bank-of-baroda-gold-loan-2021
Bank of Baroda Gold Loan in hindi, Bank of Baroda Gold Loan Scheme, Bank of Baroda Gold Loan Interest Rates-2021, Bank of Baroda Gold Loan Rates Per Gram, Bank of Baroda Gold Loan Customer Care Number, Apply Online

Bank of Baroda Gold Loan kaise le,BOB Gold Loan Scheme & Interest Rates, बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन-2024

4.4/5 - (5 votes)

Bank of Baroda Gold Loan in hindi, Bank of Baroda Gold Loan Scheme, Bank of Baroda Gold Loan Rates Per Gram | Bank of Baroda Gold Loan Customer Care Number, Bank of Baroda Gold Loan Kaise Le, Bank of Baroda Gold Loan Interest Rate 2024, Bank of Baroda Gold Loan Calculator, BOB Gold Loan In Hindi BOB Gold Loan Apply Online | बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन कैसे ले, बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन ब्याज दर 2024, बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन कैलकुलेटर,

हमारे देश में सभी घरों में सोने के आभूषण होते हैं, सोने के भाव भी हमेशा बढते रहते हैं, सोने की इसी क्वालिटी की वजह से अब लगभग सभी सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक के साथ साथ कई NBFCs जिनमे मुतुथ फाइनेंस और मन्नापुरम फाइनेंस प्रमुख हैं, सोने पर दिया गया लोन 100% सुरक्षित माना जाता हैं |
देश का तीसरे नंबर का पब्लिक सेक्टर बैंक बैंक ऑफ़ बड़ौदा भी गोल्ड लोन देता हैं, आज हम इस पोस्ट में बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन, बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट्स, रेट्स पर ग्राम, कस्टमर केयर नंबर सभी के बारे में जानेगे

Table of Contents

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के गोल्ड लोन उत्पाद

  1. Agri Gold Loan.
  2. Retail Gold Loan.

Agri Gold Loan – बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन किसानों के लिए

जैसा की इस उत्पाद के नाम से ही जान सकते हैं ये गोल्ड लोन बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा किसानों को दिया जाता हैं |
Bank of Baroda Agri Gold Loan Purpose / बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन उद्देश्य-

  • किसानों को कृषि संबधित सभी कार्य जैसे बीज, खाद, कोई मशीन आदि के साथ साथ अन्य कृषि कार्य से जुड़े हुये कार्य जैसे पशु पालन, मछली पालन आदि सभी जरूरतों के लिए किसान बैंक ऑफ़ बड़ौदा से गोल्ड लोन ले सकते हैं |
  • कृषि कार्य के साथ साथ अन्य प्राथमिकता कार्य करने वाले किसान जो लघु व् कुटीर उद्योग आदि करने वाले किसान भी एग्री गोल्ड लोन के सकते हैं |

Bank of Baroda Agri Gold Loan Facilities

किसानों को गोल्ड लोन 2 प्रकार की सुविधा के साथ दिया जाता हैं –

  • Cash Credit (CC)
  • Demand Loan

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सभी ऑफर जानने के लिये क्लिक करें

Eligibility/ पात्रता-

बैंक ऑफ़ बड़ौदा किसान गोल्ड लोन के लिए निम्न पात्रता होना चाहिए-

  • भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • आयु 18 से 70 वर्ष.
  • खेती के दस्तावेज जैसे खतौनी, कृषि भूमि विवरण आदि होना चाहिये |
  • लोन लिए जाने सोने का मालिकाना हक़ स्वयं का होना चाहिए.
  • सोना 18 कैरट से ज्यादा का होना चाहिये |
  • सोना 50 gm से अधिक नहीं होना चाहिये |

बैंक ऑफ़ बड़ौदा एग्री गोल्ड लोन अवधि (Tenure)

Bank of Baroda Agri Gold Loan की अवधि दोनों प्रकार के लोन Cash Credit और Demand Loan में अधिकतम 12 माह की होगी |

बैंक ऑफ़ बड़ौदा एग्री गोल्ड लोन की अधिकतम सीमा (Maximum Limit)

Agri Gold Loan की अधिकतम सीमा रु.50 लाख हैं |

Bank of Baroda Agri Gold Loan Interest Rate / बैंक ऑफ़ बड़ौदा एग्री गोल्ड लोन ब्याज दर

Typeरु. 3 लाख तकरु.3 लाख से रु.10 लाख तकरु.10 लाख से रु.50 लाख तक
कृषि कार्य हेतु8.808.808.80
अन्य प्राथमिकता कार्य9.059.309.55
Bank of Baroda Agri Gold Loan Interest Rate

Note- बैंक ऑफ़ बड़ौदा एग्री गोल्ड लोन ब्याज दर MCLR पर निर्भर करती हैं जो इस समय 7.35 (12 जुलाई 2021 से लागु हैं )

बैंक ऑफ़ बड़ौदा एग्री गोल्ड लोन प्रोसेसिंग फीस

  • रु. 3 लाख तक – कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं |
  • रु.3 लाख से अधिक व् रु.25 लाख तक – प्रत्येक लाख पर रु.350+GST (अधिकतम 3500+GST).

एग्री गोल्ड लोन रीपेमेंट / वापसी के नियम

बैंक ऑफ़ बड़ौदा किसानों को गोल्ड लोन वापिस के लिए बहुत सुविधा प्रदान करता हैं, किसान अपनी आय के अनुसार लोन का मूल व् ब्याज मासिक, त्रिमासिक व् वार्षिक किसी भी प्रकार से जमा कर सकते हैं, लेकिन लोन की अवधि 12 माह से अधिक नहीं बड़ाई जाएगी अर्थात बैंक ऑफ़ बड़ौदा एग्री गोल्ड लोन रीपेमेंट 12 माह में ही करना हैं |

इसे भी देखें – गोल्ड लोन कैसे मिलता हैं ? क्या हैं इसके नियम ?

Retail Gold Loan – बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन

रिटेल गोल्ड लोन को मुख्यतः बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन भी कहते हैं, ये गोल्ड लोन सभी लोग अपनी जरुरत के अनुसार सभी लोग ले सकते हैं |

Bank of Baroda Gold Loan Facilities

ये गोल्ड लोन 3 प्रकार की सुविधा के साथ दिया जाता हैं –

  • Over Draft
  • Demand Loan
  • Term Loan (EMI Options)

बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन योजना

बैंकबैंक ऑफ़ बडौदा
लोन योजना– बैंक ऑफ़ बडौदा रिटेल गोल्ड लोन.
– बैंक ऑफ़ बडौदा एग्री गोल्ड लोन.
लोन के प्रकार– Over Draft/ CC
– Demand Loan
– Term Loan (EMI Options)
लोन राशिन्यूनतम- रु.20,000/-
अधिकतम- रु.50 लाख
ब्याज दर8.50 % से शुरु
अवधि12 से 36 माह
वेबसाइटबैंक ऑफ़ बडौदा स्वर्ण ऋण
बैंक ऑफ़ बडौदा गोल्ड लोन योजना

Bank of Baroda Gold Loan Eligibility/ पात्रता

  • भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • उम्र 18 वर्ष से अधिक व् 70 वर्ष से कम होना चाहिए |
  • लोन लिए जाने सोने का मालिकाना हक़ स्वयं का होना चाहिए |
  • सिबिल क्रेडिट रेटिंग 650 से अधिक होनी चाहिए |
  • सोना की शुद्धता 18 कैरट से ज्यादा का होना चाहिये |
  • सोना 50 gm से अधिक नहीं होना चाहिये |

बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन अवधि (Tenure)

Bank of Baroda Gold Loan की अवधि Cash Credit और Demand Loan में अधिकतम 12 माह की तथा Term Loan में अधिकतम 36 माह रहेगी |

Bank of Baroda Gold Loan Maximum Limit (अधिकतम सीमा)

Baroda Gold Loan की अधिकतम सीमा रु.50 लाख प्रति व्यक्ति हैं |

Bank of Baroda Gold Loan Interest Rate / बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन ब्याज दर

  •  Over Draft – 9.40 %.
  •  Demand Loan – 9.40%.
  •  Term Loan – 9.40%.

Note- बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन ब्याज दर MCLR पर निर्भर करती हैं जो इस समय 8.80% (12 January 2024 से लागु हैं ) हैं |

Bank of Baroda Gold Loan Processing Fees / बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन प्रोसेसिंग फीस

  • रु. 25000 तक – कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं |
  • रु. 25000 से अधिक व् रु.50 लाख तक – प्रत्येक लाख पर रु.350+GST.

Bank of Baroda Gold Loan Interest Calculator

बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरेस्ट रेट कैलकुलेटर

Documents for Gold Loan/ दस्तावेज

बैंक ऑफ बड़ौदा एग्री व् रिटेल गोल्ड लोन के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स लगते हैं –

  • KYC डाक्यूमेंट्स – आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
  • इनकम प्रूफ डाक्यूमेंट्स.
  • फोटो -2.
  • एप्लीकेशन फॉर्म.

गोल्ड लोन रीपेमेंट / वापसी के नियम

आप अपनी आय के अनुसार लोन का मूल व् ब्याज मासिक, त्रिमासिक व् वार्षिक किसी भी प्रकार से जमा कर सकते हैं, लेकिन लोन की अवधि ओवर ड्राफ्ट व् डिमांड लोन में 12 माह से अधिक नहीं बड़ाई जाएगी अर्थात बैंक गोल्ड लोन रीपेमेंट 12 माह में ही करना हैं |

टर्म लोन (EMI) वाले लोन की अवधि 36 माह तक हो सकती हैं लेकिन आपको हर माह EMI देय करना पड़ेगा |

Bank of Baroda Gold Loan Apply Online

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में गोल्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए – क्लिक करें

आप मिस्ड कॉल दे कर भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

Bank of Baroda Gold Loan Apply By Missed Call – 8467001144.

Bank of Baroda Gold Loan Application Form Pdf

for download –Click Here

Bank of Baroda Gold Loan customer care number

1800 258 44 55/1800 102 44 55

Bank of Baroda Gold Loan Assayer Fees – Rs.350/-

List of Bank of Baroda Gold Loan Rate Per Gram| गोल्ड लोन दर प्रति ग्राम- Feb 2024

Gold Weight18 Carat20 Carat22 Carat24 Carat
1 gram2702300333033603
10 gram27020300303303036030
20 gram54040600606606072060
50 gram135100150150165150180150
100 gram270200300300330300360300
150 gram405300450450495450540450
200 gram540400600600660600720600
250 gram675500750750825750900750
300 gram8106009009009909001080900
400 gram1080800120120013212001441200
500 gram1351000150150016515001801500

Note- Rate after LTV 75%

Compare Bank of Baroda Gold Loan Interest Rate with Other Banks

BankGold Loan Interest RateProcessing FeeTenure
Indian Bank Gold Loan7%-8.50%1% to 1.5%12-36 Months
BOB GOLD LOAN7%-9.90%0.25%-1%6-12 Months
SBI GOLD LOAN7% - 9.95 %0.25%-1%6-36 Months
PNB Gold Loan7%-9.95%0.70% to 1%6 – 12 Months
Punjab & Sind Bank7%-7.50%1%12 Months
Canara Bank Gold Loan7%-10.25%0.25%-1%6 – 12 Months
Indian Overseas Bank7.05%-8.15%1%12-36 Months
Bank of Maharashtra7.20%1%12 Months
Union Bank Gold Loan7.20%-8.50%1%6-36 Months
Bank of India Gold Loan7.30%-8.95%1%12-36 Months
Uco Bank Gold Loan8.50%1%12-36 Months
HDFC Gold Loan9.90 % 0.25 % – 1.50%3 – 24 Month
J&K Bank Gold Loan9.30%1%12-36 Months
ICICI Gold Loan10.5% 0.25 % – 1.50% 9 – 24 Months
Axis Gold Loan10.5% 0.50% – 1.50%6 – 24 Months
Yes Bank Gold Loan10.5% 0.50% – 1.50%6 – 36 Months
IndusInd Bank Gold Loan11% 1% – 1.5%9 – 24 Months
Kotak Gold Loan11% 1% to 2%9 – 24 Months
IIFL Gold Loan12% Nil3 – 11 Months
Muthoot Finance Gold Loan12% Nil1 – 24 Months
Manappuram Gold Loan12.5% Nil6 – 12 Months
Federal Bank Gold Loan8.50%1.5% to 2%12-60 Months

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सभी लोन के बारे में जानने के लिये क्लिक करें

FAQs / अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Does Bank of Baroda give gold loan?

Yes, Bank of Baroda give gold loan, mainly bank provides two types of loans – Agri Gold Loan & Retail Gold Loan.

Bank of Baroda Gold Loan Rate Per Gram Today ?

Bank of Baroda gives gold loan on daily gold value, this value changes on daily market basis according to gold carats.

क्या बैंक ऑफ़ बड़ौदा सोने के सिक्कों पर लोन देती हैं ?

हाँ, सिर्फ बैंक से खरीदे गये सोने के सिक्कों पर लोन मिलता हैं, अधिकतम 50 ग्राम.

Bank of Baroda Gold Loan interest rate for farmers ?

Bank of Baroda Gold Loan interest rate for farmers between 8.80% to 9.55%. (Note—Interest Rates Depends on MCLR, Current MCLR is 8.80%)

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से गोल्ड लोन कैसे ले ? How can I get gold loan from Bank of Baroda?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से गोल्ड लोन लेने के लिए आप बैंक को 9000 से अधिक किसी भी शाखा में जा कर या ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से गोल्ड लोन कितनी देर में हो जाता हैं ?

गोल्ड लोन कुछ ही घंटों में हो जाता हैं अधिकतम 2 घंटे लगते हैं |

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से अधिकतम गोल्ड लोन राशि कितनी मिलती हैं ?

अधिकतम राशि रु.25 लाख हैं|

What is the maximum repayment period under Term loan gold in Bank of Baroda?

For Demand & Over Draft Loan repayment period is Maximum 12 months & For EMI (Term Loan) repayment period is 36 months.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन कस्टमर केयर नंबर क्या हैं ?

गोल्ड लोन कस्टमर केयर हैं – 1800 258 44 55 / 1800 102 44 55

Is there any pre closure charge on Bank of Baroda Gold Loan ?

No, Pre Closure Charge.

10 ग्राम सोने पर बैंक ऑफ़ बडौदा से कितना गोल्ड लोन मिलेगा ?

सोने पर मिलने वाला लोन सोने की शुद्धता पर निर्भर करता हैं, 18 ग्राम कैरेट पर सबसे कम व् 24 कैरेट पर सबसे अधिक गोल्ड लोन मिलेगा |

बैंक ऑफ़ बडौदा स्वर्ण ऋण पर कितना मार्जिन रहता हैं ?

स्वर्ण ऋण पर 15 से 30% तक का मार्जिन रहता हैं |

क्या बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन फॉर बिज़नेस देती हैं ?

हाँ, बैंक गोल्ड लोन आपके सोने का आभूषणों को गिरवी रख कर BOB रिटेल गोल्ड लोन के तरह देती हैं |

What is Bank of baroda gold loan interest rates for farmer ?

Presently, interest rates is in between 8.80% to 9.55%.

What is Bank of Baroda Gold Loan Scheme ?

India’s Second Largest Public sector bank giving loan to public by keeping their gold as security. this loan scheme is bank of baroda gold loan scheme.

बैंक ऑफ़ बडौदा गोल्ड लोन के लिये CIBIL कितना होना चाहिये ?

एग्री गोल्ड लोन को हटाकर और सभी प्रकार के स्वर्ण ऋण में CIBIL स्कोर 700+ होना चाहिए |

दोस्तों इस पोस्ट में बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन, बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन कस्टमर केयर नंबर , रेट्स पर ग्राम, इंटरेस्ट रेट्स सभी के बारे में विस्तार से बताया गया हैं, इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी के लिए कमेंट करें|

धन्यवाद

इसे भी पढ़ें –

Check Also

manappuram gold loan rate per gram today, manappuram gold loan rate of interest, manappuram gold loan payment, manappuram gold loan processing fees

How to get Manappuram Gold Loan ? Scheme, Interest rates, Eligibility, Rate per Gram

Manappuram gold loan Manappuram Finance Limited is a Non-Banking Financial Company (NBFC) based in India. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *