uco-bank-gold-loan-interest-rate-2021
uco bank gold loan interest rates, ब्याज दर, कस्टमर केयर नंबर, आवेदन

कैसे मिलेगा यूको बैंक गोल्ड लोन ? ब्याज दर, Eligibility, मार्जिन, आवेदन, रेट पर ग्राम-2023

5/5 - (1 vote)

भारत छोड़ो आन्दोलन के बाद जब स्वदेशी संस्थानों की जरुरत महसूस हुई तो उस समय के प्रमुख भारतीय उद्योगपति श्री घनश्याम दास बिड़ला जी ने 6 जनवरी 1943 को कलकत्ता शहर में यूनाइटेड कमर्शियल बैंक (यूको बैंक) की स्थापना की थी, 19 जुलाई 1969 को इसे पूर्ण रूप से राष्ट्रीयकृत कर दिया था, वर्तमान में यूको बैंक 2500 शाखाओं के साथ देश भर में बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान कर रहा हैं |

यूको बैंक गोल्ड लोन

यूको बैंक द्वारा गोल्ड लोन की सुविधा दी जा रही हैं, यदि आप यूको बैंक के ग्राहक हैं या गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो यूको बैंक की किसी भी नजदीकी शाखा से लोन ले सकते हैं |

यूको बैंक गोल्ड लोन क्या हैं ?

यूको बैंक द्वारा गोल्ड लोन डिमांड लोन के रूप में दिया जाता हैं, इस प्रकार का लोन कम समय के लिए जरूरतों को पूरा करने के लिये दिया जाता हैं, इसे आप एक साथ या कुछ किस्तों में जमा भी कर सकते हैं |

यूको बैंक स्वर्ण लोन का उद्देश्य

गोल्ड लोन का उद्देश्य किसी भी ग्राहक या अन्य व्यक्ति की कोई भी बहुउद्देश्यीय जरूरतों को पूरा करने के लिए कम समय के लिए दिया जाता हैं, ये लोन Priority Sector और Non Priority Sector वर्गों में विभाजित होता हैं |
Priority सेक्टर में कृषि कार्य या कृषि से जुड़े हुए अन्य कार्य, MSME के लिये और घर आदि के लिए, इन सभी उद्देश्यों के अलावा और सभी Non Priority Sector में आते हैं |

यूको बैंक स्वर्ण लोन पात्रता/ Eligibility

यूको बैंक स्वर्ण लोन के लिये निम्न पात्रता होना आवश्यक हैं –

  • सोना की शुद्धता 18 कैरट से अधिक होनी चाहिए |
  • Priority सेक्टर के लिए दस्तावेज |
  • अगर कृषि सम्बंधी लोन हैं तो दस्तावेज जैसे खतौनी, कृषि भूमि विवरण आदि होना चाहिये |
  • गोल्ड लोन लेने का उद्देश्य बताना आवश्यक हैं |

उपरोक्त इन सभी के साथ साथ ग्राहक को अपनी KYC (Know Your Customer) डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, वोटर आई डी, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली व् टेलीफोन बिल आदि |

यूको बैंक गोल्ड लोन ब्याज दर/ UCO Bank Gold Loan Interest Rates

Priority Sector और Non Priority Sector सभी प्रकार के गोल्ड लोन के लिए यूको बैंक की वर्तमान ब्याज दर 8.50% हैं |
ये समय समय पर बैंक द्वारा बदलती रहती हैं |

UCO Bank Gold Loan Interest Rates Calculator

यूको बैंक इंटरेस्ट रेट्स कैलकुलेटर – जून 2022

Uco Bank Gold Loan Rate Per Gram| गोल्ड लोन दर प्रति ग्राम- June 2023

Gold Weight18 Carat20 Carat22 Carat24 Carat
1 gram2702300333033603
10 gram27020300303303036030
20 gram54040600606606072060
50 gram135100150150165150180150
100 gram270200300300330300360300
150 gram405300450450495450540450
200 gram540400600600660600720600
250 gram675500750750825750900750
300 gram8106009009009909001080900
400 gram1080800120120013212001441200
500 gram1351000150150016515001801500

UCO Bank Gold Loan Process/ यूको बैंक स्वर्ण लोन प्रक्रिया

यूको बैंक में गोल्ड लोन लेने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने सोने के आभूषण या ज्वेलरी के साथ नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा, इसके बाद बैंक अपने अधिकारी व् अनुबंधित असेयर (सुनार) द्वारा आपके सोने की गुणवत्ता व् वजन की जाँच की जाएगी, फिर बैंक द्वारा निर्धारित मार्जिन को कम कर के आपको ऋण दे दिया जायेगा |

यूको बैंक गोल्ड लोन मार्जिन

सभी प्रकार के स्वर्ण ऋण पर बैंक द्वारा 25% का मार्जिन रखा जाता हैं, उदहारण के लिए यदि आपके सोने का मूल्य रु. एक लाख हैं तो आपको 25% कम करके अर्थात रु. 75,000/- का ही गोल्ड लोन दिया जायेगा |

UCO BANK Gold Loan प्रोसेसिंग फीस

For Priority Sector

  • Up to Rs. 10 Lacs – Rs.250/-
  • Greater Than Rs. 10 Lacs – Rs.500/-

For Non Priority Sector

  • Up to Rs. 5 Lacs – Rs.500/-
  • 5 Lacs to Rs. 10 Lacs – Rs.1000/-
  • Greater than Rs.10 Lacs- 20% of Loan Amount upto Maximum Rs.5000/-

यूको बैंक गोल्ड लोन प्रीपेमेंट फीस

इस लोन में कोई प्रीक्लोजर या प्रीपेमेंट फीस नहीं हैं, आप अपनी सुविधा अनुसार लोन को तय समय से पहले बिना किसी शुल्क के जमा कर सकते हैं |

यूको बैंक स्वर्ण ऋण वापसी नियम

यूको बैंक द्वारा दिया जाने वाला गोल्ड लोन डिमांड लोन हैं, इसकी अधिकतम अवधि 3 वर्ष तक रहेगी |

यूको बैंक कस्टमर केयर नंबर

1800 274 0123

यूको बैंक आधिकारिक वेबसाइट

क्लिक करें – यूको बैंक

धन्यवाद

इन्हें भी पढ़े-

Check Also

manappuram gold loan rate per gram today, manappuram gold loan rate of interest, manappuram gold loan payment, manappuram gold loan processing fees

How to get Manappuram Gold Loan ? Scheme, Interest rates, Eligibility, Rate per Gram

Manappuram gold loan Manappuram Finance Limited is a Non-Banking Financial Company (NBFC) based in India. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *