CIBIL

CIBIL

CIBIL स्कोर क्या होता हैं ?

CIBIL स्कोर क्या होता हैं ?

आज के समय में सभी प्रकार के लोन लेने के लिये CIBIL स्कोर चेक किया जाता हैं |

Cibil एक consumer क्रेडिट रेटिंग एजेंसी हैं जो Transunion cibil के नाम से जानी जाती हैं यह RBI के द्वारा मॉनिटर होती हैं |

CIBIL क्या हैं ?

cibil स्कोर क्या होता हैं ?

Transunion cibil द्वारा सभी नागरिक के लोन व् क्रेडिट रिकॉर्ड को मेन्टेन किया जाता हैं और उसे स्कोर के रूप में बैंक व् अन्य संस्थानों को दिया जाता हैं |

अच्छा cibil score  कितना होना चाहिये ?

700+ से अधिक का Cibil Score अच्छा माना जाता हैं |

Cibil rating स्कोर को कैसे  बढाएं ?

ये 5 तरीकों से आप अपना  cibil स्कोर 700+ से अधिक  कर सकते हैं |

1-  सभी प्रकार के लोन की  किश्त समय  पर चुकाएं |

2-  क्रेडिट कार्ड का  कोई भी due  बकाया ना रखें |

3-   क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट कभी ख़तम ना करें  और क्रेडिट कार्ड से कॅश ना निकालें |

4-  एक ही प्रकार के कई लोन ना ले और ना ही कई जगह आवेदन करें |

5-  बार बार अपना cibil स्कोर चेक ना करें |

बैंक लोन व् अन्य वित्तीय जानकारी के लिए देखें -

निवेश करें भारत के सबसे सेफ क्रिप्टो एक्सचेंज में -

निवेश करें भारत के सबसे सेफ क्रिप्टो एक्सचेंज में -

Arrow