moneytap app review customer care number
moneytap app gives instant personal of rs 5 lacs in just 4 min,

Moneytap App Instant Personal Loan Rs.5 Lacs in 4 min/मनीटैप ऐप पर्सनल लोन कैसे ले

4.4/5 - (80 votes)

हम सभी को अक्सर पैसो की जरुरत पड़ती रहती हैं, कभी कभी हमें अपने परिवार, रिश्तेदारों या मित्रों से पैसों की मदद मिल जाती हैं, लेकिन कई बार नहीं मिल पाती हैं, ऐसे समय में हम बैंक से पर्सनल लोन लेने के बारे में सोचते हैं, लेकिन समय की कमी के चलते हम बैंक भी नहीं जा पाते हैं और पर्सनल लोन के लिए एप्लाई नहीं कर पाते हैं |आपके समय को बचाने व् इंस्टेंट पर्सनल लोन देने के लिये सन 2015 में Mr. Bala Parthasarathy, Mr. Kunal Verma & Mr. Anuj Kacher  ने बंगलौर में एक Fintech कंपनी MoneyTap बनायीं जो रु.500000 तक का  instant Personal Loan देती हैं |

आज हम इसी कंपनी MoneyTap के Instant Personal Loan के बारे में जानेगे, मनीटैप से पर्सनल लोन कैसे मिलता हैं ? कितना पर्सनल लोन मिलता हैं ? MoneyTap के Instant Personal Loan लोन में कितना समय लगता हैं ? मनीटैप के पर्सनल लोन की Eligibility क्या हैं ? Moneytap App Review, Moneytap App Customer Care & Contact Number .

इन सभी की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी

MoneyTap Instant Personal Loan App

MoneyTap Instant Personal Loan App क्या हैं ?

मनीटैप मोबाइल ऐप से आप रु. 5 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन बिना किसी गारंटर या कोलेट्रल सिक्यूरिटी का लोन मिल जाता हैं, MoneyTap पर्सनल लोन के बारे में और अधिक जानकारी निम्न प्रकार से हैं-

Features of MoneyTap Loan App / मनीटैप लोन ऐप की विशेषताएं

MoneyTap App के बहुत से Features है, जिन्हें लोन लेने से पहले जानना जरूरी हैं

  • MoneyTap Loan App सिर्फ कुछ क्लिक करके आप रु.5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं |
  • मनीटैप मोबाइल ऐप डाउनलोड करके सिर्फ 4 मिनट में Instant Personal Loan का Approval ले सकते हैं |
  • आप अपने स्वीकृत की गयी लोन राशि को रु.3000 के कितने भी पार्ट्स या सभी राशि को एक साथ ले सकते हैं |
  • MoneyTap Personal Loan App में ब्याज दर 1.8 % Per Month (प्रति माह) हैं |
  • मनीटैप ऐप में सिर्फ यूज़ कि गयी राशि का ब्याज देना होता हैं,  स्वीकृत की गयी सभी राशि का नहीं |
  • लोन चुकाने के लिए बहुत से Flexible option  MoneyTap Personal App में दिए गए हैं |
  • लोन अमाउंट, लोन रीपेमेंट, EMI जमा करना, फण्ड ट्रांसफर सभी  मनीटैप पर्सनल लोन ऐप  के माध्यम से कर सकते हैं

MONEYTAP PERSONAL LOAN ELIGIBILITY / मनीटैप  पर्सनल लोन की पात्रता

  • MoneyTap Loan App के लिए आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य हैं |
  • आपकी उम्र (Age) 18 years से 55 years के बीच होना चाहिए.
  • मनीटैप लोन के लिये आपकी monthly take home या in hand salary कम से कम (minimum) रु. 30000/- होना चाहिये.
  • Professionals जैसे Doctor, Lawyer, Businessmen हैं और आपकी  monthly इनकम  रु. 30000/- होना चाहिये.

MoneyTap Loan App Documents / मनीटैप लोन के लिए दस्तावेज

  • पैन कार्ड.
  • Address Proof जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स व् पासपोर्ट आदि.
  • ID Proof  जैसे आधार कार्ड, वोटर आई डी, ड्राइविंग लाइसेन्स व् पासपोर्ट आदि.
  • आपकी selfie Moneytap मोबाइल ऐप पर.

Moneytap App से कितना पर्सनल लोन ले सकते हैं ?

  • moneytap ऐप से रु.3000/- से ले कर रु. 5,00,000/- तक का पर्सनल लोन मिल जाता हैं|
  • मनीटैप लोन ऐप पर 2 months से 36 month का लोन दिया जाता हैं |
  • moneytap इंस्टेंट पर्सनल लोन पर 1.08% monthly ब्याज लगता हैं , ये 13 % से 18% तक हो सकता हैं |
  • पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस  रु.199/- + 18% GST से ले कर 2% of लोन अमाउंट +  18% GST तक लगता हैं |

जाने- Education Loan कैसे मिलता हैं ? एजुकेशन लोन की सभी जानकारी 

Moneytap App पर instant Personal Loan के लिए अप्लाई करने का तरीका

1.)आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से  Money App को डाउनलोड करना होगा

2.) इसके ठीक बाद आपको अपने मौजूदा मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होता है, वही मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से भी जुड़ा होना चाहिये ।

3.) इसके बाद आपको मनीटैप ऐप में खुद से जुड़ी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके लोन अप्रूवल चेक करना होता है।

4.)  Moneytap app    में अगर आपका पर्सनल लोन अप्प्रूव हो जाता हैं तो आपको अपनी लोन की राशि व् EMI को सेलेक्ट करना होता है ।

5.)  मनीटैप मोबाईल लोन ऐप में फिर आपको अपने दस्तावेज भरने है आधार कार्ड और पैन कार्ड |

6.) मनीटैप ऐप में आगे की प्रक्रिया में आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होती है ।

7.)  Moneytap Personal Loan App में इसके बाद लोन की राशि प्रोसेसिंग फीस काटने के बाद आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी ।

8.) इस तरह से आपके  Moneytap App पर instant Personal Loan लेने की प्रक्रिया पूरी हुई।

मनीटैप ऐप पर instant Personal Loan लेने की प्रक्रिया उसको समझने के लिए एक छोटा सा डाटा नीचे दिया गया है इसको देखकर आप समझ सकते है ।

उदाहरण

लोन अमाउंट Rs.1,00,000/-

समय सीमा =12 महीने, ब्याज दर= 13% , Line Setup Fee = Rs.499+GST = Rs.588/- ( लोन लेने से पहले जमा करना होगा)

इसकी प्रोसेसिंग फीस (@ 2% ) = Rs.2000+GST = Rs.2,360/-
आपके द्वारा कुल ब्याज देय Rs.7,181/-, EMI = Rs. 8,932/-

आपके बैंक में पैसा डायरेक्ट खाते में आएगा Rs. 97,640/-
एक साल बाद कुल देय राशि = Rs.1,10,129/-

जाने – गोल्ड लोन के फायदे व् सभी जानकारी

Moneytap App का कस्टमर केयर

Moneytap Mobile App Customer Care Email ID – hello@moneytap.com हैं,  आप इस के माध्यम से मनीटैप ऐप के कस्टमर केयर  से संपर्क कर सकते हैं |

मनीटैप लोन ऐप का पता

Moneytap App का पता

ALPHA BUILDING, SIGMA SOFT TECH PARK, NO.7, WHITEFIELD ROAD,  VARTHUR HOBLI, BANGALORE,KARNATAKA. INDIA – 560066. ,

मनीटेप ऐप पर्सनल लोन किस किस शहर में मिलता हैं  ?

Moneytap App से पर्सनल लोन देश के सभी बड़े शहरों सहित 50 से अधिक शहरों में मिल जाता हैं |

देखें- Best Instant Personal Loan App-2022

 

Frequently Asked Questions-अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

Q- मनीटैप ऐप पर पर्सनल लोन कितने तक का मिलता हैं ?

  • Moneytap Mobile App पर आपको Instant Personal Loan रु.3,000 से रु.5,00,000 लाख रुपए तक मिल सकता हैं |

Q- Moneytap Loan App कितना Personal Loan मिलेगा ?

  • मनीटैप ऐप पर आपके मंथली इन हैण्ड इनकम रु.30000/-, बैंक के खाते के लेन-दें की डिटेल्स, आधार कार्ड और पेन कार्ड की जानकारी से CIBIL, EQUIFAX, CRIF आदि रिपोर्ट के आधार पर Personal Loan मिलता हैं |

Q- Moneytap App पर पर्सनल लोन कितने ब्याज पर मिलता हैं ?

A –  मनीटैप ऐप पर पर्सनल लोन के लिये कस्टमर को 13% से 18% तक का सालाना इंटरेस्ट भरना पड़ता है ।

Q- Moneytap App पर Personal Loan कितने समय के लिये मिलता हैं ?

  • Moneytap Mobile Loan App पर कस्टमर को लोन यहां 2 से 36 महीनो के लिए लोन दिया जाता है ।

Q- Moneytap मोबाइल App से Personal Loan लेने में कितना समय लगता हैं ?

  • मनीटैप ऐप से Personal Loan अप्रूवल लेने में  कंपनी के अनुसार 4 मिनट का समय लगता हैं |

Q- Moneytap Loan App को कैसे download कर सकते हैं ?

  • मनीटैप ऐप को आप अपने गूगल प्ले स्टोर में जाकर “MONEYTAP” APP सर्च करके download कर सकते हैं |

Q- Moneytap ऐप में Instant Personal Loan की EMI कैसे कटेगी ?

  • Moneytap mobile App से Personal Loan की EMI आपके द्वारा लिंक किये गए बैंक खाते से कटेगी |

Q- Moneytap Loan ऐप में लोन प्रीपेमेंट का कितना चार्ज हैं ?

  • Moneytap App में पर्सनल लोन प्रीपेमेंट का कोई चार्ज नहीं हैं |

Q- Moneytap Loan ऐप में Late Fee या Late EMI Deposit का कितना चार्ज हैं ?

  • Moneytap App में Late Fee या Late EMI Deposit होने पर 15% Per Month एक्स्ट्रा चार्ज लोन बकाया राशि पर लगेगा जो minimum Rs.350/- और maximum Rs.1000/- हो सकता हैं |

Q- Moneytap Loan App का लोन जमा नहीं करने पर क्या होगा ?

  • मनीटैप ऐप में पर्सनल लोन जमा नहीं करने पर सबसे पहले आपकी क्रेडिट रेटिंग्स जैसे CIBIL, CRIF, EQUIFAX आदि कम हो जाएगी, जिससे आपको आगे लोन नहीं मिलेगा.
  • 15% हर माह के हिसाब से लोन की बकाया राशि पर एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा, जो रु.350 से रु.1000 तक हो सकता हैं |
  • पार्टनर बैंक द्वरा रिकवरी की प्रक्रिया की जाएगी |

Q- MONEYTAP MOBILE APP CUSTOMER CARE EMAIL ID ?

  • MONEYTAP MOBILE LOAN APP CUSTOMER CARE EMAIL ID – hello@moneytap.com.

Q- क्या Moneytap App से Personal Loan लेना सेफ हैं ?

  • हाँ, MONEYTAP  MOBILE LOAN APP   से Personal Loan लेना सेफ (सुरक्षित) हैं,  MONEYTAP  APP को MWYN Tech Private Limited कंपनी ने बनाया हैं, ये एक रजिस्टर्ड कंपनी हैं , इसका Registration No. 083534 & Registration Date – 20/10/2015 हैं |

Q-  मनीटैप की पार्टनर बैंक कौन सी हैं  ?

  • RBL बैंक मनीटैप ऐप की पार्टनर बैंक हैं |

Q- Founder of Moneytap App ?

  • Founders of MONEYTAP LOAN APP  are  Mr. Bala Parthasarathy, Mr. Kunal Verma & Mr. Anuj Kacher.

Q- MONEYTAP APP REVIEW On Google Play Store?

  • अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर MONEYTAP  LOAN APP को लगभग 1 Cr + ( एक करोड़ से अधिक )लोगों ने डाउनलोड किया हैं, 2L (दो लाख) से अधिक लोगों ने रिव्यु किये हैं ,इस ऐप के यूजर्स द्वारा  MONEYTAP  APP REVIEW  रेटिंग 4.2/5 हैं, जो की बहुत अच्छा माना जाता हैं |

MONEYTAP MOBILE APP DOWNLOAD- CLICK HERE (यहाँ क्लिक करें)

Summary

AppMoneytap App
CompanyMoneytap Company
Loan Amountरु.3,000/- to रु.5,00,000/-
Tenure2 to 36 Months
Interest Fates13% to 18%
Processing Fee 2% of Loan Amount
Customer Care Number hello@moneytap.com
Google Playstore Ratings 4.2
Google Playstore Review2 Lacs+
Google Playstore Download1 Crore+
Moneytap App Instant Personal Loan

निष्कर्ष

आज आपको इस ब्लॉग के जरिए  मनीटैप   ऐप के जरिए लोन लेने के विषय में बहुत ही सहज तरीके से बताया गया है ।जानकारी के अभाव में लोगो को इधर उधर के चक्कर लगाने पड़ते है जोकि आपके लिए कभी कभी रिस्की होता है आप फ्राड के शिकार भी हो सकते है इन सब से बचने के लिए आपको यहां पर आवश्यक जानकारी दी गई है ।

आपको MONEYTAP APP पर पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा |

धन्यवाद्

इन्हें भी पढ़े-

 

Check Also

Bank of Baroda Personal Loan | Bank of Baroda Personal Loan Details | Bank of Baroda personal loan eligibility| Bank of Baroda Personal Loan Application Form | Bank of Baroda Personal Loan Interest Rates

Bank of Baroda Personal Loan,Rate of Interest, Eligibility Criteria, Apply Online -2023

Bank of Baroda Personal Loan | Bank of Baroda Personal Loan Details | Bank of …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *