PhonePe Loan Kaise Milta Hai | PhoenePe Se Loan Kaise Le | PhonePe Loan Apply Online| PhonePe Loan 0% interest rate
आपने लोगों के मुंह से सुना होगा की पैसा है तो सब कुछ है और यह कही न कही सही भी है पैसे के बगैर जीवन में कुछ भी नही संभव है चाहे वह आपकी पढ़ाई हो शादी विवाह हो या सुविधा जनक लाइफ ।इन सभी के लिए पैसों की जरूरत पड़ती रहती है ।लेकिन कभी कभी आपकी सैलरी से आपकी जरूरतें पूरी नहीं हो पाती है जिसके चलते आपको अपने सगे संबंधी और दोस्तो का दरवाजा खटखटाना पड़ता है ।कभी कभी ऐसा होता है कि उनके पास भी पैसा नही होता है वे भी अपना हाथ खड़ा कर देते है।ऐसे में आप और भी रास्ते ढूढते रहते है और इसके कई विकल्प आपको मिल जाते है जिनमे कई ऐप के जरिए आपको लोन मिल जाता है उन्ही में से एक बेहद सुरक्षित तरीके से लोन लेने का माध्यम PhonePe Se Loan से लोन लेने का है इसके जरिए आप अपनी पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते है ।अब आपके जहन में कई प्रश्न उठ रहे होगे जिनमे क्या ऐसा सच में संभव है PhonePe Se Loan मिल जाता हैं ? Phonepe से लोन कैसे मिलता हैं ? phonepe से लोन कितने दिनों में मिल जाता हैं ? phonepe se loan लेने के लिए क्या करे ? PhonePe Se Loan कितनी देर में मिल जाता हैं व् लोन के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगते हैं ? आपके इन सभी प्रश्नों की जानकारी आपको इस ब्लॉग में बेहद की सहज भाषा में दिया जायेगा |
Table of Contents
PhonePe क्या हैं ?
PhonePe एक Digital Online Transction प्लेटफ़ॉर्म हैं, जो ऑनलाइन पेमेंट, शौपिंग, ट्रान्सफर, रिचार्ज आदि की सुविधा PhonePe App के माध्यम से प्रदान करती हैं , इस कंपनी को 2016 में Flipkart के खरीद लिया था, PhonePe एक बंगलौर बेस्ड कंपनी हैं |
अभी अपनी जैसा की मैने आपको बताया की PhonePe के जरिए आपको लोन देने की सुविधा प्रदान की जाएगी, PhonePe एक ऑनलाइन पैसे का लेने देन करने वाली एप्लीकेशन के साथ साथ आप इसकी सहायता से मोबाइल रिचार्ज के अतिरिक्त किसी प्रकार का बिल और किसी और से पैसे मंगवा सकते है ।और भेज भी सकते है।वैसे इसके फीचर्स में एक फीचर्स जोकि इसको खास बनाता है वह इसके UPI माध्यम से पैसों का भुगतान करना ।इससे हम अपने प्रतिदिन के खर्च का भुगतान PhonePe के जरिए कर सकते है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की PhonePe ने 140 से भी अधिक बैंकों के साथ अपनी साझेदारी कर रखी है ।इस एप्लिकेशन के बेहतरीन फीचर्स के चलते दुनियाभर के लोग इसका इस्तेमाल करते है।इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते है PhonePe App को प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी अधिक संख्या में लोगो ने डाउनलोड किया है। इस लिहाज से आपको इसकी उपयोगिता के विषय में अच्छे से पता चल गया होगा की किस प्रकार से रोजमर्रा के खर्चों को निपटाने में फोन पे आपके लिए सहायक हो सकता है ।इस माध्यम से भुगतान करना कस्टमर के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है उनके पैसे हर मायने में सुरक्षित होते है ।कोई आपके पैसे कड़ी मेहनत से आते है ऐसे में आपका यह फर्ज है की लेन देन हमेशा सुरक्षित माध्यम से करे ।
PhonePe se loan kaise lete hain ?
आपको अब बताने वाले हैं कि Phonepe से लोन कैसे मिलता हैं ?
आपको लोन लेने से पहले इससे संबधी कुछ अहम बाते जान लेनी चाहिए , इसके अंतर्गत आपको क्लियर कर दूं कि PhonePe se loan देने की सुविधा नहीं देता है हो गए न आप कन्फ्यूज अभी मैंने कहां की PhonePe आपको लोन की सुविधा देता है इसे समझने के लिए आपको मैं बताना चाहूंगा की वास्तविकता यह है कि PhonePe आपको लोन देने की सुविधा नहीं देता बल्कि इसकी Flipkart के साझेदारी है , यानी की PhonePe आपको Flipkart के माध्यम से लोन देता है। अब अगली बार जब भी आप लोन लेने जाए इस बारे में भी जानकारी लेना एक जागरूक कस्टमर की निशानी है ,इसके नाते आपको Phonepe Loan से जुड़े विभिन्न पहलुओं को अच्छे से समझना चाहिए |
PhonePe से कितना लोन मिलता हैं ?
PhonePe Loan से आपको 5,000 रुपए से लेकर 50,000 रकम की राशि बेहद आसानी से मिल सकता है।इस प्रकार से आप अपनी छोटी-बड़ी सभी जरूरत को PhonePe Loan के जरिए पूरा कर सकते है लेकिन लोन के लिए अप्लाई करने से पूर्व आपको हिदायत दी जाती है कि आप इसे जुड़ी विभिन्न जानकारी को एकत्र कर ले और इसके बाद ही Phonepe se Loan के लिए अप्लाई करे ।
PhonePe loan कितने दिनों के लिए दिया जाता है ?
वैसे एक समझदार कस्टमर के नाते आपको किसी भी लोन एप्लीकेशन से या कोई कंपनी से लोन लेते है तो उससे पहले आपको एक बात मुख्य तौर पर पता होनी चाहिए।इसके अंतर्गत आपको लोन को वापस करने का का एक निश्चित समय दिया जाता है वही आपको कितना समय दिया जाता है उसका जिक्र करे तो आपको बताते चले कि PhonePe se Loan 45 दिनो के लिए ब्याज फ्री लोन प्रदान किया जाता है, इन 45 दिनों में आपको Phonepe se Loan लेने पर कोई ब्याज नहीं देना होगा और Phonepe Loan पर आपको कम से कम 4 महीने और अधिकतर 12 महीनो के लिए Phonepe से लोन प्राप्त होता है।
PhonePe Loan पर कितना ब्याज लगेगा ?
लोन लेते समय तो आपको बेहद अच्छा लगता है लेकिन जब बात आती है उसको भरने की तब आपको काफी दिक्कत महसूस होती है। क्योंकि बहुत अधिक इंटरेस्ट रेट आपके महीने के बजट को बिगाड़ कर रख देना चाहिए । PhonePe Loan में आपको एक और खासियत जो प्राप्त होती है जिसमे की आपको 45 दिनो तक इस लोन को ब्याज फ्री कर सकते है । हर कस्टमर को अपने फायदे की बात बेहद अच्छी लगती है मुझे लगता है कि आपको भी 45 दिनो तक ब्याज फ्री होने की बात काफी अच्छी लगी होगी |
उदाहरण के जरिए अगर आपको समझाया जाए तो मान लीजिए किसी कस्टमर ने इस ऐप के जरिए 20000 रुपए का लोन प्राप्त किया है तो हर वर्ष की इंटरेस्ट के साथ पर आपको 20,900 रुपए वापस भरने होगे ।
PhonePe Loan EMI Calculator
Phonepe app से लेने वाले लोन की emi, interest rate कैलकुलेट करने के लिए क्लिक करें –
PhonePe se Loan लेने की कस्टमर की Eligibility
PhonePe से लोन लेने की कस्टमर की निम्न पात्रता होना चाहिए
- जो व्यक्ति PhonePe लोन के लिए अप्लाई कर रहा हो उसका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है |
- लोन लेने के दौरान अप्लाई करते समय आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 59 वर्ष की होनी चाहिए।
- PhonePe लोन को भरने के लिए आपके पास हर महीने की कमाई करने का एक अच्छा साधन मौजूद होना चाहिए |
Phonepe से लोन लेने के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे ?
Phonepe se loan लेने के लिए निम्न दस्तावेज लगेंगे –
- फोटो परिचय पत्र (जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर id कार्ड आदि)
- पते संबंधी दस्तावेज (आधार कार्ड, वोटर आई डी, ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड आदि)
- पैन कार्ड.
Phonepe se loan कैसे ले ?
सिर्फ कुछ निचे दिए गए आसान तरीकों के phonepe se loan ले सकते हैं –
- इसके लिए कस्टमर को सबसे पहले Phonepe एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की जरूरत होती है।
- इसके आगे की प्रक्रिया में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके इसमें खुद को रजिस्टर्ड करना होता है।
- और इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट को फोन पे में जोड़ देना होता है।
- ऐसा करने के ठीक बाद आपको एक और एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत पड़ती है। जोकि आपको फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन के नाम से जाना जाता है ये आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है।
- इसके बाद आपको वही फोन नंबर से खुद को रजिस्टर्ड करना होता है ।
- अब आपको फोन पे में रजिस्टर किया था उस एप्लीकेशन यानी की फ्लिपकार्ट पे लेटर को चालू करना होता है।
- इसके आगे की प्रकिया में आपको अपने कुछ दस्तावेज अपलोड करने होते है।
- अब आप देखेगे कि आपको एक लिमिट प्रदान की जाएगी ।
- अंतिम प्रकिया में आपको फोन पे एप्लीकेशन को ओपन करना होता है ।
- इसके बाद आपको फोन पे में My Money पर सिर्फ क्लिक करना होता है।
इस तरह से आपको PhonePe Loan मिल जाता है और आप अपनी जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकते है ।
PhonePe के जरिए लोन लेने पर कस्टमर को कौन कौन से मुख्य फीचर्स प्रदान किए जाते है ?
PhonePe se loan लेने पर कस्टमर को निम्न फीचर्स प्रदान किए जाते है
- आपको इस PhonePe ऐप के जरिए लोन लेने पर 100% ऑनलाइन मध्यम से अप्लाई करना होता है इससे आपके समय की बचत होती है।
- इसके जरिए आप को 45 दिनों तक बिना इंटरेस्ट के लिए मिलता है
- PhonePe लोन को अप्लाई करते समय कम से कम डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है।
Phonepe Loan लेने के लिए अच्छा विकल्प कैसे है ?
पहली बात जोकि आपको पहले ही बताई जा चुकी है कि इसके जरिए आपको लोन कम से कम डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है और अप्लाई करने का तरीके ऑनलाइन है जोकि बेहद सहज है।कुछ और भी जरूरी बाते जोकि की आपको Phonepe ऐप के जरिए लोन लेने के लिए मजबूर कर देती है इसको सबसे अच्छा लोन क्यों माना गया है इसके पीछे कई वजह है जोकि नीचे दी गई जिसकी जानकारी आपको अवश्य रूप से होनी चाहिए-
- इस माध्यम से लोन लेने पर अधिक अमाउंट में लोन प्राप्त होता है।
- आपकी सुविधा मुताबिक आपको EMI लोन मिलता है जिससे आपकी आर्थिक समस्या खत्म हो जाती है।
- Phonepe Loan के जरिए लोन आपको अधिक दिनो के लिए दिया जाता है।
- इससे लोन लेने पर आपके पर इंटरेस्ट चार्ज नहीं किया जाता है।
- Phonepe Loan में अधिक दस्तावेज अटैच करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- इसके जरिए आपको पूरे भारत में लोन लेने की सुविधा प्रदान की जाती है
- फोन पे ऐप के जरिए आपको इंस्टेंट लोन आपके बैंक अकाउंट में रिसीव होता है ।
- लोन देने के फास्ट माध्यम में से एक Phonepe Loan को माना गया है।
- ऑनलाइन जरिए से Phonepe Loan को लिया जाता है इसलिए आपको अधिक असुविधा नहीं होती है।
फ़ोन पे लोन का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं
- नए फोन लेने के लिए भी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- यदि आप अपने घर में कुछ मरम्मत का कार्य करना चाह रहे हो लेकिन पैसों की कमी के चलते आपका सपना पूरा नहीं हो पा रहा तो आप इसके लिए भी लोन ले सकते है।
- घर के किसी सदस्य की जरूरतों के लिए भी आप लोन ले सकते है।
- यदि आप शॉपिंग करने का शौक रखते है लेकिन किसी कारण से आप इस शौक को पूरा नहीं कर पा रहे तो ऐसे में भी आप लोन ले सकते है।
Phonepe Loan का इस्तेमाल आप अपने हिसाब से कर सकते हैं |
PhonePe Loan Repayment करने के लिए क्या करना होता है?
यदि आपको फोन पे लोन की रिपेमेंट करनी है यानी की आपको लोन को वापस करने की इच्छा है तो ऐसे में आप फोन पे ऐप में ऑप्शन को ओपन करके देखेगे तो आपको रिपेमेंट का ऑप्शन देखना होता है।इस पर क्लिक करके आप रिपेमेंट कर सकते है और यदि आपने फोन पे से लोन न लेकर किसी अन्य कंपनी से भी लोन लिया है तब भी आपको उसकी भी रिपेमेंट करने का विकल्प मौजूद होता है ।
PhonePe App Download
PhoenePe Se Loanलेने के लिए app Download करें
PhonePe App Review & Rating
गूगल प्ले स्टोर पर PhonePe App को 1 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हैं, अभी तक 66 लाख से अधिक लोगों ने रिव्यु दिए हैं |
इस ऐप की रेटिंग 4.4 हैं, जो बहुत बढ़िया हैं |
PhonePe Loan Customer Care Number
Phone: 080-68727374 / 022-68727374
Phonepe Registered Address
Phonepe Private Limited
Unit No.001, Ground Floor, Off. Andheri-Kurla Road, Boston House, Suren Road, Andheri(East) Mumbai-400093, Maharashtra,India
Phonepe Mailing Address
Ashford Park View, Koramangala 3rd Block , Site No – 9 Industrial Layout, ,80 ft Road,
Bangalore-560034
Phonepe Loan Salient Features
Comapny | Phonepe |
---|---|
Minimum Loan Amount | Rs.5000/- |
Maximum Loan Amount | Rs.50000/- |
Interest Rates | 18% |
Duration | 12 Months |
Cibil Score | 700 |
Customer Care | 080-68727374 |
Partner Company | Flipkart |
Google Play Store Rating | 4.4 |
Phonepe से लोन क्यूँ नहीं लेना चाहिए ?
जब तक हमें पैसों की बहुत आवश्यकता नहीं हो तब तक हमें phonepe लोन के लिये आवेदन नहीं करना चाहिये, यदि आप 45 दिनों तक लोन को नहीं भर पाते हैं तो कम से कम 9% तथा ज्यादा से ज्यादा 16 % तक लोन राशि पर ब्याज देना पड़ेगा इसलिए फोनेपे लोन लेने से पहले ये सभी बातों पर विचार कर ले |
Compare Phonepe Loan other Instant Loan
Mobile Loan App | Interest Rate (P.A.) | Loan Amount (Rs.) | Processing Fee | EMI/1 lakh for 1 year (Rs.) |
---|---|---|---|---|
MoneyTap | 13% onwards | Rs.3000 to 5 lakh | 0.02 | 8930 |
mPokket | 12 % onwards | Up to Rs. 20000 | Rs.34 to Rs.203 | 8896 |
PhonePe | Up to 24% | Rs.5000 to Rs.50000 | 0 to 2% | 9456 |
Branch | 24 % to 36 % | Up to Rs. 50000 | 0.02 | 9456 |
Phonepe Loan से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न / Frequently Asked Questions
इस ऐप के जरिये दिए जाने लोन को आप बिज़नेस लोन की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
हाँ, phonepe ऐप के जरिये दिए जाने लोन को आप पर्सनल लोन की तरह भी यूज़ कर सकते हैं |
आपका cibil स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए |
सिर्फ 45 दिनों के लिए phonepe लोन 0% interest rate पर मिलता हैं |
फोनपे लोन 24 से 48 घंटे में स्वीकृत हो जाता हैं |
Phone: 080-68727374 / 022-68727374
दोस्तों आप सभी को phonepe से लोन कैसे मिलता हैं ? किस ब्याज पर मिलता हैं ? कितने दिनों के लिए मिलता हैं ? PHONEPE LOAN के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? ये सभी जानकारी दी गयी हैं, आशा करते हैं कि आपको पसंद आयी होगी, कमेन्ट कर कर जरूर बताएं |
धन्यवाद
इन्हें भी पढ़े-