Fair Money Loan Kaise Le,Fair Money Personal Loan Apply Online-2023

Plz Rate this Article

Fair Money Instant Personal Loan | Fair Money Loan Apply Online | Fair money se loan kaise le

दोस्तो पैसे के बिना हमारा जीवन अधूरा है हमारे सारे सपने चाहते पैसे से ही पूरी होती है ।प्रोफेशनल कोर्स के लिए पैसा चाहिए वही शादी या इलाज के लिए भी पैसा चाहिए होता है घर चलाने के लिए पैसा और समाज में रुतबा बनाने के लिए भी ही जरूरी होता है। हमारे जीवन के हर पड़ाव में पैसे की जरूरत पड़ती रहती है। कभी उन जरूरतों को पूरा करने के लिए हमे किसी न किसी की जरूरत पड़ती रहती है इसके लिए हम कभी रिश्तेदार तो कभी दोस्तो से मदद लेते है।लेकिन कभी ऐसा होता है कि उनके पास पैसे नहीं होते । इस स्थिति में आपके पास कुछ ऐसे विकल्प भी मौजूद होते है।जिससे आप पैसे बेहद आसानी से अपनी आवश्यकता पर मिल जाता है।इसे हम लोन के रूप में ले सकते हैं। आपको जानकर और भी खुशी होगी की इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत न होगी ।
आप एक ऐप की सहायता से बेहद आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है ।इस आप का नाम है Fair Money Loan App अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि कैसे आप Fair Money Loan App के जरिए लोन ले सकते है। इसके लिए आपको कौन कौन डॉक्यूमेंट को लगाना होगा, Fair Money Loan App से आप कितने दिनों का लोन आपको प्रदान किया जाएगा, इस लोन को लेने पर आपको ब्याज कितना देना होगा, इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको बेहद सटीक तरीके से यहां प्रदान की जाएगी ।
Fair Money Loan App Instant Personal Loan दिलाने वाली ऐप है, इस आप की खासियत का जिक्र करे तो आप इसके जरिए 750 रुपए जैसे छोटे अमाउंट से लेकर बड़े अमाउंट का लोन अपनी जरूरत के मुताबिक ले सकते हैं। आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने में यह काफी सहायक है। Fair Money App को अब तक प्ले स्टोर से 50 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है , इस ऐप की शुरुआत की बात करे तो यह 11 जनवरी 2018 में शुरू हुआ था।

Fair Money ऐप से कितना लोन ले सकते है ?

Fair Money Loan App के जरिए आप अपनी छोटी मोटी जरूरत के मुताबिक पैसे लोन के रूप में ले सकते है।यहां तक की आप 750 रुपए से लेकर 50000 रुपए तक का लोन ले सकते है।

यह भी देखे- 15 मिनट में 5 लाख तक का लोन मोबाईल से

Fair Money App के जरिए आपको कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

आपके द्वारा लिए गए लोन को वापिस करने के लिए आपको 61 दिनो से लेकर 180 दिनो तक का समय दिया जाता है ।

Fair Money से लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है?

इस ऐप से लोन लेने पर आपको मासिक 1% से 3 % तथा वार्षिक 12% से 36% तक ब्याज लगेगा ।

Fair Money Interest Rate Calculator

उदहारण –
मान लीजिए आपने 61 दिनो के लिए 5000 रूपये का लोन लिया है तो ऐसे में आपको 24% वार्षिक इंटरेस्ट रेट पर आपको 5200 रुपए वापिस भरने होगे ।

5000 रूपये पर ब्याज = रु. 200/- (61 दिनों के लिए)
Fair Money Loan APP Processing fee = ₹5,000 x 5% = ₹250 (on which GST apply of ₹45)

बैंक खाते में कुल पैसा आएगा = ₹4,705 (₹5,000 – ₹295)
कुल जमा करने वाली राशि = ₹5,200 (₹5,000 + ₹200) .

Fair Money App की processing fees कितनी हैं ?

इस ऐप की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 3% से 10% तक हैं |

यह भी देखे- Phonepe se Loan कैसे मिलता हैं ?

Fair Money App के जरिए लोन कौन ले सकता है?

  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए ।

Fair Money से लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है?

इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए |

यह भी देखे – Moneytap Instant Personal Loan, All Details

Fair Money लोन की खासियत

  • इस ऐप के जरिए आप कही से कभी भी लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • Fair Money Instant Personal Loan App से लोन लेने पर आपसे क्रेडिट हिस्ट्री की डिमांड नही की जाती।
  • लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया में सिर्फ 5 मिनट का समय लगता है।
  • आपका लोन अप्रूव होते ही पैसा डायरेक्ट आपके अकाउंट में आता है।
  • Fair Money Loan को वापिस भरने के लिए आपको विभिन्न ऑप्शन दिए जाते है।
  • अंतिम लाभ जोकि आपको इस ऐप में दिया जाता है कि इसमें आपको अलग से किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं लगाई जाती है।

Fair Money से लोन लेने की प्रक्रिया

  • आपको इस ऐप के जरिए इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले Fair Money Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा ।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर इसमें रजिस्टर करना होगा |
  • इसके आगे की प्रक्रिया में आपको अपनी बेसिक जानकारी इसमें दर्ज करनी होगी ।
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट इसमें अपलोड करना होगा ।
  • इसके बाद आपसे Fair Money App में कुछ प्रश्न पूछे जाते है जिनका उत्तर आपको सही सही देना होता है।
  • अंत में आपका लोन अप्रूव हो जाते ही पैसे 24 घंटे में डायरेक्ट आपके अकाउंट में आ जाते है।

यह भी जाने- Gold Loan कैसे लेते हैं ? क्या ब्याज दर  व् कितना मिलता हैं ?

Fair Money Personal Loan को Repay कैसे करना हैं ?

Personal Loan Repay करने के लिए आपको ऐप में “Repay” बटन पर क्लिक करके UPI, नेट बैंकिंग और क्रेडिट/डेबिट कार्ड से लोन repay कर सकते हैं |

क्या Fair Money Personal Loan को Repay करने के लिए “Auto Debit” की सुविधा हैं ?

हाँ, आप ऐप में “Set Auto Debit” बटन पर क्लिक करके UPI, नेट बैंकिंग और क्रेडिट/डेबिट कार्ड को जोड़ सकते हैं, जिससे आपके personal लोन की किस्त ऑटो डेबिट हो जाएगी |

Fair Money App कस्टमर केयर नंबर व् ईमेल आईडी –

फेयर मनी ऐप का कोई कस्टमर केयर नंबर नहीं हैं,
इसका आधिकारिक EMAIL ID – help@fairmoney.in

Fair Money App में late fees कितनी लगती हैं ?

फेयर मनी ऐप में लोन कि क़िस्त समय से जमा नहीं करते हैं तो लेट फीस 0.2% से 0.8% तक लोन राशि का प्रतिदिन के हिसाब से लगता हैं, जो अधिकतम लोन राशि का 18% तक भी हो सकता हैं |

देखे- Top 10 Best Instant Personal Loan App – July-2021

Fair Money लोन का पैसा जमा नहीं करने पर क्या होगा ?

• आपको अधिकतम 18% तक लोन राशि का लेट फीस भरना पड़ता हैं |
• आपकी क्रेडिट रेटिंग Transunion CIBIL, Equifax, Experian, CRIF Highmark नेगेटिव कर डी जाती हैं |
• हमेशा के लिए आपका Fair Money App का अकाउंट ससपेंड कर दिया जाता हैं |

क्या fair money app से लोन लेना भरोसेमंद हैं ?

हाँ, fair money app से लोन लेना भरोसेमंद हैं, ये ऐप Apollo Finvest India Limited जो एक registered NBFC with RBI हैं के साथ मिल कर लोन की सुविधा प्रदान करते हैं |

Fair Money App Review

गूगल प्ले स्टोर पर Fair Money Loan को 50 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, लगभग 1,90,000 से अधिक लोगों के रिव्यु किया हैं और ऐप की रेटिंग 5 स्टार में से 4.4 हैं |

FAIR MONEY LOAN APP DOWNLOAN LINKCLICK HERE

दोस्तों इस पोस्ट में Fair Money Instant Personal Loan,Fair Money Loan Apply Online, Fair money se loan kaise le के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया हैं | कमेंट कर के जरूर बताएं |

धन्यवाद्

 

Check Also

Bank of Baroda Personal Loan | Bank of Baroda Personal Loan Details | Bank of Baroda personal loan eligibility| Bank of Baroda Personal Loan Application Form | Bank of Baroda Personal Loan Interest Rates

Bank of Baroda Personal Loan,Rate of Interest, Eligibility Criteria, Apply Online -2023

Bank of Baroda Personal Loan | Bank of Baroda Personal Loan Details | Bank of …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *