आज के समय में नागरिकों के द्वारा गोल्ड लोन बहुत अधिक संख्या में लिया जा रहा है, इसका मुख्य कारण यह हैं कि गोल्ड लोन आसानी से प्राप्त हो जाता है और कम ब्याज दर उपलब्ध होता है। इन्ही फायदे के साथ में अगर आप भी गोल्ड लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं,तो आज हम आपको एक्सिस बैंक गोल्ड लोन | AXIS BANK Gold loan के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जो कहीं ना कहीं आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं और आप इस लोन की राशि का उपयोग अपने अनुसार कर सकते हैं।
अगर आपके मन में एक्सिस बैंक गोल्ड लोन से संबंधित किसी भी प्रकार की उलझन है,तो हमारे लेख के माध्यम से उलझन दूर हो जाएगी, ऐसे में हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन क्या है?
आज के समय में ऐसा देखा जाता है कि लोगों के पास काफी सारा गोल्ड होने के बावजूद भी उसका सही तरीके से उपयोग नहीं करते और उसे अपने बैंक के लॉकर में रख देते हैं।
एक्सिस बैंक भारत की तीसरी सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक हैं, इस बैंक की लगभग 2000 से अधिक शाखायें हैं, यह बैंक भी अन्य बैंकों की तरह गोल्ड लोन प्रदान कर रहा हैं, एक्सिस बैंक की किसी भी शाखा या ऑनलाइन आप गोल्ड लोन आसानी के साथ बहुत ही कम समय में ले सकते हैं | एक्सिस बैंक द्वारा किसानो को भी कृषि कार्य या उनसे जुड़े हुए रोजगार के लिये सोने के आभूषणों पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा हैं |
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन की मुख्य विशेषताएं
- अगर आप gold लोन लेते हैं तो लोन राशि एक दी दिन में ट्रान्सफर हो जाती हैं।
- एक्सिस बैंक में गोल्ड लोन लेने पर कम प्रोसेसिंग फीस होती है |
- एक्सिस बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन प्राप्त हो जाता है।
- किसानों के लिये कम ब्याज व् अन्य सुविधायों के साथ गोल्ड लोन उपलब्ध हैं |
- अगर आप चाहें तो आसानी के साथ ही इस लोन को प्री क्लोज कर सकते हैं।
- गोल्ड लोन नवीनीकरण व् वृद्धि आसानी से हो जाता हैं |
Axis Bank Gold Loan Details In Hindi
बैंक का नाम | Axis Bank |
लोन राशि | ₹ 25,000 to ₹ 20 Lakh – किसानों के लिए ₹ 25,000 to ₹ 25 Lakh – सामान्य के लिए |
प्रोसेसिंग फीस | Upto 0.5% |
लोन अवधि | 6 months to 24 months |
प्री क्लोजर चार्जेज | 2% for 0-6months 2% for 0-6months Nil for >6 months Nil for Renewals |
गोल्ड लोन पेमेंट तरीका | Bullet Repayment, EMI |
Axis Bank Gold Loan Schemes | स्वर्ण लोन योजनायें
एक्सिस बैंक द्वारा मुखतः दो प्रकार से गोल्ड लोन योजनायें दी जा रही हैं –
Axis Bank Gold Loan Schemes for General
- Bullet Repayment – इसमें आपको गोल्ड लोन पर लगने वाले ब्याज व् मूल राशि को लोन अवधि समाप्त होने पर एक साथ जमा करना होगा |
- EMI Repayment – आपको अपनी सुविधा अनुसार मासिक, त्रेमासिक व् अर्धवार्षिक माह में एक्सिस बैंक गोल्ड लोन पर लगने वाले ब्याज व् मूल राशि को जमा कर सकते हैं |
किसानों के लिये एक्सिस बैंक गोल्ड लोन योजना
- टर्म लोन – आपको इस तरह के लोन में अपनी सुविधा अनुसार मासिक, त्रेमासिक व् अर्धवार्षिक माह में एक्सिस बैंक स्वर्ण ऋण पर लगने वाले ब्याज व् मूल राशि को जमा कर सकते हैं |
- ओवरड्राफ्ट रीपेमेंट – गोल्ड लोन लेने के बाद जितनी राशि आपने उपयोग में ली हैं सिर्फ उस राशि में ही ब्याज लगाया जायेगा |
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन दर प्रति ग्राम
Gold Weight | 18 Carat | 20 Carat | 22 Carat | 24 Carat |
---|---|---|---|---|
1 gram | 2702 | 3003 | 3303 | 3603 |
10 gram | 27020 | 30030 | 33030 | 36030 |
20 gram | 54040 | 60060 | 66060 | 72060 |
50 gram | 135100 | 150150 | 165150 | 180150 |
100 gram | 270200 | 300300 | 330300 | 360300 |
150 gram | 405300 | 450450 | 495450 | 540450 |
200 gram | 540400 | 600600 | 660600 | 720600 |
250 gram | 675500 | 750750 | 825750 | 900750 |
300 gram | 810600 | 900900 | 990900 | 1080900 |
400 gram | 1080800 | 1201200 | 1321200 | 1441200 |
500 gram | 1351000 | 1501500 | 1651500 | 1801500 |
Axis Bank Gold Loan Interest Rates | एक्सिस बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दरें
वर्तमान में गोल्ड लोन की ब्याज दर निम्न प्रकार हैं –
लोन प्रकार | टर्म लोन / बुलेट लोन | ओवरड्राफ्ट |
14 % | 16.50% |
Axis बैंक गोल्ड लोन ईएमआई कैलकुलेटर
एक्सिस बंक ईएमआई कैलकुलेटर के माध्यम से आप गोल्ड लोन द्वारा ली गई राशि के बारे में पूरा ब्यौरा देख सकते हैं जहां आपको लोन राशि, ब्याज दर भी दर्ज करने पर आप आसानी के साथ ही अपने ई एम आई की गणना कर सकते हैं
Axis Bank Gold Loan EMI Calculator
एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आवश्यक बातें | Axis Bank Gold Loan Eligibility
अगर आप में एक्सिस बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं इसके अंतर्गत आपको कुछ मुख्य बातों का ध्यान देना होगा ताकि आप सही तरीके से इस योजना का लाभ ले सके।
- इसके लिए आपके पास असली सोने के जेवर होना आवश्यक है, जो सिर्फ आपका हो।
- आपके द्वारा दिए गए गोल्ड का शुद्ध होना आवश्यक है जो 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट के बीच होना चाहिए।
- गोल्ड लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। अगर आप एक एन आर आई ( NRI)है तो आप भारत में रहकर गोल्ड लोन नहीं ले सकते हैं।
- गोल्ड लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 75 वर्ष से कम होना चाहिए।
- अगर आप एक्सिस बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन लेते हैं, तो फिर आपके पास सभी दस्तावेजों का होना आवश्यक माना गया है।
- एक्सिस बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन लेने पर आप न्यूनतम ₹25000 और अधिकतम 2000000 रुपयों का लोन ले सकते हैं।
Axis Bank Gold Loan Documents Required
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है जिनके आधार पर आप एक्सिस बैंक शाखा से स्वर्ण लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
- पता प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल या किराया बिल
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मोबाइल नंबर
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया
अगर आप एक्सिस बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन लेते हैं तो आप ऑनलाइन तरीके से भी आसानी के साथ गोल्ड लोन ले सकते हैं यह प्रक्रिया बेहद आसान है।
- सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.axisbank.com पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप क्लीक करते हैं तो आपके सामने होम पेज ओपन हो जाता है जहां पर आपको “एक्सिस बैंक गोल्ड लोन” को सेलेक्ट करना होगा।
- इस पेज को खोलते ही आपको एक फॉर्म दिखाई देता है जिसे सही तरीके से अपनी जानकारी को भरना होगा साथ ही साथ आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर देना होगा।
- जैसे ही आपके अपलोड की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो आप “सबमिट”कर सकते हैं
- इस प्रक्रिया के बाद आप के दस्तावेजों की जांच की जाती है और फिर आपके द्वारा दिए जाने वाले गोल्ड के लोन को अप्रूव कर दिया जाता है।
- इसके बाद एक्सिस बैंक का स्टाफ आपसे लोन की आगे की प्रक्रिया के लिये संपर्क करेंगे |
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन की ऑफलाइन प्रक्रिया
अगर आप चाहे तो एक्सिस बैंक गोल्ड लोन ऑफलाइन माध्यम से ही प्राप्त कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा और फिर आप को गोल्ड लोन से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करना होगा।
- इसके बाद आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाता है जिसमें आपको हर विवरण को बड़े ध्यान के साथ भरना होगा।
- जब आप पूरा फॉर्म भर लेते हैं तो महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फार्म के साथ संलग्न करते हुए बैंक में जमा करना होगा।
- इसके बाद अपनी तरह से दस्तावेजों का सत्यापन करते हैं और ठीक उसी समय में आप का लोन अप्रूव हो जाता है।
- लोन अप्रूव हो जाने पर आपको सूचित किया जाता है और फिर दी जाने वाली राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
एक्सिस बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन लेने के लाभ
अगर आप एक्सिस बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन लेते हैं तो आपको कुछ मुख्य लाभ प्राप्त होते हैं और यही वजह है कि ज्यादातर इसी बैंक से गोल्ड लोन लेने की प्राथमिकता दी जाती है।
- अगर आप एक्सिस बैंक गोल्ड लोन लेते हैं तो आप आसानी के साथ ही आसान किस्तों में लोन की राशि को चुका सकते हैं।
- जब भी आप अपने गोल्ड के माध्यम से लोन लेते हैं तो यह गोल्ड हमेशा बैंक के पास पूर्ण रूप से सुरक्षित रहता है। ऐसे में आपको किसी भी प्रकार की टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं होती है।
- एक्सिस बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन लेने पर कम से कम ब्याज लगता है।
- आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी समय गोल्ड लोन ले सकते हैं।
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन ( AXIS BANK Gold loan Types) प्रकार
अगर आप एक्सिस बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन लेते हैं तो आपको निम्न प्रकार के स्वर्ण ऋण मिल सकते हैं–
- एक्सिस बैंक गोल्ड लोन ओवरड्राफ्ट— एक्सिस बैंक gold loan ओवरड्राफ्ट बहुत ही बेहतरीन योजना के रूप में हमारे सामने हैं जिसके अंतर्गत गोल्ड लोन लेने पर उस राशि का ही पूर्ण भुगतान करना होता है जितनी लोन राशि का उपयोग कर रहे हो। ऐसे में इस योजना के माध्यम से उपयोग में आने वाले न्यूनतम राशि ₹20000 और अधिकतम राशि ₹5000000 होती है।
- एक्सिस बैंक टर्म गोल्ड लोन— यह एक्सिस बैंक गोल्ड लोन की ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत आवेदक ₹25000 से शुरू होकर लोन राशि का लाभ ले सकते हैं और जिस में आसानी के साथ ₹5000000 तक की लोन राशि प्राप्त हो सकती है।
- बुलेट पेमेंट गोल्ड लोन — इस प्रकार के लोन में आप लोन राशि व् ब्याज एक साथ लोन समाप्ति पर जमा कर सकते हैं |
एक्सिस बैंक गोल्ड लोन में लगने वाले विभिन्न शुल्क
अगर आप एक्सिस बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं ऐसे में आपको कुछ विभिन्न प्रकार के शुल्क का भुगतान करना होगा।
- फॉरक्लोजर शुल्क— अगर आप एक्सिस बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन लेते है ऐसी स्थिति में आपको फॉरक्लोजर शुल्क देना होगा। जो अलग-अलग महीनों के हिसाब से निर्धारित की जाती है। ऐसे में अगर आपने 3 महीने के लिए लोन लिया हो तो आप और 2% तक शुल्क देना होता है और यदि आपने 3 से 6 महीने के लिए गोल्ड लोन लिया हो तो ऐसी स्थिति में आपको 1% फोरक्लोजर शुल्क देना होगा। अगर आपने 6 महीने से लेकर 11 महीने तक लोन लिया हो तो आपको 0.5% तक फोरक्लोजर शुल्क का भुगतान करना होगा।
- प्रोसेसिंग शुल्क— एक्सिस बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन लेने पर आपको 0.5% की प्रोसेसिंग शुल्क अदा करना होता है, जिसमे GST भी लागू किया जाता है। इसकी प्रोसेसिंग शुल्क में 0. 5 प्रतिशत ओवरड्राफ्ट लागू होता है।
- नवीनीकरण शुल्क— अगर आप अपने एक्सिस बैंक के गोल्ड लोन को नवीनीकृत करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको 0.25% तक शुल्क अदा करना होता है।
- स्टांप ड्यूटी शुल्क—एक्सिस बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन लेने पर आपको आपके राज्य के मापदंडों के अनुसार स्टांप ड्यूटी शुल्क अदा करना होता है।
एक्सिस बैंक के द्वारा गोल्ड लोन जमा करने की प्रक्रिया
एक्सिस बैंक के द्वारा गोल्ड लोन को जमा करना पूर्ण रुप से आपके ऊपर निर्भर करता है, अगर आप चाहें तो बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर आसानी के साथ गोल्ड लोन जमा कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन तरीके से ही लोन जमा कर सकते हैं जिसमें पेटीएम, फोन पे, गूगल पे, अमेज़न पे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और आप चाहे तो डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी लोन को जमा किया जा सकता है।
सोने के सिक्कों पर गोल्ड लोन लेने की प्रक्रिया
कई बार घरों में सोने के सिक्के भी रखे जाते हैं जिनका किसी भी प्रकार से उपयोग नहीं होता है। ऐसी स्थिति में अगर आप चाहे तो सोने के सिक्कों के बदले में भी एक्सिस बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन प्राप्त हो सकता है। जिसके अंतर्गत आरबीआई के अनुसार कुछ नियमों को समावेश किया गया है जिसमें सिक्कों का वजन प्रति ग्राहक 50 ग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए। अगर किसी भी स्थिति में सिक्कों का वजन ज्यादा पाया जाता है तो आप सिक्को के माध्यम से गोल्ड लोन लेने से वंचित हो सकते हैं। ऐसे में यह उन सभी व्यापारियों के लिए एक अच्छी खबर हो सकती है जो सोने के सिक्कों का व्यवसाय कर रहे हैं और इन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहते हैं।
Axis Bank Gold Loan Customer Care
- 1-860-419-5555
- 1-860-500-5555
FAQ –
अगर हम 10 ग्राम सोने की कीमत 18 कैरेट के हिसाब से रु.37000, 22 कैरेट के हिसाब से रु.41000, व् 24 कैरेट के हिसाब से रु.46000, लेते हैं तो 10 ग्राम 18 कैरेट सोने पर रु.27,750/- 22 कैरेट सोने पर रु. 30,750/- और 22 कैरेट सोने पर रु. 34,500/ तक का लोन एक्सिस बैंक से मिलेगा |
50 ग्राम 18 कैरेट सोने पर रु.1,38,750/- 22 कैरेट सोने पर रु. 1,53,750/- और 22 कैरेट सोने पर रु. 1,72,500/ तक का लोन एक्सिस बैंक से मिलेगा |
Axis bank ने किसान भाइयों के लिये खेती किसानी व् उनसे जुड़े छोटे मोटे व्यवसाय जैसे मत्यस पालन, मुर्गी पालन, दुग्ध उत्पादन या कुटीर उद्योगों के लिये स्वर्ण ऋण कम ब्याज दर व् कम दस्तावेजों के साथ लोन देता हैं |
आपके सोने के आभूषण व् 50 ग्राम तक के सिक्कों पर बैंक आपको उसकी शुद्धता व् वजन के हिसाब से लोन देती हैं |
Yes, All axis bank branches and by apply online bank provides Gold Loan.
You can apply Gold Loan Either Online or Any Nearest Branch of Axis Bank.
बैंक द्वारा आपको आपके लोन भरने के लिये समय समय पर अवगत कराया जायेगा, अगर आपका लोन NPA हो जायेगा तब बैंक आपके गोल्ड को नीलाम करा सकती हैं |
No, CIBIL score not mandatory for Gold Loan but for Higher Gold Loan Amount Bank may be Consider Cibil Score.
No, Co Applicant not Mandatory.
Yes, with some additional charges you can make part-prepayment towards my Axis Bank Loan
इन्हें भी पढ़े-
- बैंक ऑफ़ बडौदा गोल्ड लोन सभी जानकारी-2022
- Hdfc बैंक गोल्ड लोन-2022
- बैंक ऑफ़ इंडिया गोल्ड लोन, सभी जानकारी-2022
- मुथूट फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे ले ?
- एसबीआई गोल्ड लोन, ब्याज दर, पात्रता-2022
- पीएनबी गोल्ड लोन, ब्याज दर, पात्रता-2022
- सेंट्रल बैंक गोल्ड लोन, सभी जानकारी -2022
- यूनियन बैंक गोल्ड लोन सभी जानकारी -2022
- केनरा बैंक गोल्ड लोन सभी जानकारी -2022
- यूको बैंक गोल्ड लोन सभी जानकारी -2022
- सिर्फ 15 मिनट में 15 लाख तक का लोन- navi app
- Best Instant Personal Loan App India in August 2022
- Moneytap Instant Personal Loan App सभी जानकारी
- All Banks Personal Loan Interest Rates