best-instant-personal-loan-app-india
best instant personal loan app in india for 2022

10 Best Instant Personal Loan App, Instant Cash On Mobile -January 2023

3/5 - (8 votes)

10 बेस्ट इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप जनवरी 2021/10 Best Instant Personal Loan App -January 2023.

दोस्तों हमारे जीवन की सभी चीजें मोबाइल पर ऐप के रूप में आ रही हैं, तेजी से बढ़ते डिजिटिलाइजेसन की वजह से अब बैंकिंग सुविधा भी हमारे मोबाइल ऐप पर आ गयी हैं, पर्सनल लोन की प्रोसेस को फ़ास्ट करने के बहुत से मोबाइल ऐप आ गए Januaryहैं, जो एक घंटे से भी कम समय में र.1000/- से लेकर रु.5,00,000/ (पांच लाख ) तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन सीधे हमारे बैंक खाते में ट्रांसफर कर देते हैं। वही बैंक पर्सनल लोन की प्रोसेस में बहुत समय लगा देते थे, अब मोबाइल ऐप से Instant Personal Loan तुरंत मिल जाता हैं, जिससे तत्काल कैश की जरूरत पूरी हो जाती हैं ।
अगर आपको कभी तत्काल पैसे की जरूरत पड़ती है तो सबसे पहले अपने दोस्त, सहकर्मी या रिश्तेदारों से उधार मांगते हैं, लेकिन अक्सर पैसे नही मिल पाते हैं।
फिर आप अपने बैंक से पास पर्सनल लोन लेने के लिए जाते हैं, इस प्रक्रिया में बहुत समय लगता है, अंतिम में आप अपने क्रेडिट कार्ड के कैश निकालते हैं, जिसका ब्याज दर बहुत अधिक होता हैं और पैसे भी कम मिलते हैं।
आपकी इसी इंस्टेंट कैश की कमी को दूर करने के लिए कई वित्तीय संस्थान, एनबीएफसी और कुछ सरकारी व प्राइवेट बैंकों ने मोबाइल ऐप के माध्यम से Instant Personal Loan देना शुरू किया हैं । हम आपको इन्ही इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप में से 10 सबसे अच्छे लोन ऐप के बारे में बता रहे हैं ।

List of 10 Best Instant Personal Loan App – January 2023

Mobile Loan AppInterest Rate (P.A.)Loan Amount (Rs.)Processing FeeEMI/1 lakh for 1 year (Rs.)
MoneyTap13% onwardsRs.3000 to 5 lakh0.028930
CashBeanUp to 25%Rs.1500 to Rs.60000Rs.90 to Rs.200011100
Kissht14% to 28%Rs.10000 to Rs.1lakh0.0259166
Moneyview15.96% onwards5000 to 5 lakh0.029071
Kreditbee15% onwards1000 to 2 lakhRs.500 to 6%9162
mPokket12 % onwardsUp to Rs. 20000Rs.34 to Rs.2038896
EarlySalary18.00% onwardsUp to Rs. 5 lakh0 to 3%9168
Branch24 % to 36 %Up to Rs. 500000.029456
Bajaj Finserve12% to 34%Up to 25 LakhRs.500to Rs.20008896
Home Credit24.00% onwardsUp to 2.4 lakh0 to 5%9456

****Updated on 01-01-2023

Deatils of Top 10 Instant Personal Loan App- January 2023

#1. MoneyTap App- Personal Loan App

Salient Features –

  • Loan Amount: from Rs 3,000/-  to Rs 5,00,000/-.
  • Loan Duration: from 3 Months to 24  Months.
  • Interest Rate: 13% Onwards.
  • Processing Fee:  2 %  of Loan Amount + 18% GST

Eligibility –

  • Age- 23-55 Year.
  • Salary- Minimum Salary Rs. 30000/- Per Month.

Benefits –

  • Interest Rate Applicable only for Used Amount in Bank Accounts.
  • Offer Both Cash & Credit Card Facilities.
  • Select Flexible EMI & Pay Later.

Cons –

  • Processing fee 2% of Loan Amount + 18% GST

Play Store Review –

  • Downloads- 1Cr +.
  • Ratings- 4.2.
  • Review- 2,96,650.
  • Release Date – 12 July 2016.

Money Tap personal App— आज के समय में लोगों के द्वारा ज्यादा से ज्यादा इस महत्वपूर्ण ऐप का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें बड़े ही आसानी के साथ पर्सनल लोन प्राप्त हो जाता है। इस ऐप के माध्यम से आप आसानी के साथ ₹3000 से लेकर ₹500000 भी लोन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं जिसमें 3 महीने से लेकर 24 महीने तक लोन डिग्रेशन होती है और साथ ही साथ आपको इसमें इंटरेस्ट रेट 13% प्राप्त होता है। अगर आप इस ऐप के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो आप की उम्र 23 से 55 वर्ष तक होनी चाहिए साथ ही साथ आपकी तनख्वाह ₹30000 प्रति महीने निर्धारित होने चाहिए।
मुख्य रूप से इस ऐप के माध्यम से आपको  क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ही सुविधा उपलब्ध होती है और आप आसानी से ही  EMI और पे लेटर जैसे सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। अब तक इस मुख्य ऐप को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है साथ ही साथ इसकी रेटिंग भी 4.2 रखी गई है। इस ऐप से लोन लेने पर आपको 2% प्रोसेसिंग फीस लगती है, जो लोन अमाउंट का 18% अधिक जीएसटी के रूप में प्रदान होता है।

#2.Cash Bean- Personal  Loan by PC Financial

Salient Features –

  • Loan Amount: from Rs 1,500 (Fifteen Thousands) to Rs 60,000 (Sixty Thousands).
  • Loan Tenure: from 62 to 120 days.
  • Interest Rate: 0.07% per day (25.55% per annum).
  • Processing Fee: Ranges from Rs 90 ~ Rs 2,000 for one-time charge.
  • APR: Up to 74.2% .

Eligibility –

  • Indian Resident.
  • 18-56 Years Old.
  • Source of Monthly Income.

Pros –

  • No Credit History Required.
  • Variety of Repament Options.
  • Sanction amount will increase with credit score increase.

Cons –

  • High Processing Fee & APR (Annual Percentage Rate)

Play Store Review –

  • Downloads- 1Cr +
  • Ratings- 4.3
  • Review- 12,31,420
  • Release Date – 17 January 2019.

Cash bean personal Loan by PC Financial —- आज हम आपको दूसरे मुख्य ऐप के बारे में जानकारी देंगे जो आपके लिए बहुत ही कारगर साबित होगा। इस मुख्य ऐप के माध्यम से आप ₹1500 से लेकर ₹60000 तक का लोन अमाउंट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। जिस पर आपको 0.07% इंटरेस्ट रेट प्रतिदिन प्राप्त होता है, जो कहीं ना कहीं आगे बढ़कर 25.55% वार्षिक हो जाता है। इसके अलावा ही ये लोन उन्हीं लोगों को ही प्राप्त हो सकता है जो भारतीय नागरिक होने के साथ-साथ 18 से 56 वर्ष के बीच के हो और जिन की मंथली इनकम का एक निश्चित सोर्स बंधा हो।
इन ऐप से लोन लेने में आपको किसी भी प्रकार का क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं होती है साथ ही साथ आपको हाई परसेंटेज फॉर एनुअल परसेंटेज रेट प्राप्त होता है। इस मुख्य ऐप को भी आज तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है और इसकी रेटिंग 4.3 बताई गई है। इस ऐप की रिलीज करने की डेट 17 जनवरी 2019 है। जब-जब सेक्शन अमाउंट बढ़ता है तब तब क्रेडिट स्कोर भी अपने आप ही बढ़ने लगता है यह इस ऐप की मुख्य खासियत होती है।

#3.Kissht- Instant EMI Shopping, Personal Loan App

Salient Features –

  • Loan Amount: from Rs 5,000/-  to Rs 1,00,000/-.
  • Loan Tenure: from 3 to 15 Months.
  • Interest Rate: 14%- 28%.
  • Processing Fee: 2.5% (inclusive of GST).
  • APR: Between 16% and 26%.

Eligibility –

  • Indian Resident.
  • Age above 21 Year.
  • Salaried or self-employed with minimum salary Rs. 12000/- Per Month.

Pros –

  • Online Personal Loan Approve in Just 5 min.
  • Variety of Repament Options.
  • Revolving Line of credit for 2 Years.

Cons –

  • High Processing Fee & APR (Annual Percentage Rate)

Play Store Review –

  • Downloads- 1Cr +
  • Ratings- 4.4
  • Review- 4,57,342.
  • Release Date – 14 August 2015.

Kissht Instant EMI shopping personal loan app — अगर आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से इंस्टेंट लोन चाहते हैं, तो ऐसे में आपके लिए यह एप भी बहुत ही कारगर साबित होगा। जहां आपको दी जाने वाली लोन अमाउंट ₹5000 से लेकर 1000000 रुपए होती है और जिस में इंटरेस्ट रेट 14 परसेंट से लेकर 28 परसेंट होता है और प्रोसेसिंग फीस लगभग ढाई परसेंट होती है।
अगर आप इस ऐप के माध्यम से लोन लेते हैं, तो इसके लिए भारतीय नागरिक की प्राथमिकता रखी गई है और 21 वर्ष से अधिक आयु के लोग लोन ले सकते हैं। जिन लोगों की सैलरी ₹12000 प्रति महीने से ज्यादा है वह इस लोन को लेकर जल्द से जल्द लाभ ले सकते हैं। यह लोन आपको 5 मिनट में उपलब्ध हो जाता है जिसके अंतर्गत आपको 2 साल तक रिवाल्विंग लाइन ऑफ क्रेडिट प्राप्त होता है। इस ऐप को लगभग एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है एवं इसकी रेटिंग 4.4 दर्शाई गई है। इस ऐप की रिलीज डेट 14 अगस्त 2015 है जिसके बाद से ही लगातार इस ऐप का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाता रहा है।

#4. Money View Loans: Personal Instant Loan App

Salient Features –

  • Loan Amount:  Rs 10,000/-  to Rs 5,00,000/-(Five Lacs Only).
  • Loan Tenure: from 3 to 5 Years.
  • Annual Interest Rate: 16%- 39%.
  • Processing Fee: 2%-8%.

Eligibility –

  • Indian Resident.
  • Age above 18 Year.

Pros –

  • No Credit History Required.
  • Available in Over 5000 locations.
  • Application to Loan Payment all in App.

Cons –

  • High Processing Fee.

Play Store Review –

  • Downloads- 1Cr +
  • Ratings- 4.4
  • Review- 3,28,736.
  • Release Date – 20 Jun 2017.

Money view Loans personal Instant Loan App— अगर आप चाहें तो इस ऐप से भी लोन मोबाइल के माध्यम से कुछ ही मिनट में उपलब्ध कर सकते हैं इसके लिए लोन अमाउंट ₹10000 से लेकर ₹500000 उपलब्ध है जिसके लिए आपको एनुअल इंटरेस्ट रेट 16% से लेकर 39% उपलब्ध है और आपकी प्रोसेसिंग फीस 2% से लेकर 8% तक निर्धारित की गई है। अगर आप इस ऐप के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो इसमें आपको किसी प्रकार की क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता नहीं होती है और यह आपको लगभग 5000 लोकेशन पर भी आसानी के साथ उपलब्ध हो जाता है।
अब तक इस ऐप को भी लगभग एक करोड़ लोगों के द्वारा डाउनलोड कर लिया गया है जहां इसकी रेटिंग 4.4 दर्शाई जा रही है। इस ऐप की रिलीज डेट 20 जून 2017 है। इस ऐप को आप किसी भी मोबाइल से आसानी के साथ डाउनलोड करते हुए इस्तेमाल कर सकते हैं जो कहीं ना कहीं आपके लिए फायदेमंद साबित होता है और आप कुछ ही मिनटों में आसानी से लोन प्राप्त करते हुए अपने किसी भी काम को पूरा कर सकते हैं।

–Get Personal Loan up to Rs.5 Lacs  in Just 15 Min.

#5. KreditBee Instant Personal Laon App Online Loan

Salient Features –

  • Loan Amount: from Rs 10,000/-  to Rs 2,00,000/-.
  • Loan Tenure: from 3 to 15 Months.
  • Interest Rate: 15%- 29.95%.
  • Processing Fee: 3% (Maximum).

Eligibility –

  • Indian Resident.
  • Age above 21 Year.
  • Should Have Monthly Source of Income.

Pros –

  • 100% Online Process..
  • Fast Approval.
  • Immediate Bank Transfer.

Cons-

  • High Processing Fee & Interest Rate.

Play Store Review-

  • Downloads- 1Cr +
  • Ratings- 4.1
  • Review- 5,46,974
  • Release Date – 10 May 2018.

Kredit Bee Instant personal Loan App online Loan —- आजकल मोबाइल के माध्यम से लोन लेना बड़ा ही आसान हो गया है ऐसे में क्रेडिट बी इंस्टेंट पर्सनल लोन आपके लिए फायदेमंद हो जाता है जहां आपको ₹10000 से लेकर ₹200000 तक का लोन घर बैठे ही प्राप्त हो सकता है और उसे आप 3 से 15 महीने में आसानी के साथ चुकता कर सकते हैं जिसमें आपको लगभग 15 % से लेकर95% इंटरेस्ट रेट में लोन ले सकते हैं जिसमें प्रोसेसिंग फीस 3% निर्धारित की गई है। अगर आप इसके माध्यम से लोन लेना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि 100% ऑनलाइन प्रोसेस है जो करना बहुत ही आसान है और आसानी के साथ बैंक ट्रांसफर के माध्यम से लोन उपलब्ध हो जाता है।
इस लोन की खासियत यह है कि यह भारतीय नागरिकों के लिए बनाया गया ऐप है जिसमें 21 वर्ष से अधिक आयु वाले आसानी के साथ लोन ले सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाया जा सकता है। इस ऐप को लगभग एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है जहां इसकी रेटिंग 4.1 दर्शाई गई है और इस ऐप की रिलीज डेट 10 मई 2018 है। इस ऐप के इस्तेमाल करने से आपको बहुत ही जल्द पैसे प्राप्त हो जाते हैं और आप इसका इस्तेमाल अपने सुविधानुसार कर सकते हैं।

#6. mPokket App : Personal Loan App & Instant Student Loan App

Salient Features –

  • Loan Amount: 20,000/-.
  • Loan Tenure: 120 Days (Maximum).
  • Interest Rate: 1%- 6%. (Per Month).
  • Processing Fee: Rs.34 to Rs.203 (Excl. GST 18%).

Eligibility –

  • Indian Resident.
  • Age above 18 Year.
  • College Students & Salaried Persons.

Pros –

  • Flexible Repayment Options.
  • Rewarded for Timely Repayment.
  • Immediate Bank Transfer.

Cons –

  • Very Less Loan Amont.

Play Store Review –

  • Downloads- 50L +
  • Ratings- 4.3
  • Review- 3,64,620
  • Release Date – 7 Dec 2016.

mpokket App personal Loan app & Instant student loan app —- कभी-कभी हमें कुछ छोटे कामों के लिए भी लोन की आवश्यकता होती है जो हम आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ऐसे में एम पॉकेट एप पर्सनल लोन आपके लिए फायदेमंद साबित होता है जहां आपको ₹20000 का लोन आसानी से उपलब्ध हो जाता है जिसमें 120 दिन के अंदर आपको लोन चुकता करना होता है और जिस में इंटरेस्ट रेट 1%से लेकर 6 % प्रति महीने उपलब्ध हो जाता है। अगर हम ऐप की प्रोसेसिंग की बात करें तो वह लगभग ₹34 से लेकर ₹203 है, जो कि लगभग 18 परसेंट मानी जाती है।
इस लोन को लेने के लिए भारतीय नागरिक होना आवश्यक है इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक आयु होना भी जरूरी माना गया है जिसमें विद्यार्थी और महिलाएं भी इस लोन को लेकर अपना काम आसान कर सकते हैं। इस लोन की एक खासियत यह है कि इसमें आपको आसानी से भी रीपेमेंट ऑप्शन उपलब्ध हो जाता है  और इसमें आने के साथ ही पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं। अब तक इस ऐप को लगभग पचास लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है जहां इसकी रेटिंग 4.3 बताई जाती है और इस की  रिलीज डेट 7 दिसंबर 2016 है।

#7. EarlySalary- Salary Advance & Personal Loan App

Salient Features –

  • Loan Amount: from Rs 3,000/-  to Rs 5,00,000/-.
  • Loan Tenure: from 90 Days to 24  Months.
  • Interest Rate: 0%- 30%.
  • Processing Fee: Rs. 399+ 18% GST to 2 %  of Loan Amount + 18% GST.

Eligibility –

  • Indian Resident.
  • Age above 21 Year.
  • Minimum In Hand Salary Rs.15000/-.

Pros –

  • Loan Amount upto Rs.5,00,000/-.
  • No Pre Payment Charge.
  • Immediate Bank Transfer.

Cons –

  • Only for Salaried Person.

Play Store Review –

  • Downloads- 50L +
  • Ratings- 4.4
  • Review- 1,28,514
  • Release Date – 22 Feb 2016.

Early salary — salary Advance & personal Loan App — अगर आप इंस्टेंट लोन लेना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जहां आप इसके माध्यम से ₹3000 से लेकर ₹500000 तक का लोन आसानी से उपलब्ध कर सकते हैं। अगर आप लोन लेते हैं तो आपको 90 दिन से लेकर 24 महीने तक आसानी से ही लोन चुकता करने का समय प्राप्त होता है, जहाँ इंटरेस्ट रेट जीरो परसेंट से लेकर 30 परसेंट तक मिल जाता है। इस ऐप से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस ₹399 से लेकर 18 पर्सेंट जीएसटी के आधार पर लोन प्राप्त हो जाएगा।
इस ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना आवश्यक है साथ ही साथ आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होना जरूरी माना गया है। इस ऐप को लगभग पचास लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है जहां इसकी रेटिंग 4.4 निर्धारित की गई है। इस ऐप की रिलीज डेट 22 फरवरी 2016 है।

#8.Branch Personal Loan App

Salient Features –

  • Loan Amount: Upto Rs 50,000/-.
  • Loan Tenure: from 61 Days to 180 Days.
  • Interest Rate: 24%- 36%.
  • Processing Fee: from 2% of Loan Amount + 18% GST.

Eligibility –

  • Indian Resident.
  • Age above 21 Year.

Pros –

  • No Late fee or Rollover Fee on Loan
  • Free Credit Score.
  • Immediate Bank Transfer.

Cons –

  • High Interest Rates.

Play Store Review –

  • Downloads-1Cr +
  • Ratings- 4.5
  • Review- 3,82,548
  • Release Date – 19-Mar-2015.

Branch personal Loan App– आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, जहां आपको आसानी से ही 50000 से ऊपर का लोन प्राप्त हो जाता है, जिसे चुकता करने का समय 71 दिन से लेकर 180 दिन होता है और interest रेट 24% से लेकर 36% निर्धारित किया गया है और प्रोसेसिंग फीस लगभग 2% तक होती है।
अगर आप भारतीय नागरिक हैं और साथ ही साथ आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक है, ऐसे में ही आप लोन लेने के लिए बाध्य होते हैं। इस ऐप के माध्यम से लोन लेने पर आपको फ्री क्रेडिट स्कोर प्राप्त होता है जो आसानी से ही आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। इस ऐप को लगभग एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और जहां पर रेटिंग 4.5 निर्धारित की गई है। इस ऐप की रिलीज डेट 19 मार्च 2015 है।

#9. Bajaj Finserv- Instant Loans, Credit Card, EMI Card App

Salient Features –

  • Loan Amount: Rs 30,000/- to Rs.25,00,000/-.
  • Loan Tenure: from 12 Months to 84 Months.
  • Interest Rate: 12%- 34%.
  • Processing Fee: Rs.500/- to Rs.2000/-

Eligibility –

  • Indian Resident.
  • Age above 21 Year.
  • Professional & Salaried Person.

Pros –

  • Maximum Amount Rs.25 Lacs.
  • Fast Process.
  • Available in more than 5000 locations.

Cons –

  • High Interest Rates.

Play Store Review –

  • Downloads-1Cr +
  • Ratings- 3.9
  • Review- 2,95,744
  • Release Date – 18-Sep-2012.

Bajaj Finserv instant Loans, credit card, EMI card app — आज हम आपको ऐसे मुख्य एप के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो आपको बहुत ही जल्द प्राप्त होते हैं जिसमें से एक नाम बजाज फाइन सर्व इंस्टेंट लोन का आता है। इस ऐप के माध्यम से आपको आसानी से ही ₹30000 से लेकर ₹ 25 लाख का लोन प्राप्त हो सकता है जिसमें इंटरेस्ट रेट 12% से लेकर 34% मिलता है और साथ ही साथ उस लोन को 12 महीने से लेकर 84 महीने तक चुकता कर सकते है। इस ऐप के माध्यम से लोन लेने पर आपको ₹500 से लेकर ₹2000 तक प्रोसेसिंग से उपलब्ध होती है। अगर आप इसके माध्यम से लोन लेते हैं, तो आप बहुत ही जल्द ऑनलाइन रूप से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप भारतीय नागरिक हैं साथ-साथ आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक है तो आप बहुत ही जल्द इस ऐप के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं जहां पर आप को हाई इंटरेस्ट रेट प्राप्त होता है और इस ऐप को अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इसकी रेटिंग 3.9 निर्धारित की गई है। इसकी रिलीज डेट 18 सितंबर 2012 निर्धारित है।

#10 HomeCredit- Personal L0an

Salient Features –

  • Loan Amount: Rs 10,000/- to Rs.2,40,000/-.
  • Loan Tenure: from 6 Months to 51 Months.
  • Interest Rate/APR: 19%- 56%.
  • Processing Fee: 0% to 5%.

Eligibility –

  • Indian Resident.
  • Age above 21 Year.
  • Should Have Monthly Source of Income.

Pros –

  • 100% Online Process.
  • Fast Approval.
  • Immediate Bank Transfer.

Cons –

  • High Interest Rates.

Play Store Review –

  • Downloads- 1Cr+
  • Ratings- 4.3
  • Review- 2,52,809
  • Release Date – 29-Oct-2019.

Home credit personal Loan — अगर बात इंस्टेंट लोन की होती है, तो सबसे पहले हम उस बारे में बात करते हैं जो जल्द से जल्द कुछ ही मिनटों में लोन उपलब्ध करा देते हैं ऐसे में होम क्रेडिट पर्सनल लोन का नाम भी हमारे लिस्ट में शामिल है। जिसके माध्यम से ₹10000 से लेकर ₹240000 तक का लोन आसानी से ही प्राप्त हो जाता है और इस लोन को चुकता करने का समय 6 महीने से लेकर 51 महीना रखा गया है इसके अलावा इंटरेस्ट रेट 19 % से लेकर 56% निर्धारित कर दिया गया है। इस एप् के माध्यम से लोन लेने पर 0% से लेकर 5% तक प्रोसेसिंग फीस उपलब्ध होती है।
यह एक हंड्रेड परसेंट ऑनलाइन प्रक्रिया है जो आसानी से ही बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है। इसका लाभ आप सभी ले सकते हैं, जब आप भारतीय नागरिक होने के साथ-साथ 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हो। अब तक इस ऐप को  पूरे देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है इसके अलावा इसकी रेटिंग 4.3 निर्धारित की गई है। इस ऐप की  रिलीज डेट 29 अक्टूबर 2019 है।

–गोल्ड लोन कैसे और कितना मिलता हैं ? ब्याज दर क्या होती हैं ?

आज के समय में लोग बेहतर सुविधाएं प्राप्त करने के लिए इंस्टेंट लोन का इस्तेमाल करते हैं जो बहुत ही आसान होता है और जिसे ऑनलाइन माध्यम से भी पूरा किया जा सकता है। जब भी आप इंस्टेंट लोन लेते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित होता है क्योंकि इसमें आपको इंटरेस्ट रेट के अलावा कई सारी सुविधाएं प्राप्त होती हैं जो आप घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं और अपने किसी भी रुके हुए कार्य को पूरा कर सकते हैं।

In this article we give details about top 10 instant personal loan app in India for April 2021, इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए कमेंट करे |

धन्यवाद्

इन्हें भी पढ़े-

Check Also

Bank of Baroda Personal Loan | Bank of Baroda Personal Loan Details | Bank of Baroda personal loan eligibility| Bank of Baroda Personal Loan Application Form | Bank of Baroda Personal Loan Interest Rates

Bank of Baroda Personal Loan,Rate of Interest, Eligibility Criteria, Apply Online -2023

Bank of Baroda Personal Loan | Bank of Baroda Personal Loan Details | Bank of …

One comment

  1. Gatwhari rode

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *