हम सभी के जीवन में कभी ना कभी एक ऐसा पड़ाव आता है जब हमें तुरंत पैसों की बहुत जरूरत होती है और हमारे बैंक अकाउंट पूरी तरह से खाली पड़े हुए होते हैं ।ऐसे में आपको पैसों के लिए अपने सगे संबंधियों और दोस्तों यारों से उधार मांगना पड़ जाता है लेकिन कभी-कभी हमको उनसे विशेष सहायता नहीं प्राप्त होती हैं। यदि आप भी ऐसी समस्या को झेल रहे हैं तो अब आपको और अधिक झेलने की जरूरत नहीं है ।आज हम आपको ऑनलाइन सिर्फ एक मोबाईल एप के जरिए लोन लेने की जानकारी देंगे , इस ऐप का नाम है Navi Loan App जो Flipkart के फाउंडर सचिन बंसल द्वारा 2020 में स्टार्ट किया गया, इस ऐप के माध्यम से आप पांच लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। Navi App के जरिए आप कैसे तुरंत लोन कैसे ले सकते हैं ? कितने दिनों के लिए लोन ले सकते है और इससे आपको कितने प्रतिशत का ब्याज देना होता है ? How to get Navi Mobile Personal Loan ?
इन सभी की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी |
Table of Contents
Navi App क्या हैं ?
Navi App एक Instant Personal Loans App हैं इस ऐप के जरिए आपको पर्सनल लोन रु.10,000 से रु.5,00,000 तक तुरंत ले सकते हैं बारे में और अधिक जानकारी निम्न प्रकार से हैं
Navi Loan App Features, Navi लोन की विशेषताएं
Navi Mobile App के बहुत से फीचर्स के बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है ।इसलिए आपको Navi Loan के फीचर्स के बारे में जानना भी जरूरी है
- Navi Loan App के जरिए सिर्फ कुछ क्लिक करके आप रु.10,000 से रु.5,00,000 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है |
- Navi App में ब्याज दर (Reducing Principal Amount ) घटते हुए राशि पर लगती हैं |
- Navi Loan App की एक और खासियत जोकि यूजर्स को मिलती है इसमें लोन का पैसा आपके डायरेक्ट अकाउंट आता है ।
- अन्य माध्यम से लोन लेने पर आपके बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है, Navi Mobile App में आपको न ही सैलरी स्लिप और ना ही बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है ।
- Navi App के जरिए कम से कम डॉक्यूमेंट में लोन देने की सुविधा प्रदान करता है ।
- Navi Mobile App से Personal लोन लेने के लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटीज़ नहीं देनी पड़ती हैं, ये 100% Colletral Free लोन हैं |
Navi Personal Loan के लिये जरूरी डॉक्यूमेंट
Navi – Instant Personal Loans App के लिए सिर्फ 2 डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती हैं-
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
Navi Personal Loan App Eligibility
Navi Loan App से लोन लेने के लिए निम्न Eligibility होना चाहिए –
- Navi Mobile Loan App के लिए आपका इंडियन सिटीजन होना अनिवार्य है।
- Navi Loan App से लोन लेने वाले की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना आवश्यक है ।
Navi Loan App से कितना Personal लोन ले सकते है ?
- नवी ऐप से 10,000 रुपए से लेकर 5,00,000 रुपए तक का लोन मिलता है ।
- Navi Mobile Loan App पर कस्टमर को लोन यहां 3 से 36 महीनो के लिए लोन दिया जाता है ।
- Navi App पर कस्टमर को 16% से 36% तक का सालाना इंटरेस्ट भरना पड़ता है ।
- Navi App के जरिए पर्सनल लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस 99% देना पड़ता है, (Minimum Rs 1,499+GST = Rs.1769/- and Maximum Rs 7,499+GST= Rs.8849/-) ।
देखे- गोल्ड लोन कैसे मिलता हैं ? गोल्ड लोन कितना मिलता हैं ? सभी जानकारी
Navi Personal Loan ब्याज दर
पर्सनल लोन ब्याज दर 16 से 36% वार्षिक हैं, नवी ये ब्याज घटते हुए ब्याज पर लगाता हैं |
नवी पर्सनल लोन इंटरेस्ट कैलकुलेटर-2023
Navi Loan App पर instant Personal Loan के लिए अप्लाई करने का तरीका
1.आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Navi App को डाउनलोड करना होगा
2.) इसके ठीक बाद आपको अपने मौजूदा मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होता है, वही मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से भी जुड़ा होना चाहिये ।
3.) इसके बाद आपको Navi मोबाइल App में खुद से जुड़ी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके लोन अप्रूवल चेक करना होता है।
4.) Navi App में अगर आपका पर्सनल लोन अप्प्रूव हो जाता हैं तो आपको अपनी लोन की राशि व् EMI को सेलेक्ट करना होता है ।
5.) Navi Mobile App में फिर आपको अपने दस्तावेज भरने है आधार कार्ड और पैन कार्ड |
6.) नवी एप में आगे की प्रक्रिया में आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होती है ।
7.) Navi Personal Loan App में इसके बाद लोन की राशि प्रोसेसिंग फीस काटने के बाद आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी ।
8.) इस तरह से आपके Navi Loan App पर instant Personal Loan लेने की प्रक्रिया पूरी हुई।
Navi Loan App पर instant Personal Loan लेने की प्रक्रिया उसको समझने के लिए एक छोटा सा डाटा नीचे दिया गया है इसको देखकर आप समझ सकते है ।
उदाहरण –
लोन अमाउंट Rs.50,000/-
समय सीमा 12 महीने
ब्याज दर 22% (Reducing Principal Balance Transfer )
आपके द्वारा कुल ब्याज देय Rs.6,157/-
इसकी प्रोसेसिंग फीस Rs.1,769/-
आपके बैंक में पैसा डायरेक्ट खाते में आएगा Rs. 48,231/-
देखे- शिक्षा ऋण, Education Loan की सभी जानकारी -2023
Navi Mobile App का कस्टमर केयर
Navi Mobile App का कस्टमर केयर नंबर +91 80108 33333 और Email ID – help@navi.com हैं, आप इन दोनों के माध्यम से Navi App के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं |
Navi Loan App का पता
Navi App का पता
Ground Floor, Salarpuria Business Center, #93,4th B Cross Road
5th A Block, Koramangala Industrial Layout
Bangalore – 560095
नवी इंस्टेंट ऐप के जरिए लोन कौन कौन से स्टेट देते है ?
नवी के जरिए 150 से भी अधिक शहरो में लोन देने की सुविधा देती है जो निम्न राज्यों के है –
दिल्ली, महाराष्ट्रा, कर्नाटक, तमिल नाडु, वेस्ट बंगाल, पंजाब, गुजरात, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखण्ड, आंध्र प्रदेश, हरयाणा, केरला और पांडिचेरी |
नवी ऐप के जरिए लोन कौन कौन से लोन ले सकते हैं ?
Navi से आप दो तरह के लोन ले सकते हैं –
- पर्सनल लोन.
- होम लोन.
नवी मोबाइल ऐप को अन्य मोबाइल ऐप से तुलना करें
तत्काल पर्सनल लोन के लिए अभी आवेदन करें- मोबाइल से कुछ ही स्टेप्स में-क्लिक करें
अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन- Frequently Asked Questions-
Navi Mobile App पर आपको Instant Personal Loan रु.10,000 से रु.5,00,000 लाख रुपए तक मिल सकता हैं |
Navi App पर आपके बैंक के खाते के लेन-दें की डिटेल्स, आधार कार्ड और पेन कार्ड की जानकारी से CIBIL, EQUIFAX, CRIF आदि रिपोर्ट के आधार पर Personal Loan की राशि व् ब्याज दर तय किया जाता हैं |
Navi App पर पर्सनल लोन के लिये कस्टमर को 16% से 36% तक का सालाना इंटरेस्ट भरना पड़ता है । ये ब्याज दर घटते हुए मूल राशि पर लगता हैं (Reducing Principal Balance).
Navi Mobile Loan App पर कस्टमर को लोन यहां 3 से 36 महीनो के लिए लोन दिया जाता है ।
Navi से Personal Loan लेने में NAVI कंपनी के अनुसार अधिकतम 15 मिनट का समय लगता हैं |
Navi App को आप अपने गूगल प्ले स्टोर में जाकर “NAVI LOAN” APP सर्च करके download कर सकते हैं |
Navi मोबाइल App से Personal Loan की EMI आपके द्वारा लिंक किये गए बैंक खाते से कटेगी |
NAVI LOAN APP CUSTOMER CARE MOBILE NUMBER- +91 80108 33333
NAVI MOBILE LOAN APP CUSTOMER CARE EMAIL ID – help@navi.com.
हाँ, Navi App से Personal Loan लेना सेफ (सुरक्षित) हैं, NAVI APP को NAVI FINSERVE PRIVATE LIMITED कंपनी ने बनाया हैं, इस कंपनी को पहले Chaitanya Rural Intermediation Development Services Private Limited के नाम से जाना जाता था, ये February 14, 2012 में बनी थी | NAVI FINSERVE PRIVATE LIMITED RBI द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी हैं, FLIPKART के CO-Founder सचिन बंसल इस कंपनी के एक डायरेक्टर हैं |
अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर NAVI LOAN APP को लगभग 61000 लोगों ने डाउनलोड किया हैं, इस एप के यूजर्स द्वारा NAVI LOAN APP REVIEW रेटिंग 3.6/5 हैं, जो की बहुत अच्छा माना जाता हैं |
NAVI LOAN APP DOWNLOAD LINK – CLICK HERE (यहाँ क्लिक करें )
इसे भी देखें – Best Instant Mobile Personal Loan App
निष्कर्ष
आज आपको इस ब्लॉग के जरिए नवी लोन ऐप के जरिए लोन लेने के विषय में बहुतही सहज तरीके से बताया गया है ।जानकारी के अभाव में लोगो को इधर उधर के चक्कर लगाने पड़ते है जोकि आपके लिए कभी कभी रिस्की होता है आप फ्राड के शिकार भी हो सकते है इन सब से बचने के लिए आपको यहां पर आवश्यक जानकारी दी गई है ।
आपको NAVI LOAN APP पर पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा |
धन्यवाद्
इन्हें भी पढ़े-
- Moneytap Instant Personal Loan App सभी जानकारी
- All Banks Personal Loan Interest Rates Latests
- बैंक ऑफ़ बडौदा गोल्ड लोन सभी जानकारी-2023
- एसबीआई गोल्ड लोन, ब्याज दर, पात्रता-2023
- पीएनबी गोल्ड लोन, ब्याज दर, पात्रता-2023
- सेंट्रल बैंक गोल्ड लोन, सभी जानकारी -2023
- यूनियन बैंक गोल्ड लोन सभी जानकारी -2023
- केनरा बैंक गोल्ड लोन सभी जानकारी -2023
- यूको बैंक गोल्ड लोन सभी जानकारी -2023
Sir mera name nandu kumar hai mai Navi me loan ke liye apply kar raha hu par nahi ho raha hai please request hai ki aap mujhe helf 6
Navi aap