एचएफसी गोल्ड लोन, एचएफसी गोल्ड लोन ब्याज दर, एचडीएफसी गोल्ड लोन विवरण, HDFC Bank Gold Loan Schemes, HDFC Bank Gold Loan customer care
एचएफसी गोल्ड लोन, एचएफसी गोल्ड लोन ब्याज दर, एचडीएफसी गोल्ड लोन विवरण, HDFC Bank Gold Loan Schemes, HDFC Bank Gold Loan customer care

HDFC gold loan कैसे लें ? सबसे कम ब्याज दर, विशेषताएं,ऑनलाइन अप्लाई

Plz Rate this Article

नमस्कार दोस्तों, सामान्य रूप से आज के समय में ऐसा देखा जाता है कि लोगों के द्वारा गोल्ड का दैनिक रूप से ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता है और इसीलिए उसे काफी लंबे समय तक बिना इस्तेमाल किए ही रख दिया जाता है। अगर आपने भी इस प्रकार से अपने गोल्ड को रखते हुए पछतावा महसूस होता है तो आप भी अब एचडीएफसी के माध्यम से आकर्षक ब्याज दर पर बहुत थोड़े समय व् डाक्यूमेंट्स के साथ एचडीएफसी गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसके साथ ही साथ एचडीएफसी के माध्यम से गोल्ड लोन लेने पर आपको कई सारी सुविधाएं प्राप्त होती हैं जो निश्चित रूप से ही आपके लिए फायदेमंद होने वाले हैं।
आज हम आपको एचडीएफसी गोल्ड लोन ( HDFC Gold loan) के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ताकि आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत महसूस ना हो।

एचडीएफसी गोल्ड लोन क्या है ?

आज के समय में काफी सारे लोगों के द्वारा एचडीएफसी गोल्ड लोन लिया जा रहा है जिसके माध्यम से उन्हें काफी हद तक लाभ प्राप्त होता है। एचडीएफसी गोल्ड लोन एक विशेष प्रकार का लोन हैं, जिसके अंतर्गत आप अपने घर में रखे हुए गोल्ड को आसानी के साथ एचडीएफसी बैंक में गिरवी रख कर उस के माध्यम से आसानी के साथ ही लोन लेकर अपना कोई भी जरूरी काम पूरा कर सकते हैं। अगर आपको किसी भी वजह से लोन लेने की आवश्यकता महसूस हो रही है, तब ऐसे में एचडीएफसी गोल्ड लोन आपके लिए सार्थक कदम साबित हो सकता है। इसके माध्यम से आप न्यूनतम शहरी क्षेत्र में रु.25,000/- व् ग्रामीण क्षेत्र में रु.10,000/- रुपए का गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।

एचडीएफसी गोल्ड लोन विवरण | HDFC Gold Loan Details

भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक HDFC, जिसकी स्थापना वर्ष में 1994 में Housing Development Bank के लिये की गयी थी, इसका मुख्यालय मुंबई में हैं, एचडीएफसी बैंक बड़े स्तर के साथ HDFC home loan, personal loan, gold loan, car loan, education loan व् MSME Loan प्रदान करता है | अपने सभी शाखाओं व् ऑनलाइन के माध्यम से स्वर्ण ऋण प्रदान कर रहा हैं, बैंक द्वारा दावा किया जा रहा हैं कि सिर्फ 45 मिनट में आप ब्रांच में एचडीएफसी गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं |

ब्याज दर9.50% प्रति वर्ष से शुरू
लोन राशिसोने के बाजार मूल्य का 80% तक (नयुतम 25,000रुपए )
लोन अवधि3 महीने से 24 महीने तक
गोल्ड लोन योजनासावधि लोन, ओडी और बुलेट पुनर्भुगतान
संपार्श्विकआपके सोने की वस्तु की जमानत पर लोन
ग्राहक प्रकार18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति
एचडीएफसी गोल्ड लोन विवरण | HDFC Gold Loan Details

एचडीएफसी गोल्ड लोन की विशेषताएं | Features of HDFC Gold Loan

आज हम आपको एचडीएफसी से संबंधित गोल्ड लोन की कुछ विशेष बातों के बारे में जानकारी देंगे ताकि आप भी स्वर्ण ऋण की विशेषताएं जान सके –

  1. गोल्ड लोन आप टर्म लोन, ओवरड्राफ्ट व् cc किसी भी प्रकार से अपनी जरूरतों के अनुसार ले सकते हैं |
  2. एचडीएफसी गोल्ड लोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको लोन का भुगतान करने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि आप अपनी मर्जी के अनुसार मासिक,अर्ध्वाषिक व् वार्षिक के आधार पर गोल्ड लोन का भुगतान कर सकते हैं।
  3. अगर आप HDFC के माध्यम से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं, तो  आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और जल्द से जल्द लोन प्राप्त हो जाएगा।
  4. एचडीएफसी के माध्यम से गोल्ड लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस 1.5% जीएसटी के साथ देना होता है।
  5. अगर आपने HDFC Bank के माध्यम से गोल्ड लोन लिया हो तो ऐसी स्थिति में आप उसका उपयोग अपने किसी भी कार्य में कर सकते हैं।
  6. एचडीएफसी गोल्ड लोन की ब्याज दरें मुख्य रूप से 9.50% से शुरू होती हैं, जो बेहतर विकल्प के रूप में हमारे सामने होते हैं।
  7. अगर आपने एचडीएफसी गोल्ड लोन लिया है तो आप आसानी से ही इसकी ईएमआई को 3 महीने से लेकर 24 महीने के भीतर चुका सकते हैं जो आपके लिए फायदेमंद होगा।
  8. एचडीएफसी बैंक किसानो के लिए लाभ: कृषि उद्देश्यों के लिए विशेष ऑफर प्रदान करता है, जिसमे स्वर्ण ऋण का ब्याज दर व् अन्य चार्जेज कम लगते है।

HDFC Bank Gold Loan Schemes | स्वर्ण लोन योजनायें

HDFC Bank की कुछ गोल्ड लोन योजनाएं

अगर आपने एचडीएफसी बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन लेने के बारे में सोचा है, तो ऐसे में हम आपको बताना चाहते हैं कि कुछ विशेष योजना  आपके लिए लाई गई हैं ताकि आप बेहतरी के साथ इन योजनाओं का लाभ लेते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करें।

  1. ओवरड्राफ्ट की योजना— एचडीएफसी बैंक की यह बहुत ही शानदार योजना है जिसके अंतर्गत आप अगर इसके माध्यम से गोल्ड लोन लेते हैं तो आप निश्चित रूप से ही सोने के बदले उधार ले सकते हैं और बची हुई अतिरिक्त राशि को जमा किया जा सकता है। इससे हमें यह बात समझ में आती है कि आपको सिर्फ उसी राशि पर ही ब्याज देना होगा जिसका आपने उपयोग किया है।
  2. बुलेट पुनः भुगतान—   HDFC बैंक की विशेष योजनाओं में एक योजना यह भी है जहां पर आप योजना के तहत रहते हुए सिर्फ ब्याज दर को ही मासिक ईएमआई के रूप में दे सकते हैं तथा मूलधन को एक साथ लोन के अंत में चुका सकते है, जिसमें आप को अधिकतम अवधि 6 महीने की दी जाती है ताकि आप सही तरीके से योजना का लाभ ले सके।
  3. ईएमआई के बेहतर विकल्प—  इस योजना में अगर आपने गोल्ड लोन लिया है, तो आप महीने की किसी एक निश्चित तारीख को ईएमआई के माध्यम से किस्त चुका सकते हैं और इसके माध्यम से ही ब्याज राशि को भी चुकाया जा सकता है।
  4. किसानों के लिए विशेष गोल्ड लोन— एचडीएफसी बैंक की इस विशेष योजना के अंतर्गत किसानों के लिए भी गोल्ड लोन प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से वे अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरी कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत कुछ विशेष प्रकार के ऑफर का भी समावेश किया गया है ताकि किसानों को ज्यादा फायदा दिया जा सके जिसमें किसानों को बैंक को भूमि प्रमाण प्रदान कराने की आवश्यकता होती है ताकि किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

एचडीएफसी गोल्ड लोन दर प्रति ग्राम 

Gold Weight18 Carat20 Carat22 Carat24 Carat
1 gram2702300333033603
10 gram27020300303303036030
20 gram54040600606606072060
50 gram135100150150165150180150
100 gram270200300300330300360300
150 gram405300450450495450540450
200 gram540400600600660600720600
250 gram675500750750825750900750
300 gram8106009009009909001080900
400 gram1080800120120013212001441200
500 gram1351000150150016515001801500

HDFC Gold Loan Interest Rates | एचडीएफसी गोल्ड लोन की ब्याज दरें

जब भी आप एचडीएफसी गोल्ड लोन लेते हैं ऐसी स्थिति में आपके पास भिन्न भिन्न प्रकार की ब्याज दरें उपलब्ध होती हैं जिसके माध्यम से आप लोन ले सकते हैं लेकिन अगर मुख्य ब्याज दरों के बारे में बात की जाए तो एचडीएफसी गोल्ड लोन की ब्याज दरें 9.50% से लेकर 17.15% प्रतिवर्ष होती है। एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन के लिए महिलाओं को विशेष रूप से डिस्काउंट ब्याज दरें प्रदान करता है ।

लोन प्रकारन्यूनतमअधिकतमऔसत
गोल्ड लोन9.90%17.90%11.52%
HDFC Gold Loan Interest Rates | एचडीएफसी गोल्ड लोन की ब्याज दरें

HDFC गोल्ड लोन ईएमआई कैलकुलेटर

एचडीएफसी बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन लेने पर आपके पास यह सुविधा उपलब्ध होती है जिसके माध्यम से आप आसानी के साथ ही ऑनलाइन कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ईएमआई कैलकुलेटर के माध्यम से आप लोन ली गई राशि के बारे में पूरा ब्यौरा देख सकते हैं जहां आपको लोन राशि, ब्याज दर  भी दर्ज करने पर आप आसानी के साथ ही अपने ई एम आई की गणना कर सकते हैं। जिसे करना बेहद आसान है और आप इसे घर बैठे भी उपयोग में ला सकते हैं।

HDFC Gold Loan EMI Calculator

एचडीएफसी गोल्ड लोन पात्रता | HDFC Gold Loan Eligibility criteria

अगर आप एचडीएफसी बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं ऐसी स्थिति में आपको इन विशेष पात्रता का ध्यान रखना होगा तभी आपको गोल्ड लोन प्राप्त हो सकता है।

  1. गोल्ड लोन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। यदि किसी भी कारणवश 18 वर्ष से कम आयु के प्रमाण प्राप्त होते हैं ऐसी स्थिति में आप गोल्ड लोन के लिए पात्र नहीं होते हैं।
  2. गोल्ड लोन ऋण वेतनभोगी और स्व-नियोजित दोनों आवेदन कर सकते हैं। HDFC बैंक स्वर्ण ऋण आपके रोजगार के होने या ना होने पर निर्भर नहीं करता हैं।
  3. आपके सोने के आभूषण या सोने का वजन और गुणवत्ता दोनों ही समान रूप से महत्वपूर्ण हैं, बैंक से लोन लिये जाने वाले सोने का वजन कम से कम 10 ग्राम होना चाहिए और उसकी शुद्धता 18 कैरेट से 22 कैरेट के बीच होनी चाहिए।
  4. एचडीएफसी के माध्यम से गोल्ड लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।

एचडीएफसी गोल्ड लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents required for HDFC Gold Loan

अगर आप HDFC Bank  के माध्यम से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं ऐसी स्थिति में आपको इन मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. वोटर आईडी
  4. पासपोर्ट
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. मोबाइल नंबर
  7. हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन पत्र

एचडीएफसी स्वर्ण ऋण फ़ीस और शुल्क | HDFC Gold Loan Charges

शुल्कजितनी राशि अदा की जानी है
ऋण प्रसंस्करण शुल्कसंवितरण राशि का 1%
मूल्यांकन शुल्क२५० रुपये + १.५ लाख प्रति पैकेट प्रति ऋण तक लागू कर
५७५ रुपये + १.५ लाख प्रति पैकेट प्रति ऋण से अधिक लागू कर
फौजदारी शुल्क1% + लागू कर
स्टाम्प शुल्क और अन्य वैधानिक शुल्कवास्तविक पर
नवीनीकरण प्रसंस्करण शुल्क350 रुपये + लागू कर
नीलामी शुल्कवास्तविक के अनुसार
पूर्व भुगतान शुल्क1% + लागू कर
OD प्रतिबद्धता शुल्क0.5% प्रति वर्ष तक यदि औसत उपयोग <20% है
चेक / ईसीएस / एसआई / स्वैपिंग शुल्क200 रुपये + जीएसटी
बाउंस शुल्क200 रुपये + जीएसटी
कानूनी और संग्रह शुल्कवास्तविक पर
सिबिल रिपोर्ट कॉपी शुल्क50 रुपये
डुप्लीकेट परिशोधन / चुकौती अनुसूची शुल्क200 रुपये+ जीएसटी
टीओडी शुल्क (ओवरड्राफ्ट)18% प्रति वर्ष
डिफ़ॉल्ट ब्याज/दंडअतिदेय राशि पर 2% प्रति माह
एचडीएफसी स्वर्ण ऋण फ़ीस और शुल्क | HDFC Gold Loan Charges

HDFC Gold loan के लिए ऑनलाइन आवेदन

अगर आप एचडीएफसी बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसे आप घर बैठे ही आसानी के साथ कर सकते हैं।

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.hdfcbank.com पर क्लिक करना होगा।
  2. जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने होमपेज दिखाई देता है जहां पर आप को दाएं और साइड में ” What are you looking for” का विकल्प दिखाई देता है जिसके अंतर्गत आपको दिए गए विकल्पों में से “Loan” का चुनाव करना होगा।
  3. इसके बाद आपको थोड़ा नीचे जाने पर ” Gold Loan” को चुनना होगा और साथ ही साथ “ऑनलाइन अप्लाई” पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद आपके सामने अगला पेज दिखाई देता है जहां पर आपको सभी जरूरी विवरण को भरते हुए फॉर्म भरना होगा और साथ ही साथ फॉर्म भर लेने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करना होगा।
  5. ऐसा करने के बाद ही आपके पास  बैंक का एक ऑफिसर का आपसे संपर्क होता है जहां पर आपके द्वारा लिए गए दस्तावेजों के आधार पर पात्रता को निर्धारित किया जाता है और आपके द्वारा बताए गए गोल्ड का सत्यापन होता है।
  6. इसके बाद कुछ ही समय में आपको आसानी के साथ ही लोन उपलब्ध हो जाता है जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार उपयोग कर सकते हैं।

HDFC Gold loan के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया

अगर आप किसी वजह से एचडीएफसी गोल्ड लोन ऑनलाइन नहीं ले पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में बड़ी ही आसानी के साथ आप ऑफलाइन माध्यम से ही गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक की शाखा में जाकर आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसके बाद आप अपने गोल्ड का वेरिफिकेशन करवा सकते हैं।
  2. इसके लिए उसके बाद आपको अपने गोल्ड लोन लेने के लिए एक फॉर्म को भरना होगा जिसके अंतर्गत सारी आवश्यक जानकारी को भरना होगा साथ ही साथ इस के साथ आवश्यक दस्तावेजों को भी अटैच कर देना होगा।
  3.  इसके बाद आपके द्वारा दिए गए गोल्ड की वेरिफिकेशन अप्रूव होने का इंतजार करना होगा और फिर आप कुछ ही समय में बड़े ही आसानी के साथ गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  4. अगर प्रक्रिया को पूरी करते समय आपको किसी प्रकार की दिक्कत महसूस होती हो तो आप निश्चिंत होकर बैंक के ऑफिसर से बात कर सकते हैं और अपनी समस्या को उसी समय खत्म कर सकते हैं।

एचडीएफसी गोल्ड लोन कस्टमर केयर | HDFC Gold Loan Customer Care

आप आपने किसी भी प्रश्न के लिए नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर एचडीएफसी कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है:

टोल फ्री नंबर1800 258 38389878981144  सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक
पता एचडीएफसी बैंक लिमिटेड।,
एम्पायर प्लाजा I, पहली मंजिल,
एलबीएस मार्ग, चंदन नगर,
विक्रोली पश्चिम, मुंबई – 400083
एचडीएफसी गोल्ड लोन कस्टमर केयर | HDFC Gold Loan Customer Care

FAQ-

क्या एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन प्रदान करता है?

हाँ, hdfc बैंक की किसी भी शाखा व् ऑनलाइन आप गोल्ड लोन ले सकते हैं |

एचडीएफसी बैंक कितना लोन देती है?

बैंक रुपए 1 करोड़ तक का गोल्ड लोन अधिकतम व् रुपए 25,000/- तक का न्यूनतम गोल्ड लोन देती हैं |

गोल्ड लोन पर कितना ब्याज लगता है?

एचडीएफसी बैंक स्वर्ण ऋण पर ब्याज दर 9.90% से शुरुआत होती हैं |

एचडीएफसी बैंक से 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है?

10 ग्राम सोने पर 25000 से 27000 रु तक का गोल्ड लोन मिल सकता हैं |

What is the rate of gold loan per gram in HDFC?

Rate of Gold Loan Per Gram is Approx Rs. 3200, Gold Rate depends on Market.

Is HDFC gold loan Safe?

Yes, Your Gold Jewellery & Items kept safely in triple lock.

How do I repay my gold loan?

By Using Online & Offline Mode You can repay your Gold Loan.

इन्हें भी पढ़े-

बैंक ऑफ़ बडौदा गोल्ड लोन सभी जानकारी-2022
बैंक ऑफ़ इंडिया गोल्ड लोन, सभी जानकारी-2022
मुथूट फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे ले ?
एसबीआई गोल्ड लोन, ब्याज दर, पात्रता-2022
पीएनबी गोल्ड लोन, ब्याज दर, पात्रता-2022
सेंट्रल बैंक गोल्ड लोन, सभी जानकारी -2022
यूनियन बैंक गोल्ड लोन सभी जानकारी -2022
केनरा बैंक गोल्ड लोन सभी जानकारी -2022
यूको बैंक गोल्ड लोन सभी जानकारी -2022
सिर्फ 15 मिनट में 15 लाख तक का लोन- navi app
Best Instant Personal Loan App India in June 2022
Moneytap Instant Personal Loan App सभी जानकारी
All Banks Personal Loan Interest Rates Lateststs

Check Also

manappuram gold loan rate per gram today, manappuram gold loan rate of interest, manappuram gold loan payment, manappuram gold loan processing fees

How to get Manappuram Gold Loan ? Scheme, Interest rates, Eligibility, Rate per Gram

Manappuram gold loan Manappuram Finance Limited is a Non-Banking Financial Company (NBFC) based in India. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *