SBI E-Mudra Loan Apply Online, कैसे ले एसबीआई ई मुद्रा लोन 5 मिनट में रु.50,000

3/5 - (3 votes)

sbi e mudra loan apply online 50,000 loan |sbi e mudra loan customer care number |e mudra loan sbi 50,000 interest rate|sbi e mudra loan problem|sbi e mudra pm svanidhi loan| एसबीआई ई मुद्रा लोन एप्लीकेशन |

वर्ष 2015 में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “प्रधानमंत्री मुद्रा लोन” योजना शरू की गयी थी जिसका उद्देश्य छोटे- छोटे व्यापारियों को व्यवसाय बढानें के लिए या किसी को अपना नया बिज़नस शुरू करने के लिए बैंकों द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाएँ, मुद्रा लोन के अंतर्गत् रु.50,000/- से रु.10,00,000/- तक का लोन बिना किसी सिक्यूरिटी/गारांटी के मिलता हैं |
देश कि सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने इसी मुद्रा लोन की प्रक्रिया सरल बनाने के लिए SBI e-Mudra Loan के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया हैं, जिससे मुद्रा लोन के जरुरतमंद लोग कुछ ही समय में लोन प्राप्त कर सकते हैं |

“प्रधानमंत्री मुद्रा लोन” क्या हैं ?

देश के छोटे-मोटे व्यापारियों की आर्थिक मदद व् स्वरोजगार को बढावा देने के उद्देश्य से मुद्रा लोन योजना बनायीं गयी हैं, इस योजना के तहत लोन देने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया हैं, बहुत ही कम समय व् डाक्यूमेंट्स में मुद्रा लोन दिया जाता हैं |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन को तीन भागों में वर्गीकृत किया गया हैं –

  1. शिशु – अधिकतम रु.50000/- तक.
  2. किशोर- रु.50000 से रु.500000/- तक
  3. तरुण- रु.500000 से रु.10,00,000/- तक

एसबीआई ईमुद्रा लोन संक्षिप्त विवरण

स्कीम का नाम
ई मुद्रा लोन
बैंक का नामस्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
योजना अंतर्गतभारत सरकार
आवेदन का तरीकाऑनलाइन/ऑफ़लाइन
SBI e Mudra Loan ऑनलाइन राशिINR. 50,000/- to INR. 1,00,0000
त्वरित (इंस्टेंट) लोन राशिINR. 50,000/-
आधिकारिक वेबसाइटemudra.sbi.co.in
Sbi e mudra loan customer care number1800 1234 (toll-free), 1800 11 2211 (toll-free),
1800 425 3800 (toll-free) or 080-26599990

SBI e-Mudra Loan क्या है?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने मुद्रा लोन की प्रक्रिया को और भी सरल व् सुलभ बनाने के लिए e-Mudra Loan ऑनलाइन पोर्टल बनाया हैं, जिससे हितग्राही सिर्फ कुछ ही मिनटों में रु.50000 से रु.100000/- तक का लोन SBI e-mudra/PM Svanidhi से ले सकते हैं |
मुद्रा लोन उन छोटे व्यापारियों के लिए हैं जो पैसे की कमी के कारण अपना व्यवसाय नहीं कर पा रहे हैं या व्यापार को बढाने के लिए पैसों की कमी आ रही हैं, इन सभी के अलावा यदि कोई व्यक्ति शुरू से अपना बिज़नस स्टार्ट करना चाहता हैं तो उसे भी मुद्रा लोन मिल सकता हैं |
SBI e-Mudra Loan योजना सिर्फ अभी रु.50000 से रु.100000/- तक के मुद्रा लोन के  लिये हैं, इससे अधिक लोन राशि के लिए आपको नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में संपर्क करना होगा |

SBI e-Mudra लेने हेतु पात्रता मापदंड

  • कोई छोटा व्यवसाय या लघु उधमी होना चाहिए.
  • कम से कम 6 माह पुराना एसबीआई की किसी भी शाखा में चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए.
  • ऋण पात्रता राशि – अधिकतम रुपये 1.00 लाख.
  • ऋण अवधि –अधिकतम5 वर्ष.
  • ऑनलाइन पोर्टल पर पात्रता अनुसार रु.50000/- तक की तुरंत स्वीकृति .
  • रुपये 50,000/- से अधिक ऋण राशि के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करने के बाद ग्राहक को नजदीकी SBI की शाखा में जाना पड़ेगा.

इसे भी देखे – Top 10 instant personal loan in year 2022

SBI e-Mudra Loan Document Required

  • आधार कार्ड.
  • पैन कार्ड.
  • व्यवसाय का प्रमाण जैसे जी.एस.टी रजिस्ट्रेशन, फर्म रजिस्ट्रेशन या फर्म लाइसेंस आदि.
  • दुकान की स्थापना दिनांक, प्रकार व् रजिस्ट्रेशन.
  • उद्योग आधार प्रमाण पत्र.
  • जाति प्रमाण पत्र.
  • आधार और बैंक खाते में एक ही मोबाईल का अपडेशन.

SBI e-Mudra Loan Online Apply कैसे करे ?

  • SBI e-mudra loan के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा |
  • पोर्टल के होम पर ही e-mudra लोन के लिए क्लिक करना होगा |
  • पेज पर भाषा का चयन करना होगा |
  • अगले पेज पर मोबाइल से OTP के माध्यम से लॉग इन करना होगा, इसमें ध्यान देने वाली बात यह हैं कि इसमें युआईडीएआई आधार वाला मोबाइल नंबर देना होगा |
  • इसी ओटीपी के माध्यम से kyc वेरीफाई हो जाने के बाद लॉग इन हो जायेगा |
  • लॉग इन करने के बाद सभी दिशा निदेशक ध्यानपूर्वक पड़ें |
  • इसके बाद सभी व्यक्तिगत व् व्यावसायिक जानकारी भरें और बैंक डिटेल्स की जानकारी दे |
  • लोन राशि व् उपयोगिता के बारे में विवरण भरना होगा |
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड में सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स pdf या jpeg फॉर्मेट में स्कैन कर अपलोड करें |
  • सभी जानकारी व् पात्रता पोर्टल पर चेक होने के पश्चात आपके मोबाइल और मेल पर बैंक द्वारा लोन स्वीकृति पत्र आ जायेगा |
  • लोन राशि, ब्याज दर व् अवधि कन्फर्मेशन के बाद लोन राशि सीधे आपके SBI के खाते में आ जाएगी |
  • रु.50,000/- से अधिक SBI e-mudra/pm svanidhi loan की राशि के लोन के लिए आपको SBI की शाखा में बुलाया जायेगा |
  • लोन स्वीकृति होने पर सभी टर्म्स एंड कंडीशन ध्यानपूर्वक देखे |

एसबीआई ईमुद्रा लोन कैसे और कितना करना होगा वापस ?

SBI e-Mudra Loan के तहत ₹50 हजार तक  की राशि के लोन पर ब्याज लगभग 8.5% से 10% के बीच रहेगा, ये आपकी क्रेडिट रेटिंग पर भी निर्भर करता हैं,
अधिकतम लोन की अवधि पांच वर्ष हैं, लेकिन आप अपनी सुविधा अनुसार लोन अवधि को कम भी करा सकते हैं,
उदहारण के लिए यदि आपने रु.50000 का लोन 9% ब्याज की दर से 5 वर्ष के लिये लिया हैं तो आपको हर महीने रु.1038/- बैंक की किश्त चुकानी पड़ेगी |

FAQs SBI e-Mudra Loan/ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

1- इंस्टेंट एसबीआई ई मुद्रा लोन में कितना लोन मिलता हैं ?
A– इंस्टेंट लोन की राशि रु.50000/- तक हैं |

2- SBI e-mudra loan किस ब्याज दर पर मिलता हैं ?
A- ई मुद्रा लोन में ब्याज 8% से 10% तक होती हैं |

3- एसबीआई ई मुद्रा लोन में किस प्रकार का लोन मिलता हैं ?
A- ई मुद्रा लोन में कैश क्रेडिट (CC), टर्म लोन (TL) और ओवरड्राफ्ट (OD) लोन की सुविधा मिलती हैं |

4- e-mudra loan कितने समय के लिए मिलता हैं ?
A- लोन की अधिकतम अवधि 5 वर्ष तक होती हैं |

2- SBI e-mudra loan कितनी देर में मिलता हैं ?
A- ई मुद्रा लोन में ब्याज 8% से 10% तक होती हैं |

5- एसबीआई ई मुद्रा लोन  ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
A-
आधिकारिक वेबसाइटSBI EMUDRA

धन्यवाद

इन्हें भी पढ़े-

Check Also

Bank of Baroda Personal Loan | Bank of Baroda Personal Loan Details | Bank of Baroda personal loan eligibility| Bank of Baroda Personal Loan Application Form | Bank of Baroda Personal Loan Interest Rates

Bank of Baroda Personal Loan,Rate of Interest, Eligibility Criteria, Apply Online -2023

Bank of Baroda Personal Loan | Bank of Baroda Personal Loan Details | Bank of …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *