ऋण को अन्य बैंक से तुलना करनी चाहिए, जिससे आपको लोन लेने में कोई परेशानी नहीं आये –

बैंक का नामब्याज दरकार्यकाललोन की राशिप्रोसेसिंग शुल्क
ऐक्सिस बैंक12% प्रतिवर्ष से शुरू12 से 60 महीने₹ 50,000 से ₹40 लाख तकलोन राशि का 2% तक + जीएसटी
HDFC बैंक11% to 21% प्रतिवर्ष12 से 60 महीने₹ 40 लाख तकलोन राशि का 2.50% तक
सिटी बैंक10.99% से शुरू12 से 60 महीने₹ 30 लाख तकलोन राशि का 3% तक
ICICI  बैंक11.50% से 19.25%12 से 60 महीने ₹ 20 लाख तकलोन राशि का 2.25% तक + जीएसटी
बजाज फिनसर्व12.99% से शुरू12 से 60 महीने₹ 25 लाख तकलोन राशि का 3.99% तक
Axis Bank Personal Loan Compare with Other Banks

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर

पर्सनल लोन के लिये एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर आप चैट बोट “Ask Aha” और टोल फ्री नंबर – 1860-419-5555 पर संपर्क कर सकते हैं |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

A- एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिये कितनी सैलरी होनी चाहिए ?

– पर्सनल लोन लेने के लिये कम से कम रुपए 15000 सैलरी होनी चाहिए |

B- क्या एक्सिस बैंक प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन देता हैं ?

– हाँ, एक्सिस बैंक समय समय पर बैंक के ग्राहकों को उनकी क्रेडिट हिस्ट्री व् रीपेमेंट कैपिसिटी के आधार पर प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन देता हैं |

C- क्या पर्सनल लोन ब्याज दर में फिक्स्ड व् फ्लोटिंग का चयन कर सकते हैं ?

– नहीं, एक्सिस बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर पर ब्याज दर फिक्स्ड रहता हैं |

D- Axis Bank Personal Loan में interest rates क्या हैं ?

– 3 वर्ष के लिये -10.25% – 21%, 3 वर्ष से अधिक-10.25% से 23% .

E-एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिये न्यूनतम आयु कितनी हैं ?

– व्यक्तिगत ऋण के लिये न्यूनतम आयु 21 वर्ष हैं |

F- एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिये अधिकतम आयु कितनी हैं ?

– व्यक्तिगत ऋण के लिए अधिकतम आयु 60 वर्ष हैं |

G- बिज़नेसमेन या self employed को एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ?

– बिज़नेसमेन या self employed को पर्सनल लोन लेने के लिए अपना पिछले 2 वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट और kyc डाक्यूमेंट्स के आधार पर आसानी से एक्सिस बैंक पर्सनल लोन मिल जायेगा |

H- How to surrender Axis bank personal loan?

– For Surrender or Foreclosure Axis Bank Personal Loan you need to given Loan Closure Application Form with KYC & submit rest of loan amount with foreclosure fees.
Forclosure Charges –
5% – 0 to 12 months
4% – 13 to 24 months
3% – 25 to 36 months
2% – after months

I- Can personal loan be transferred from one person to another person in Axis Bank?

– No, Personal Loan can not be transferred from one person to another person.

J- एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की emi भुगतान कैसे करें ?

– हर माह emi आपके वैतनिक खाते से स्वतः की काट ली जाएगी |

K-एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की किस्त जमा नहीं करने पर क्या होगा ?

– पर्सनल लोन एक प्रकार का अनसिक्योर्ड लोन होता हैं, इसमें आपको कुछ बंधक नहीं रखना होता हैं, आप emi समय पर जमा नहीं करेंगे तो आपकी क्रेडिट रेटिंग व् CIBIL Score खराब हो सकता हैं, जिससे आपको आगे किसी भी प्रकार का लोन नहीं मिलेगा |

इस आर्टिकल में हमने Axis Bank Personal Loan in Hindi, Latest Axis Bank Interest Rates, Processing Charges, Online Loan Apply, आदि सभी जानकारी के बारे में बताया हैं | आप कमेंट करके अन्य कोई सवाल पूछ सकते हैं |
धन्यवाद्

इन्हें भी पढ़े –

सिर्फ 15 मिनट में 15 लाख तक का लोन- navi app
Best Instant Personal Loan App India in August 2022
Moneytap Instant Personal Loan App सभी जानकारी
All Banks Personal Loan Interest Rates
बैंक ऑफ़ बडौदा गोल्ड लोन सभी जानकारी-2022
Hdfc बैंक गोल्ड लोन-2022
बैंक ऑफ़ इंडिया गोल्ड लोन, सभी जानकारी-2022
मुथूट फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे ले ?
एसबीआई गोल्ड लोन, ब्याज दर, पात्रता-2022
पीएनबी गोल्ड लोन, ब्याज दर, पात्रता-2022
सेंट्रल बैंक गोल्ड लोन, सभी जानकारी -2022
यूनियन बैंक गोल्ड लोन सभी जानकारी -2022
केनरा बैंक गोल्ड लोन सभी जानकारी -2022
यूको बैंक गोल्ड लोन सभी जानकारी -2022

Check Also

Bank of Baroda Personal Loan | Bank of Baroda Personal Loan Details | Bank of Baroda personal loan eligibility| Bank of Baroda Personal Loan Application Form | Bank of Baroda Personal Loan Interest Rates

Bank of Baroda Personal Loan,Rate of Interest, Eligibility Criteria, Apply Online -2023

Bank of Baroda Personal Loan | Bank of Baroda Personal Loan Details | Bank of …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *