FlashCash-Loan-Kaise-Apply-Kare-FlashCash-App Review
FlashCash Loan Kaise Apply Kare,Flash Cash App Review, Flashcash loan interest rates

FlashCash Loan Kaise Lete Hain | FlashCash App, Interest Rates, Review-2023

4.9/5 - (102 votes)

आज की महंगाई में लोगो को पैसे कमाने के लिए  दिन रात एक करते रहते है। लेकिन पैसों का क्या वह एक झटके में खर्च हो जाता है ।ऐसे में आपको  कभी कभी इमरजेंसी के रूप में पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप इधर उधर भटकने लगते है और सही समय पर पैसों का बंदोबस्त न होने पर तो आपको भरी नुकसान उठाना पड़ जाता है यानी की जरूरत पड़ने  पर पैसे होना आपके लिए जरूरी होता है अब आपको अगली बार पैसों की जरूरत पड़ेगी तो आप सहायता कहा से लेगे आज हम आपको यही बताने जा रहे है अचानक से पैसों की कमी को पूरा करने के लिए आप इंस्टेट पर्सनल लोन लोन ले सकते है खास बात तो यह है की लोन आपको एक ऐप के जरिए प्राप्त होगी और लोन लेने की प्रक्रिया भी काफी सहज होगी ।लोन देने वाली इस ऐप का नाम है FlashCash आप इस ऐप की सहायता से लोन लेकर अचानक से हुई पैसों की कमी को पूरा कर सकते है।इसमें चाहे दवाइयों का खर्च हो या आपके बच्चो की स्कूल फीस सभी जरूरतों को पूरा कर सकते है।

Flashcash App क्या हैं ?

Flashcash App एक इंस्टेंट पर्सनल लोन मोबाइल एप्लीकेशन हैं जो ऑनलाइन लोन प्रदान करती हैं, ये एप्लीकेशन JCFLASH Technology Pvt Ltd द्वारा बनायी गयी हैं, ये कुछ NBFCs के साथ पार्टनरशिप करके ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन देती हैं |

FlashCash App से कितना लोन ले सकते हैं ?

FlashCash से आप कम से कम रु. 2 हजार और अधिक से अधिक₹ 50000 तक का इंस्टेंट लोन ले सकते है , ये लोन आप 91 दिन से लेकर 365 दिनों तक के लिये ले सकते हैं |

FlashCash app में कितना प्रतिशत ब्याज लगेगा ?

बहुत से लोगो का प्रश्न रहता है की FlashCash के जरिए लोन तो मिल जायेगा लेकिन लोन में ब्याज कितना चार्ज होगा ।क्योंकि ब्याज आपके बजट को प्रभावित करती है इसलिए आपको ब्याज दर की जानकारी होनी अनिवार्य है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आपको इस FlashCash Loan App के जरिए मिले लोन पर 0% से लेकर 29.95% तक के बीच में ब्याज लगेगा, ये अलग-अलग कस्टमर के हिसाब से अलग अलग रहेगा | For Example- उदहारण के लिये मान लेते हैं कि आपने FLASHCASH Loan App से रु.16000 का लोन 20% सालाना ब्याज दर पर 91 दिनों के लिए लोन लिया हैं, अतिरिक्त फीस हटाने के बाद आपको ब्याज – रु.16000×20%x91/365 = रु.798/- आपको कुल ब्याज रु.798/- देना होगा |

Flashcash Interest Rate Calculator

Click Here

Processing Fees in Flashcash Loan App

प्रोसेसिंग फीस 61 दिनों के लिये (Short Term Loan)- रु. 200 से रु.1500/- फिक्स्ड. प्रोसेसिंग फीस 61 दिनों के अधिक के लिये (Installment Loan)- रु. 350 से रु.900/- फिक्स्ड. Flashcash Loan में प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट, लोन की अवधि व् कस्टमर प्रोफाइल पर डिपेंड करती हैं |

FlashCash Loan लेने पर आवश्यक दस्तावेज

पहला दस्तावेज जोकि आपके लिए अनिवार्य होता है वह है आपका आधार कार्ड ।इसी के आधार पर कंपनी आपकी निजी जानकारी को वेरिफाई करेगी इसके बाद अन्य डॉक्यूमेंट में पैन कार्ड | आपकी दो सेल्फी के अतिरिक्त सैलरी स्लिप जिससे आपकी मंथली इनकम का जायजा लिया जाता है । इसके अलावा अंतिम डॉक्यूमेंट के रूप में आपको इनकम दस्तावेज जैसे पेयस्लिप व् अकाउंट स्टेटमेंट लगानी होगी जिससे कंपनी को पता लग सके की आपने पिछले 3 महीने में कौन कौन सा लेन देन बैंक के माध्यम से किया |

Eligibility Criteria For FlashCash Loan

FlashCash App से Loan लेने के लिए निम्न पात्रता होना चाहिए –

  • आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए |
  • भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • रेगुलर मंथली इनकम होना चाहिए |
  • मंथली इनकम रु. 18000 से अधिक होना चाहिए |

FlashCash से लोन के लिए के लिए आवेदन की प्रक्रिया

इस कंपनी के माध्यम से लोन लेने के लिए नीचे सिंपल प्रक्रिया बताई गई है ।

  • इसके लिए कस्टमर को सबसे पहले Google play store से Flash Cash ऐप को डाउनलोड करना होगा ।
  • इसके बाद कस्टमर को FlashCash में signup करना होगा
  • Signup करने के ठीक बाद आपको FlashCash में अपना मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने की जरूरत पड़ती है जोकि FlashCash ऐप में दर्ज करना होता है, नंबर को दर्ज करने के बाद आपके पास एक ओटीपी आयेगी इसको दर्ज करते ही आपको ओटीपी रिसीव्ड होगी।
  • FlashCash में आपका नंबर वेरिफाई करने के बाद आपको यह सिलेक्ट करना होगा की आप किस प्रकार का वर्क करते है यानी की आपका खुद का बिजनेस है या कही पर मंथली सैलरी बेसिस पर कार्य करते है।
  • आपको अपनी आवश्यकता के मुताबिक लोन सिलेक्ट करना होता है।जितने पैसे की जरूरत हो उतना ही लोन ले ।
  • इसके बाद आपसे पूछा जाता है की लोन आप कितने समय में लौटा सकेगे ।इसके लिए कितना समय आपको चाहिए होता है।
  • जैसे ही आप लोन लौटने की समय सीमा तय कर लेते है उसके बाद आपको FlashCash के द्वारा इंटरेस्ट चार्ज किया जाता है।
  • इसके बाद बारी आती है डॉक्यूमेंट की इसको FlashCash ऐप में अपलोड करने की जरूरत होती है।
  • अंत में आपको कुछ समय के अंदर पता चल जायेगा की आप FlashCash से लोन लेने के योग्य है या नही ।यदि आप योग्य पाए जाते है तो FlashCash के जरिए लोन की रकम आपके बैंक अकाउंट में रिसीव हो जाती है।
  • इस तरह से आप FlashCash से लोन ले सकते है ।

आपको FlashCash से लोन लेने के फायदे

  • यदि आप FlashCash के जरिए लोन लेने योग्य समझे जाते है तो ऐसे में आपके लोन का एप्लीकेशन 30 मिनट के अंदर ही अंदर अप्रूव हो जाता है।
  • इसकी एक और खासियत होती है यहां से लोन लेने के लिए आपकी किसी भी प्रकार की हिस्ट्री को दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती है ।वही यदि आपने पिछला और कोई भी लोन ले रखा है तब भी आपका लोन अप्रूव हो जाता है।
  • FlashCash के जरिए लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही सहज है क्योंकि यह पूरी तरह ऑनलाइन और ऐप के माध्यम से जुड़ी प्रक्रिया है इसके अलावा इसकी सेवा 24 तक चलती रहती है।

Flashcash App Customer Care Number

Flashcash loan App कस्टमर केयर नंबर- 01204721900.

Flashcash App Customer Care Email Id

Flashcash loan App कस्टमर केयर इमेल आई डी – service@flashcash4now.com हैं |

Flashcash loan App Review & Ratings

गूगल प्ले स्टोर पर Flashcash loan App की रेटिंग्स 3.4 हैं, इसे अभी तक 10 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हैं और तीस हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किया हैं |

Flashcash loan App संक्षिप्त विवरण/ Summary

AppFlashCash-Quick and Easy Personal Loans
CompanyJCFLASH Technology Pvt Ltd
Loan AmountRs.2000/- to Rs.50000/-
Tenure91 Days to 365 Days.
Interest Fates0 to 29.95 %.
Processing Fee Rs.200/- to Rs.1500/-
Customer Care Number 01204721900
Google Playstore Ratings 3.4
Google Playstore Review30000+
Google Playstore Download10 Lacs+
FlashCash-Quick and Easy Personal Loans Summary

FlashCash App Download LinkClick Here

FAQs for Flashcash Loan App

Q. Flashcash loan app से कितना लोन मिलता हैं ?

A. रु.2000 से रु.50000 तक का लोन मिलता हैं |

Q. Flashcash loan app से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता हैं ?

A. 29.95% तक का ब्याज लगता हैं |

Q. Flashcash loan app से कितने समय के लिये लोन मिलता हैं ?

A. 91 दिनों से 365 दिनों तक के लिये लोन मिलता हैं |

Q. Flashcash loan app से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती हैं ?

A. रु.200 से रु.1500 तक की processing fees लगती हैं |

Q. क्या Flashcash loan app से लोन लेना सेफ हैं ?

A. हाँ, Flashcash app से लोन लेना सेफ हैं, ये RBI द्वारा एप्रूव्ड NBFCs के माध्यम से इंस्टेंट पर्सनल लोन देती हैं |

Q. Flashcash loan app से इंस्टेंट पर्सनल लोन कितने समय में मिल जाता हैं ?

A. 30 मिनट से ले कर 2 घंटे तक पर्सनल लोन Flashcash app से मिल जाता हैं |

Q. Flashcash Loan कैसे जमा करें ?

A. Flashcash loan जमा करने के लिये App पर लॉग इन करके, पेमेंट किस तरीके से करना हैं व् कब करना हैं आसानी से चुन सकते हैं |

Q. Flashcash Loan में प्रीपेमेंट चार्ज कितना लगता हैं ?

A. इसमें कोई प्रीपेमेंट चार्ज नहीं लगता हैं.

Q. Flashcash Loan में लेट पेमेंट चार्ज कितना लगता हैं ?

A. लेट पेमेंट या overdue होने पर प्रतिदिन के हिसाब से पेनल्टी लगती हैं |

Q. Flashcash Loan App Customer care number क्या हैं ?

A. Flashcash loan App कस्टमर केयर नंबर/ हेल्पलाइन नंबर- 01204721900

दोस्तों, इस पोस्ट में flashcash loan app से जुड़ी हुयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी हैं, अन्य किसी जानकारी के लिए कमेंट करें |

धन्यवाद्  

इन्हें भी पढ़े-

Check Also

Bank of Baroda Personal Loan | Bank of Baroda Personal Loan Details | Bank of Baroda personal loan eligibility| Bank of Baroda Personal Loan Application Form | Bank of Baroda Personal Loan Interest Rates

Bank of Baroda Personal Loan,Rate of Interest, Eligibility Criteria, Apply Online -2023

Bank of Baroda Personal Loan | Bank of Baroda Personal Loan Details | Bank of …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *