union-bank-of-india-gold-loan
Union Bank of India Gold Loan Rate Per Gram today,Union Bank of India Gold Loan Interest Rate, Union Bank of India Online Payment, Union Bank of India Gold Loan Process & Eligibility

कैसे ले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन ? गोल्ड रेट पर ग्राम, इंटरेस्ट रेट-फरवरी-2024

3/5 - (3 votes)

|Union Bank of India Gold Loan Rate Per Gram today | Union Bank of India Gold Loan Interest Rate February-2024 | Union Bank of India Online Payment |Union Bank of India Gold Loan Eligibility |

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एक राष्ट्रीयकृत बैंक हैं, जिसकी स्थापना 11 नवम्बर सन 1919 में महात्मा गाँधी जी द्वारा की गयी थी, आज देश भर में इस बैंक की 9000 से भी अधिक शाखाएँ हैं, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में आन्ध्रा बैंक और कारपोरेशन बैंक के विलय के बाद ये और भी बड़ा बैंक बन गया हैं, इस बैंक के द्वारा सभी प्रकार के बैंकिंग सुविधाएँ देश के लोगों को दी जाती हैं |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा व्यक्तिगत ऋण, व्यवसायिक ऋण आदि दिए जाते हैं |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा गोल्ड लोन की सुविधाएँ दी जाने लगी हैं, आज हम इस पोस्ट में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया गोल्ड लोन, ब्याज दर, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया गोल्ड रेट पर ग्राम आदि सभी के बारे में जानेगे –

Table of Contents

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन के लिये पात्रता (Eligibility)

  • वह भारत का नागरिक हो |
  • कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष से ऊपर व् 70 वर्ष से कम हैं |
  • जिसके पास स्वयं का सोना हो वह अकेला व् परिवार किसी अन्य सदस्य के साथ जॉइंटली लोन ले सकता हैं |

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन के लिये कौन कौन पात्र नहीं हैं

  • सूदखोर या ब्याज खाने वाले लोग |
  • सुनार गोल्ड लोन के पात्र नहीं हैं |
  • जिनकी सोने की दुकान या सोने के व्यवसाय से जुड़े हुये लोग |
  • लोन लिए जाने वाले सोने का वजन 50 gm से ज्यादा नहीं होना चाहिए |

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन का उद्देश्य

  • व्यवसाय के लिए (Business Purpose) – व्यवसाय हेतु दैनिक लेन-देन के लिए, व्यवसाय के लिए मशीन आदि खरीदने के लिए, दुकान व् शोरूम में मरम्मत या फर्नीचर इत्यादी लगवाने के लिए |
  • खेती या किसानों के लिए (Agriculture Purpose)- खेती के लिए बीज-खाद आदि खरीदने के लिये, दुग्ध व्यवसाय के लिये, मत्स्य पालन-मुर्गी पालन-बकरी पालन आदि के लिये या अन्य किसी खेती से जुड़े हुये कार्य के लिए |
  • सामान्य या व्यक्तिगत हितों के लिये (Personal Purpose)- आसमयिक खर्चों के लिये, इलाज कराने के लिये, शादी विवाह या अन्य कार्यक्रम के लिए, घुमने के लिये, शिक्षा के लिए इत्यादी जरूरतों के लिए |

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन की अधिकतम राशि

  • रु.20 लाख – प्राथमिकता क्षेत्र वाले उद्देश्य के लिये जैसे शिक्षा व् खेती की जरूरतों के लिये |
  • रु.25 लाख – गैर प्राथमिकता क्षेत्र वाले उद्देश्य के लिये जैसे व्यवसाय या व्यक्तिगत जरूरतों के लिये |

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन के लिये जरूरी दस्तावेज (DOCUMENTS)

  • फोटो पहचान सम्बंधी दस्तावेज (कोई भी एक) – पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स या अन्य फोटो युक्त मान्य दस्तावेज |
  • पते सम्बंधी दस्तावेज (कोई भी एक) – वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, बिजली या टेलीफोन बिल या अन्य पते सम्बंधी मान्य दस्तावेज |
  • हस्ताक्षर प्रमाणित दस्तावेज (Signature Card) |

इसे भी देखें – बैंक ऑफ़ बडौदा गोल्ड लोन सभी जानकारी

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन के लिए स्वीकार्य किये जाने वाले आभूषण

गोल्ड लोन के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सभी सोने के आभूषण जैसे हार, अंगूठी, चूडियाँ आदि सभी स्वीकार्य किये जाते हैं,  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन के लिए सोने के सिक्के सिर्फ वो ही स्वीकार्य किये जायेंगे जो बैंकों के माध्यम से खरीदे गए हैं इनके अलावा सभी प्रकार के सोने की मुहरे, बार व् बिस्किट गोल्ड लोन के लिए स्वीकार्य नहीं हैं |

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन के लिए सोने का मूल्य कैसे निकालते हैं ?

सोने का मूल्य जांचने के लिये बैंक द्वारा अनुबंधित सुनार और बैंक अधिकारी आपके सामने सोने की जाँच करते हैं जिसमे सोने की गुणवत्ता (कैरेट में) व् वजन देखते हैं, इसके बाद गोल्ड की मार्केट वैल्यू निकालते हैं, यदि सोने में कोई पत्थर या अन्य रत्न लगा हैं तो उसका वजन कम कर दिया जाता हैं,
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन मार्केट वैल्यू का 75% मिलता हैं |
उदाहरण के लिए मान लीजिये की आपके पास 10 ग्राम सोना 22 कैरेट का हैं, 22 कैरेट सोने की मार्केट वैल्यू रु.4000 प्रति ग्राम हैं, आपके 10 ग्राम सोने का कुल मूल्य रु.40000/- होता हैं, बैंक इसी मार्केट वैल्यू हैं 75% यानि रु.30000/- का लोन प्रदान करेगा |
उपरोक्त उदहारण यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन दर प्रति ग्राम के लिए भी हैं |

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन के प्रकार

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गोल्ड लोन निम्न प्रकार का दिया जाता हैं

  • Cash Credit.
  • Demand Loan or Term Loan.
  • Union Green Card or Kisan Credit Card धारको के लये Short Term crop Loan & Cash Credit आदि दिए जाते हैं |
    ये अभी लोन अधिकतम 3 वर्ष के लिये ही दिए जाते हैं |

इसे भी देखें – PhonePe से लोन कैसे मिलता हैं ?

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन ब्याज दर –  2024

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिये जाने वाले गोल्ड लोन की ब्याज दर प्राथमिकता वाले क्षेत्र व् गैर प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में अलग अलग हैं –

गोल्ड लोन किसानो प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिये

  • रु.25 लाख तक – 1 Year MCLR = 8.70 %

खेती के अलावा प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिये

  • रु.25 लाख तक – 1 Year MCLR +0.25% = 8.95%.

गैर प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिये

  • रु.25 लाख तक – 1 Year MCLR +1% = 9.30%.

UNION BANK One Year MCLR = 8.70% (from Jan-2024)

इसे देखें – सभी बैंक गोल्ड लोन ब्याज दर फरवरी 2024

List of Union Bank of India Gold Loan Rate Per Gram- 2024

Gold Weight18 Carat20 Carat22 Carat24 Carat
1 gram2702300333033603
10 gram27020300303303036030
20 gram54040600606606072060
50 gram135100150150165150180150
100 gram270200300300330300360300
150 gram405300450450495450540450
200 gram540400600600660600720600
250 gram675500750750825750900750
300 gram8106009009009909001080900
400 gram1080800120120013212001441200
500 gram1351000150150016515001801500
Note- Rate after LTV 75%

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में अपने सोने के साथ जाना पड़ेगा |
  • साथ में पते व् पहचान सम्बंधी सभी दस्तावेज |
  • बैंक अधिकृत सुनार आपके सोने की शुद्धता व् वजन की जाँच करेगा |
  • सभी ठीक होने पर आपको ऋण प्रार्थना पत्र भरना होगा |
  • इसके बाद आपको ऋण स्वीकृत कर दिया जायेगा और लोन का पैसा आपके खाते में आ जायेगा |

Union Bank of India Gold Loan Online Apply

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गोल्ड लोन की अभी तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी हैं, शुरू होने पर आपको इसी पोस्ट में बता दिया जायेगा |

Union Bank of India Gold Loan interest Rate Calculator 2024

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट कैलकुलेटर की मदद से लोन का कुल ब्याज व् समय आसानी से निकाल सकते हैं ,
कैलकुलेटर के लिए क्लिक करें –
Gold Loan interest Rate Calculator

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन प्रोसेसिंग फीस

Union Bank of India Gold Loan Processing Fees – 1% of Loan Amount (लोन राशि का 1%).

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन रीपेमेंट प्लान

गोल्ड लोन को रीपेमेंट या भरने के लिये यूनियन बैंक द्वारा गोल्ड लोन ग्राहकों को निम्न माध्यम दिए हैं –

  • Demand or Term Loan में हर माह किश्त के माध्यम से |
  • Cash Credit or Over Draft में Bullet Payment व् हर माह ब्याज भरने की सुविधा हैं |

Union Bank of India Gold Loan Pre Closure Fees

Upto 3 Months – 2% + GST.
After 3 Months – NIL.

Union Bank of India Gold Loan Application Form Download

For download Click Here

Union Bank of India ऑफिसियल वेबसाइट

आधिकारिक वेबसाइट के लिये – क्लिक करें

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कस्टमर केयर नंबर

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन कस्टमर केयर नंबर – 1800-22-22-44/ 1800-20-82-244

*FAQs- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न *-

Q- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन (स्वर्ण ऋण) क्या हैं?

A- यूनियन बैंक द्वारा आपके सोने के आभूषणों को गिरवी रख कर दिए जाने वाले ऋण यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन हैं |

Q- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अधिकतम गोल्ड लोन कितना मिलता हैं ?

A- अधिकतम गोल्ड लोन प्राथमिकता वाले क्षेत्र में रु.20 लाख व् गैर प्राथमिकता वाले क्षेत्र में रु.25 लाख |

Q- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन कितने समय में मिल जाता हैं ?

A- गोल्ड लोन बहुत ही सरल प्रक्रिया हैं बैंक में गोल्ड लोन 45 मिनट से 1  घंटे में मिल जाता हैं.

Q- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड की ब्याज दर कितनी हैं  ?

A- अभी ब्याज दर 7.20% से 8.20% तक हैं.

Q- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन (स्वर्ण ऋण) कितने कैरेट पर मिलता हैं ?

A- गोल्ड (स्वर्ण) कम से कम 18 कैरेट का होना चाहिये.

Q- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन (स्वर्ण ऋण)  लेने के लिये सोने का बिल होना जरूरी हैं ?

A- नहीं अभी ऐसा कोई नियम नहीं हैं.

Q- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन लेने के लिये कौन कौन से शुल्क लगते हैं  ?

A- गोल्ड लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस के साथ साथ गोल्ड वैल्यूएशन फीस भी देनी होती हैं, जो सामान्यतः रु.250 से रु.400 तक होती हैं |

Q- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन (स्वर्ण ऋण)  लेना सुरक्षित हैं ?

A- हाँ, आपका स्वर्ण ऋण यूनियन बैंक से लेना पूर्ण तरह से सुरक्षित हैं, ये भारत की प्रतिष्ठित बैंकों में से एक हैं |

Q- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन (स्वर्ण ऋण)  लेने के लिये सोने का बिल होना जरूरी हैं ?

A- नहीं अभी ऐसा कोई नियम नहीं हैं.

Q-  क्या में यूनियन बैंक गोल्ड लोन (स्वर्ण ऋण) को पहले बंद करा सकता हूँ ?

A- हाँ, आप अपनी सुविधा के हिसाब से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन कभी भी बंद करा सकते हैं |

Q- What is union bank of india gold loan Pre Payment Charge?

A- Up to 3 months – 2% (Excluding GST), after 3 Months Nil Pre Closure Charge in Union Bank of India Gold Loan.

Q- Union Bank of India Gold Loan rate per gram today in august 2021 ?

A- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन रेट पर ग्राम अगस्त 2021 में रु.1800 से रु.2300 प्रति ग्राम हैं, जो समय समय पर बदलता रहता हैं |

Q-  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन में प्रति ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता हैं ?

A- गोल्ड लोन में प्रति ग्राम सोने पर मिलने वाला लोन सोने की शुद्धता व् वजन पर निर्भर करता हैं, उदहारण के लिए अगर आपका सोना 18 कैरेट का हैं तो रु. 1800 प्रति ग्राम (लगभग) और सोना 24 कैरेट का हो तो रु.2300 प्रति ग्राम (लगभग) तक का लोन प्रति ग्राम सोने पर यूनियन बैंक में मिल सकता हैं |

Q-  क्या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन लेने के लिए इनकम डाक्यूमेंट्स देने होंगे ?

A- ये बैंक पर निर्भर करता हैं |

Q-  क्या  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन लेने के लिए CIBIL स्कोर चेक किया जाता हैं ?

A- हाँ, किसान स्वर्ण ऋण को छोड़कर सभी लोन के लिए CIBIL स्कोर चेक किया जाता हैं लेकिन इसमें CIBIL स्कोर की कट ऑफ कम कर दी जाती हैं |

Q-  क्या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं ?

A- हाँ, आप मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग व् वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक के माध्यम से गोल्ड लोन का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं |

Q- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन जमा नहीं करने पर क्या होगा ?

A- आप बैंक की तरफ से डिफाल्टर घोषित हो जायेंगे और 90 दिनों के बाद NPA नियम के तहत आपके सोने को बैंक द्वारा जब्त कर नीलामी की जाएगी |

Union Bank of India Gold Loan से संबंधित कोई भी जानकारी के लिए कमेंट करें |

धन्यवाद्

इन्हें भी पढ़े-

Check Also

manappuram gold loan rate per gram today, manappuram gold loan rate of interest, manappuram gold loan payment, manappuram gold loan processing fees

How to get Manappuram Gold Loan ? Scheme, Interest rates, Eligibility, Rate per Gram

Manappuram gold loan Manappuram Finance Limited is a Non-Banking Financial Company (NBFC) based in India. …

One comment

  1. Khora colony near sahil public school

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *